कंप्यूटर की संरचना (Part-II)

Total Questions: 50

11. निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) कंट्रोल इकाई
Solution:कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य कंट्रोल इकाई के द्वारा किया जाता है। कंट्रोल यूनिट (CU) को सीपीयू का मस्तिष्क माना जाता है। इस मुख्य कार्य निम्न है-

(A) सर्वप्रथम इनपुट उपकरणों की सहायता से आंकड़ों को नियंत्रक तक लाना।

(B) नियंत्रक द्वारा सूचना या आंकड़ों को स्मृति में उमित स्थान प्रदान कररना।

(C) स्मृति से सूचना या आंकड़ों को पुनः नियंत्रण में लाना एवं इन्हें ALU में भेजना।

(D) ALU से प्राप्त परिणामों को आउटपुट उपकरणों पर भेजना एवं स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना।

12. ________उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फ़िगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है। [SSC CGL Tier-11 07/03/2023]

Correct Answer: (c) नियंत्रण कक्ष
Solution:नियंत्रण कक्ष (Control Room) उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है, जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फ़िगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।

13. कंप्यूटर का दिमाग है- [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) सीपीयू (CPU)
Solution:CPU (Central Processing Unit) को कंप्यूटर का दिमाग (Brain of Computer) कहा जाता है, जबकि कंट्रोल यूनिट (Control unit-CU) को सीपीयू का दिमाग कहा जाता है। CPU को कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहते है, क्योंकि यह जटिल से जटिल गणनाओं को पलक झपकते ही हल कर सकता है।

14. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है? [S.B.I. (C.G.) 03.06.12, I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11, IBPS BANK CLERK 2017, S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय 2014, रेलवे एनटीपीसी 7, 18 अप्रैल, 2016, R.R.B. Online J.E. 2014]

Correct Answer: (b) कंट्रोल यूनिट
Solution:CPU और I/O के बीच सिग्नलों के गतिविधियों (Movement) को नियंत्रित करने का कार्य कंट्रोल यूनिट (Control Unit) के द्वारा किया जाता है।

15. डाटा की मात्रा को सीपीयू मेन मेमोरी और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस में एक ही समय में ट्रांसमिट करता है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (b)बस विड्थ
Solution:बस विड्द्ध (Bus Width) डाटा की मात्रा को सीपीयू मेन मेमोरी और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस में एक ही समय में हस्तांतरित (Transmit) करता है।

16. अन्य units को नियंत्रित करने के लिए control unit क्या उत्पन्न करती है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (c) Control signals
Solution:अन्य units को नियंत्रित करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम में control unit, control signals उत्पन्न करती है। एक नियंत्रण इकाई, कंप्यूटर के प्रोसेसर के भीतर सर्किटरी है जो संचालन को निर्देशित करती है। कंप्यूटर में नियंत्रण इकाई द्वारा किए गए कार्य सीपीयू पर निर्भर करते हैं।

17. संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम________ संभव निर्गत प्रदान करता है। [RSSB, Comp. Operatar-2023]

Correct Answer: (c) 2
Solution:संबंधित संक्रिया (relational operators) को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम दो संभव निर्गत (output) प्रदान करते हैं 1 व 0 अर्थात् उच्च सिग्नल व निम्न सिग्नल या सत्य व असत्य।

18. ALU________परिचालन सम्पन्न करता है। [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.) High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (d) अर्थमैटिक
Solution:कंप्यूटर में ALU (Arithmetic Logic Unit) CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण यूनिट का भाग होता है, जो अर्थमैटिक और लॉजिकल परिचालन (Operation) संपन्न करता है।

19. ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप_______ है। [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
Solution:ALU का पूर्ण रूप Arithmetic Logic Unit है। यह CPU का एक भाग है जिसका उपयोग डेटा पर गणितीय व लॉजिकल क्रिया करने में किया जाता है।

20. ALU का पूरा रूप है- [L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.) Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (e) Arithmetic Logic Unit
Solution:ALU का पूरा रूप Arithmetic Logic Unit होता है। यह कंप्यूटर प्रणाली में अंकगणितीय व तार्किक गणना करता है।