Correct Answer: (a) सीपीयू
Solution:कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक यूनिट से मिलकर बनता है, सीपीयू, (CPL-Central Processing Unit) कहलाता है, जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग और तर्क संचालन जैसे- AND और OR आदि का कार्य करता है।