कंप्यूटर की संरचना (Part-I)Total Questions: 501. इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं? [UPPCS APS 2023 (07.01.2024)](i) इनपुट डिवाइस(ii) आउटपुट डिवाइस(iii) डिवाइस ड्राइवर(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(a) (i), (ii), (iv)(b) (ii), (iii), (iv)(c) (i), (ii), (iii)(d) (i), (iii), (iv)Correct Answer: (a) (i), (ii), (iv)Solution:कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस व सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) आदि हैं। जबकि डिवाइस ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर घटक है। डिवाइस ड्राइवर का उद्देश्य किसी विशेष डिवाइस के उचित कामकाज को सुनिश्चित करना है। यह डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है। यह सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक प्रमुख प्रकार है।2. इनमें से कौन-सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013](a) माउस(b) प्रिंटर(c) मॉनीटर(d) एक्सेलCorrect Answer: (d) एक्सेलSolution:एमएस एक्सेल एक स्प्रेडशीट अनुप्रयोग (Spreadsheet Appli-cation) है। यह अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है। माउस, प्रिंटर तथा मॉनीटर कंप्यूटर हार्डवेयर हैं।3. निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है? [LIC AAO EXAM-2016 (Online)](a) इनपुट डिवाइस(b) स्टोरेज डिवाइस(c) सिस्टम यूनिट(d) इंटरनेट(e) डिस्प्ले डिवाइसCorrect Answer: (d) इंटरनेटSolution:इनपुट डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस, सिस्टम यूनिट अथवा डिस्प्ले डिवाइस कंप्यूटर तंत्र के घटक हैं, जबकि इंटरनेट का प्रयोग सूचनाओं (Information) को ज्ञात करने में होता है।4. जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है। उनके नाम बताइए- [S.B.I. (C.G.) 13.07.08 (Μ.Τ.)](a) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क(b) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क(c) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम(d) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लिकेशन्स और नेटवर्क(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेमSolution:विकल्प (c) में विहित कंप्यूटर शब्दावलियां कंप्यूटर हार्डवेयर को दर्शा रही हैं, जबकि अन्य विकल्पों में कुछ शब्द सॉफ्टवेयर या अन्य से संबंधित हैं।5. कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Pre) 1999](a) चुंबकीय टेप(b) डिस्क(c) (a) और (b) दोनों(d) उपरोक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) (a) और (b) दोनोंSolution:चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) एवं चुंबकीय डिस्क (Magnetic Disc) दोनों ही आंकड़ों (Data) का बहुत अधिक मात्रा में भंडारण (Store) करने में समर्थ हैं। हालांकि चुंबकीय डिस्क में चुंबकीय टेप की तुलना में अधिक डेटा संचित (Store) किया जा सकता है। हार्ड डिस्क के आविष्कार (Invention) से पूर्व चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) का प्रयोग व्यापक रूप से किया जाता था।6. नाम और पते जैसी मदों को.... माना जाता है। [S.B.I.Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)](a) इनफॉर्मेशन(b) इनपुट(c) रिकॉर्ड(d) डेटा(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) इनफॉर्मेशनSolution:कंप्यूटर प्रक्रम (Process) में नाम और पते जैसी मदों को इनफॉर्मेशन माना जाता है।7. पेरिफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013](a) प्रिंटर(b) CPU(c) स्प्रेडशीट(d) माइक्रो कंप्यूटरCorrect Answer: (a) प्रिंटरSolution:पेरिफेरल उपकरण (Equipment) वास्तव में इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को ही कहा जाता है। साथ ही ऐसे डिवाइसेस जो इनपुट आउटपुट दोनों का ही कार्य करते हैं, वो भी पेरिफेरल डिवाइस हैं। प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है। सप्रेडशीट (Spreadsheet) एक प्रोग्राम है, जबकि CPU न ही इनपुट और न ही आउटपुट डिवाइस है। यह एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। ALU CPU का ही एक प्रधान घटक (Component) है।8. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है? [S.S.C. F.C.I. परीक्षा, 2012](a) प्रोसेसर चिप(b) प्रिंटर(c) माउस(d) जावाCorrect Answer: (d) जावाSolution:जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गॉसलिंग (James Gosling) ने विकसित किया था। जबकि प्रोसेसर चिप, प्रिंटर व माउस हार्डवेयर हैं।9. निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है? [R.R.B. मालदा (T.A./C.A.) परीक्षा, 2007 R.R.B. कोलकाता (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008](a) की-बोर्ड(b) माउस(c) विडोज-XP(d) ROMCorrect Answer: (c) विडोज-XPSolution:की-बोर्ड, माउस और ROM (Read Only Memory) कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण हैं। जबकि विंडोज XP एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।10. कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक- [R.R.B. जम्मू (A.S.M.) परीक्षा, 2005 R.R.B. चेन्नई (A.S.M./T.A./C.A./G.G.) परीक्षा, 2007](a) कंट्रोल यूनिट(b) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट(c) इनमें से कोई नहीं(d) मेन मेमोरीCorrect Answer: (b) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिटSolution:कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत मुख्य मेमोरी (Main Memory) तथा कंट्रोल यूनिट दोनों होते हैं। अतः विकल्प (b) इस प्रश्न का सही उत्तर होगा।Submit Quiz12345Next »