कंप्यूटर की संरचना (Part-I)

Total Questions: 50

41. सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है? [RRB-NTPC-CBT(2) 13/6/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) मेमोरी एक्सेस टाइम
Solution:मेमोरी एक्सेस टाइम वह है जो मेमोरी में किसी कैरेक्टर को सीपीयू में या उससे ट्रांसफर होने वाले समय को दर्शाता है। इसे ही सीपीयू द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय कहते हैं।

42. सरलतम सीपीयू अनुसूची कलन विधि क्या है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (b) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
Solution:सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन  विधि एक बहुस्तरीय अनुसूची कलन ffit (Multilevel Schedule Algorithm) है, इसके अंतर्गत निम्न कलन विधियों को शामिल किया जाता है- 1. एफ. सी. एफ. एस. अनुसूची कलन  विधि तथा 2. एस. जे. एफ. अनुसूची कलन विधि।

43. कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं- [D.M.R.C. परीक्षा, 2002]

Correct Answer: (d) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
Solution:कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के अंतर्गत स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट (ALU) तथा कन्ट्रोल यूनिट (CU) जाते हैं।

44. यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा- [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (a) सी.पी.यू.
Solution:CPU (Central Processing Unit) को अपग्रेड करने के पश्चात PC (Personal Computer) की कार्यक्षमता अत्यधिक बेहतर हो जाती है। CPU द्वारा कंप्यूटर में, गणनाएं, संशोधन एवं तुलनात्मक कार्य किए जाते हैं। सी.पी. यू (CPU) मुख्यतः तीन भागों ALU, CU तथा रजिस्टर में विभाजित होता है।

45. कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है? [INVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)]]

Correct Answer: (a) सीपीयू
Solution:कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक यूनिट से मिलकर बनता है, सीपीयू, (CPL-Central Processing Unit) कहलाता है, जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग और तर्क संचालन जैसे- AND और OR आदि का कार्य करता है।

46. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं- [S.B.L. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.) UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
Solution:ALU (Arithmetic Logic Unit), Control Unit और RAM (Random Access Memory) प्रोसेसर के तीन प्रमुख भाग होते हैं।

47. CPU के ALU में............ होते हैं। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (b) रजिस्टर
Solution:CPU के ALU (अस्थिमेटिक लॉजिकल यूनिट) में रजिस्टर

(Register) होते हैं।

ALU के अंदर महत्वपूर्ण रजिस्टर निम्नवत है-

  • मेमोरी पता रजिस्टर (Memory Address Register-MAR)
  • मेमोरी बफर रजिस्टर (Memory Buffer Register-MBR)
  • निर्देश रजिस्टर (Instruction Register आदि)

48. निम्न में से E.D.P. का पूरा नाम है- [SSC CHSL 2021]

Correct Answer: (a) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
Solution:E.D.P. का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग (Electronic Data Processing) है।

49. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा..........सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं। [SSC CPO 2012]

Correct Answer: (b) डेटा
Solution:कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा आंकड़ों (Data) को सूचना (Information) में परिवर्तित किया जाता है। इसका तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, सर्वर तथा कैलकुलेटर का उपयोग करके डेटा एकत्र करना है। यह स्वचालित सूचना प्रसंस्करण के लिए एक और शब्द है।

50. इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? [High Court RO/ARO Exam-2009]

एक CPU cache-

Correct Answer: (c) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
Solution:CPU cache का प्रयोग कंप्यूटर के CPU द्वारा मुख्य स्मृति (Main Memory) के आंकड़ों (Data) को एक्सेस करने में लगने वाले समय और ऊर्जा को घटाने में किया जाता है। एक CPU cache छोटी तथा ज्यादा तेज स्मृति होती है, जो मुख्य स्मृति में बार-बार इस्तेमाल होने वाले निरूपित (Denote) स्थानों के डेटा की कॉपी सुरक्षित रखती है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से CPU द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।