Solution:कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य कंट्रोल इकाई के द्वारा किया जाता है। कंट्रोल यूनिट (CU) को सीपीयू का मस्तिष्क माना जाता है। इस मुख्य कार्य निम्न है-(A) सर्वप्रथम इनपुट उपकरणों की सहायता से आंकड़ों को नियंत्रक तक लाना।
(B) नियंत्रक द्वारा सूचना या आंकड़ों को स्मृति में उमित स्थान प्रदान कररना।
(C) स्मृति से सूचना या आंकड़ों को पुनः नियंत्रण में लाना एवं इन्हें ALU में भेजना।
(D) ALU से प्राप्त परिणामों को आउटपुट उपकरणों पर भेजना एवं स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना।