कंप्यूटर की संरचना (Part-I)

Total Questions: 50

21. ________एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है। [IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (a) माइक्रोप्रोसेसर
Solution:माइक्रोप्रोसेसर एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी स्मृति (Memory) में संचित निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है। माइक्रोप्रोसेसर, CPU का एक छोटा रूप होता है।

22. प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है- [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (d) सिस्टम ऑन ए चिप
Solution:प्रौद्योगिकी के उन्नति होने के कारण लगातार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के आकार छोटे हो जा रहे एवं विशेषताओं में वृद्धि होती जा रही है। वर्तमान तकनीक का उपयोग कर प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक ही PCB (Printed Circuit Board) पर डिजाइन / एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्टफोन में सभी घटक समा सकें। इसे सिस्टम ऑन ए चिप (System on a chip) के नाम से जाना जाता है।

23. कौन-सा पार्ट कंप्यूटर का 'दिमाग' है? [Punjab National Bank 11.01.09, S.B.I. 4.07.12, S.B.I. Associate 16.01.11, S.S.C. मल्टी टॉरिंकग 2013, रेलवे एनटीपीसी 18 जनवरी, 2017, रेलवे एनटीपीसी 16 अप्रैल, 2016, R.R.B. कोलकाता (A.A.) 2009, R.R.B. रांची (Asst. Driv.) 2003, UPSSSC JE 2016, U.P.P.C.S. (P.) 2012, Uttarakhand P.C.S.(M.) 2002. Uttarakhand Lower Sub. (P.) 2010, Uttarakhand P.C.S. (P.) 2006, U.P. P.C.S. (P.) 2002-03, U.P. Lower Sub. (M.) 2013, IBPS BANK CLERK 2016]

Correct Answer: (a) CPU
Solution:सीपीयू (CPU) अर्थात सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। यह कंप्यूटर पर चलने वाले हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर से प्राप्त सभी निर्देशों (Commands) का निष्पादन (Execution) करता है।

24. इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)]

Correct Answer: (a) सी.पी.यू.
Solution:सीपीयू (Central Processing Unit-CPU) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।

25. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______होता है। [BPSC TRE-2.0 08/Dec/2023]

Correct Answer: (c) CPU
Solution:सीपीयू (Central Processing Unit-CPU) एक कंप्यूटर का मस्तिष्क (brain) या माइक्रोप्रोसेसर है, जिसमें सभी आवश्यक सर्किटरी और इनपुट को संसाधित करने, डेटा स्टोर करने, गणना करने और आउटपुट (परिणाम) देने हेतु लाखों छोटे ट्रांजिस्टर्स व अन्य उपकरण लगे होते हैं।

26. CPU द्वारा नियोजित सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक है- [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:CPU द्वारा नियोजित (employed) सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक (addressing technique) direct, indirect, register, indexed आदि है।

27. इन्स्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इन्स्ट्रक्शन व्यक्त होता है,______ में। [UKPSC Data Entry Operator, 2023]

Correct Answer: (a) माइक्रो कोड
Solution:इन्स्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इन्स्ट्रक्शन माइक्रो कोड में व्यक्त होता है। एक निर्देश सेट मशीनी भाषा में एक सीपीयू के लिए कमांड का समूह होता है। यह शब्द सीपीयू के लिए सभी संभावित निर्देशों या कुछ स्थितियों में इसके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए निर्देशों के सबसेट को संदर्भित कर सकता है।

28. प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम किसका उपयोग करते हैं? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (a) PCI bus
Solution:

प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता PCI (Peripheral Component Interconnect) bus का उपयोग करते है। पीसीआई बस सीपीयू और विस्तार कार्ड जैसे मॉडेम कार्ड, नेटवर्क कार्ड और साउंड कार्ड को जोड़ती है। यह विस्तार कार्ड (Expansion Board) आमतौर पर मदरबोर्ड पर विस्तार स्लॉट में प्लग किए जाते हैं।

29. लॉजिक चिप का दूसरा नाम है- [S.B.I. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (c) माइक्रोप्रोसेसर
Solution:लॉजिक चिप एक प्रकार की माइक्रोचिप होती है, जो कंप्यूटर मोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होती है। इसे माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) कहा जाता है। यह एकल इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) पर CPL के फंक्शन्स को समाविष्ट करता है।

30. CPU क्या है? [R.B.J. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (c) Processing Device
Solution:CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। इसे माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है एवं इनपुट डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट डेटा प्रदान करता है। इसलिए इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं।