कंप्यूटर की संरचना (Part-I)

Total Questions: 50

11. कंप्यूटर के हिस्सों को क्या कहते हैं? [RSSB 2023]

Correct Answer: (a) हार्डवेयर
Solution:कंप्यूटर के मुख्यतः दो भाग होते हैं। जिन्हें हमें स्पर्श (Touch) कर सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं तथा जिन्हें हम स्पर्श नहीं कर सकते, उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं। अतएव विकल्प (a) सही है।

12. निम्न में से कौन हार्डवेयर नहीं है? [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) एसेम्बलर
Solution:एसेम्बलर एक हार्डवेयर नहीं है बल्कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो एसेम्बली भाषा (Assembly Language) में लिखे कंप्यूटर प्रोग्रामों को मशीन भाषा में परिवर्तित (Convert) कर देता है जबकि चुंबकीय टेप, प्रिंटर व सी.आर.टी. हार्डवेयर उपकरण के उदाहरण हैं।

13. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:माउस, प्रिंटर, मॉनीटर और स्कैनर हार्डवेयर के उदाहरण हैं, जबकि प्रचालन तंत्र (Operating System) (यथा विंडोज एक्सपी, लाइनक्स आदि) कंप्यूटर के संचालन (Operation) हेतु प्रयुक्त सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है।

14. निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) कम्पाइलर
Solution:संकलक (Compiler) एक या अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों का समूह होता है, जो किसी उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा (High level com-puter language) में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी कंप्यूटर भाषा में बदल देता है। जिस कंप्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम (Main pro-gram) होता है, उसे स्रोत (Source) कहते हैं तथा इस प्रोग्राम भाषा को स्रोत कोड (Source code) कहते हैं।

15. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) प्रचालन तंत्र
Solution:प्रचालन तंत्र (Operating System) यंत्र नहीं है अपितु सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जबकि प्रिंटर, माउस और की-बोर्ड कंप्यूटर हार्डवेयर (यंत्र) हैं।

16. एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
Solution:एकल चिप (Single Chip) पर सीपीयू की माइक्रोप्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। तृतीय पीढ़ी में वैज्ञानिकों द्वारा कंप्यूटर के अधिक से-अधिक घटकों को एकल चिप में समाहित किया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि कंप्यूटर अधिक तेज एवं आकार में छोटे हो गए थे।

17. एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है- [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
Solution:एकल चिप पर कंप्यूटर को माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller) कहा जाता है, जबकि एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को माइक्रोपोसेसर (miroprocessor) कहा जाता है। जहां माइक्रोप्रोसेसर में एकल चिप पर CPU होता है, वहीं माइक्रोकंट्रोलर में एकल चिप पर CPU कुछ Fixed amaunt में RAM ROM एवं अन्य Peripheral embedded होते हैं। माइक्रोकंट्रोलर को इम्बेडेड सिस्टम का हार्ट (Heart) कहा जाता है। µ के उदाहरण 8085, 8086 व µC के उदाहरण 8051 होते हैं।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) Silicon
Solution:प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है। चिप उद्योग में सिलिकॉन पसंदीदा सामग्री है। आमतौर पर विद्युत धाराओं को संचालित करने के लिए उपयोग की जाने वाली धातुओं के विपरीत, सिलिकॉन एक अर्धचालक' है। इसके प्रवाहकीय गुणों को फॉस्फोरस या बोरॉन जैसी अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर बढ़ाया जा सकता है। सिलिकॉन वेफर्स एक प्रकार की रेत का उपयोग करके बनाए जाते हैं जिसे सिलिका रेत कहा जाता है। डिजिटल प्रोडक्ट्स में इसके बढ़ते उपयोग के चलते इसे डिजिटल सीना भी कहा जाने लगा है।

19. _______केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है। [SSC CGL Tier-I1 03/03/2023]

Correct Answer: (d) सिंगल कोर
Solution:दिए गए विकल्पों में से सिंगल कोर (Single Core) केंद्रीय प्रकगन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है, जबकि क्वाड कोर सबसे नवीनतम है।

दिए गए विकल्पों में से सिंगल कोर (Single Core) केंद्रीय प्रकगन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है, जबकि क्वाड कोर सबसे नवीनतम है।

20. उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है- [UPSSSC JE Exam-2016]

Correct Answer: (d) इनमें से सभी
Solution:

पेन्टियम, पेन्टियम प्रो, पेन्टियम II व III और पेन्टियम II उच्च क्षमता (High Capacity) वाले माइक्रोप्रोसेसर हैं।