Correct Answer: (a) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
Solution:एकल चिप पर कंप्यूटर को माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller) कहा जाता है, जबकि एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को माइक्रोपोसेसर (miroprocessor) कहा जाता है। जहां माइक्रोप्रोसेसर में एकल चिप पर CPU होता है, वहीं माइक्रोकंट्रोलर में एकल चिप पर CPU कुछ Fixed amaunt में RAM ROM एवं अन्य Peripheral embedded होते हैं। माइक्रोकंट्रोलर को इम्बेडेड सिस्टम का हार्ट (Heart) कहा जाता है। µ के उदाहरण 8085, 8086 व µC के उदाहरण 8051 होते हैं।