कंप्यूटर की संरचना (Part-I)

Total Questions: 50

31. निम्न में से कौन CPU का (के) भाग नहीं है (हैं)? [S.B.I. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (a) प्राइमरी स्टोरेज
Solution:प्राइमरी स्टोरेज CPU का भाग नहीं है जबकि रजिस्टर, कंट्रोल यूनिट तथा ALU, CPU के ही भाग है। प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस में RAM और ROM शामिल होते हैं, जबकि CD, Pen Drive इत्यादि Secondary स्टोरेज डिवाइस होते हैं।

32. कंप्यूटर........ के बिना काम नहीं कर सकते। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 28 अप्रैल, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) सीपीयू
Solution:सीपीयू को केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) भी कहा जाता है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह संगणक (Computer) का वह भाग है, जहां पर संगणक प्राप्त सूचनाओं (Information) का विश्लेषण करता है। इस कारण ही इसे संगणक का दिमाग या मस्तिष्क भी कहा जाता है। अतः इसके बिना कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता।

33. सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं? [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)
Solution:CUP मुख्यतः तीन घटकों से मिलकर बना होता है।

(1) कंट्रोल यूनिट (CU)

(ii) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

(iii) मेमोरी यूनिट (MU)

34. सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के ______ पर स्थित होते हैं [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) मदरबोर्ड
Solution:CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) एक प्रोसेसिंग डिवाइस है। इसे माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है एवं इनपुट डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट डेटा प्रदान करता है। इसलिए इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं।

35. निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत है? [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

Correct Answer: (d) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Solution:दिए गए कथनों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में कथन (d) गलत है, जबकि अन्य कथन सही है।

36. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है? [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Μ.Τ.) I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
Solution:कंप्यूटर के CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) का प्रमुख कार्य कंप्यूटर में इनपुट कराए गए आंकड़ों पर प्रक्रिया करना होता है। यह गणनाएं (Calculation) करने के साथ-साथ इनपुट को आउटपुट में बदलने का कार्य भी करता है।

37. CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (b) MHz
Solution:CPU एक माइक्रोप्रोसेसर है एवं प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर में सिस्टम क्लॉक होती है। जिस गति से प्रोसेसर, निर्देशों को कार्यान्वित करता है, उसे 'क्लॉक स्पीड' कहा जाता है। यह कार्य के गति को प्रायः MHz में मापता है। इसलिए CPU की कार्य निष्पादन क्षमता (Execution Capacity) का मापन प्रायः MHz या GHz में किया जाता है।

38. 100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी- [R.R.B. Online J.E. Exam Allahabad-2014 (II-Shift)]

Correct Answer: (b) 10 ns
Solution:∧हम जानते हैं कि f=100 MHz माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि

T = 1/f

= 0.01 * 10∧6s

= 0.01 * 10∧6 * 10∧9ns (1 ns = 10∧9 s)

= 10ns (नैनो सेकंड)

39. निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने पाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है? [NVS Jr. Sect. Asstt. 09.03.2022 (2 Shift)]

Correct Answer: (a) प्रोग्राम काउंटर
Solution:CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस 'प्रोग्राम काउंटर (Program Counter-PC) में निहित होता है। इसे इंस्ट्रक्शन प्वाइंटर तथा इंस्ट्रक्शन एड्रेस रजिस्टर (IAR) मी कहते हैं। यह ऐसा डिजिटल कांउटर होता है जिसकी आवश्यकता टास्क को जल्दी Execute करने तथा वर्तमान execution point को Track करने के लिए होती है।

40. प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है- [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) टाइम क्वांटम
Solution:प्रोसेसर में एक प्रक्रिया को क्रियान्वित होने के उपरांत दूसरी प्रक्रिया के क्रियान्वयन के बीच एक समय अंतराल दिया जाता है जिसे टाइम क्वांटम के नाम से जाना जाता है।