कंप्यूटर की संरचना (Part-II)

Total Questions: 50

21. ________गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है। [S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
Solution:कंप्यूटर प्रणाली में अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU) एक डिजिटल सर्किट होती है, जो अंकगणितीय और लॉजिकल संक्रियाओं को क्रियान्वित (Implement) करती है। यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मूलभूत ब्लॉक होती है।

22. कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है? [S.S.C संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (c) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
Solution:कंप्यूटर में गणनाएं (Calculation) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला मुख्य अवयव (Main Component) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है। इसके द्वारा अंकगणितीय अथवा तार्किक (Mathematical and Logical) गणनाओं का संचालन किया जाता है।

23. सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है- [S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है। इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं- (1) रजिस्टर, (ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit-ALU) तथा (ii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)

24. अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट [S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013]

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है।

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

निम्नलिखित में से क्या सही है?

Correct Answer: (d) I और III
Solution:अरिथमेटिक (अर्थमेटिक) एंड लॉजिक यूनिट (ALU) गणितीय संक्रियाएं (Mathematical Operation) पूरी करता है, साथ ही लॉजिक फंक्शन का उपयोग कर तुलनाएं भी करता है।

25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक हिस्सा है? [R.R.B. चंडीगढ़ (Stenographer) 2008 R.R.B. कोलकाता (T.Α.) 2008 S.S.C. स्टेनोग्राफर 2014 UPSSSC आबकारी सिपाही 2016 R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) 2008]

ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे कहते हैं।

Correct Answer: (d) ए.एल.यू.
Solution:'अंकगणितीय तर्क इकाई' (ALU: Arithmetic Logic Unit) एक डिजिटल परिपथ (Digital Circuit) है, जिसके द्वारा अंकगणितीय एवं तार्किक गणनाएं (Arithmetic and Logical Calculation) कार्यान्वित (Implement) की जाती हैं। यह कंप्यूटर की 'सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का एक प्रमुख भाग है।

26. सी.पी.यू के ALU में _______होते हैं।

Correct Answer: (c) रजिस्टर
Solution:सी.पी. यू के अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट में कई प्रकार के रजिस्टर होते हैं जिनका उपयोग ALU विभिन्न प्रकार के अर्थमेटिक व लॉजिकल ऑपरेशन को निष्पादित करने में करता है।

27. वह रजिस्टर, जिसमें अलग इंसट्रक्शन जो एक्जिक्यूट होने वाला होता है उसका ऐड्रेस होता है, कहलाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) प्रोग्राम काउंटर
Solution:माइक्रोप्रोसेसर में, प्रोग्राम काउन्टर (PC) वह रजिस्टर होता है जिसमें अगला इंस्ट्रक्शन जो एक्जिक्यूट होने वाला है, उसका एड्रेस होता है। 8085 माइक्रोप्रोसेसर में यह 16 bit का होता है। जबकि इंसट्रक्शन रजिस्टर (IR) में निष्पादित होने वाला 8 बिट ऑपकोड (opoode) निर्देश शामिल होता है एवं एक्यूमुलेटर (Accumulator) एक ऐसा रजिस्टर या मेमोरी स्थान है, जिसका उपयोग अंकगणित और तार्किक संचालन के मध्यवर्ती परिणामों को संगृहित करने के लिए किया जाता है।

28. एक्जिक्यूट हो रहे इंस्ट्रक्शन को रखने वाले रजिस्टर को कहा जाता है- [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) इंसट्रक्शन रजिस्टर
Solution:वर्तमान में एक्जिक्यूट हो रहे इंस्ट्रक्शन को रखने वाले रजिस्टर को इंस्ट्रक्शन रजिस्टर कहा जाता है, जबकि अगले निष्पादित होने वाले इंस्ट्रक्शन के एड्रेस को प्रोग्राम काउंटर में स्टोर किया जाता है।

29. वह रजिस्टर, जिसमें मेमोरी के स्थान का पता होता है, जहां से या जहां तक डेटा स्थानांतरित किया जाना होता है, कहलाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (b) मेमोरी ऐड्रेस रजिस्टर
Solution:मेमोरी एड्रेस रजिस्टर में ऐसी मेमोरी के स्थान का पता (Ad-dress) होता है जहां से या जहां तक डेटा स्थानांतरित किया जाना होता है। MAR, CPU के भीतर इंटरफेस का केवल एक हिस्सा होता है। दूसरा हिस्सा MDR (मेमोरी डेटा रजिस्टर) होता है। कंप्यूटर में MAR व MDR मिलकर माइ‌क्रोप्रोग्राम और पीसी स्टोरेज के बीच एक इंटरफेस बनाते हैं।

30. विभिन्न उपकरणों में, डेटा ट्रांसफर गति में अंतर को दूर करने के लिए का उपयोग_______ किया जाता है। [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) buffer registers
Solution:विभिन्न उपकरणों में, डेटा ट्रांसफर की गति में अंतर को दूर करने के लिए buffer registers का उपयोग किया जाता है। यह एक अस्थायी मेमोरी है जो आमतौर पर मेमोरी में एक ब्लॉक होता है जिसमें इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस से स्थानांतरित होने की प्रतीक्षा करते समय आइटम रखे जाते हैं।