☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
कंप्यूटर की संरचना (Part-II)
📆 February 7, 2025
Total Questions: 50
31.
मेमोरी से प्राप्त डाटा या निर्देश______ में संग्रहित होता है जिसे कूटवाचन (डिकोड) करके परिणाम तक पहुंचाया जाता
[RSSB, Comp. Operator-2023]
(a) MAR
(b) MDR
(c) PC
(d) ROM
Correct Answer:
(b) MDR
Solution:
मेमोरी से प्राप्त डेटा या निर्देश MDR अर्थात मेमोरी बेटा रजिस्टर (Memory data register) में संग्रहित होता है जिसे कूटवाचन (डिकोड) करके परिणाम तक पहुंचाया जाता है। MDR, सीपीयू च मेमोरी के बीच बफर का कार्य करता है। वहीं MAR (मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (Memory Address Register) प्रोसेसर के एड्रेस बस से जुड़ा होता है जिसका कार्य निर्देशों के मेमोरी एड्रेस को स्टोर करना होता है।
32.
______ सीपीयू में प्रयुक्त होने वाला एक उच्चगति वाला उपकरण है जिसका उपयोग प्रोसेसिंग के दौरान अस्थायी रूप से डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
[SSC CGL Tier-II 02/03/2023]
(a) सहायक मेमोरी
(b) अंकगणितीय और तार्किक इकाई
(c) नियंत्रण इकाई
(d) रजिस्टर
Correct Answer:
(d) रजिस्टर
Solution:
रजिस्टर कंप्यूटर में सबसे छोटी व सबसे तेज मेमोरी होती है। CPU में डेटा स्टोर नहीं होता इसलिए रजिस्टर मेमोरी CPU द्वारा बार-बार उपयोग में आने वाले डेटा एवं निर्देशों के मेमोरी पता को अस्थाई रूप से स्टोर कर लेती है।
33.
______एक्टिव मेमोरी का एड्रेस रखता है।
[SSC CGL Tier-11 07/03/2023]
(a) निर्देश रजिस्टर
(b) प्रोग्राम काउंटर
(c) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
(d) स्टैक सूचक
Correct Answer:
(c) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
Solution:
मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (Memory Address Register) एक्टिव मेमोरी का एड्रेस रखता है। मेमोरी एड्रेस रजिस्टर एक सीपीयू (CPU) रजिस्टर होता है, जिसका काम execute होने वाले निर्देश के मेमोरी एड्रेस को स्टोर करना होता है।
34.
निम्नलिखित में से कौन-सा रजिस्टर निर्देश चक्र में प्राप्त अंतिम निर्देश को रखता है?
[SSC CGL Tier-II 06/03/2023]
(a) मेमोरी एड्रेस रजिस्ट्रर (MAR)
(b) मेमोरी बफर रजिस्टर (MBR)
(c) कार्यक्रम गणक (PC)
(d) इंस्ट्रक्शन रजिस्टर (IR)
Correct Answer:
(d) इंस्ट्रक्शन रजिस्टर (IR)
Solution:
इंस्ट्रक्शन रजिस्टर निर्देश चक्र में प्राप्त अंतिम निर्देश को रखता है। यह प्रक्रिया के दौरान किसी दिए गए समय में केवल एक ही निर्देश को निष्पादित करता है।
35.
_________कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो डेटा के प्रोसेस्ड, स्टोर्ड या आउटपुट होने की प्रतीक्षा करते हुए डेटा को अस्थायी रूप से होल्ड करता है।
[LICAAO EXAM-2016 (Online)]
(a) स्टोरेज
(b) मदरबोर्ड
(c) सीपीयू
(d) मेमोरी
(e) एएलयू
Correct Answer:
(d) मेमोरी
Solution:
स्मृति (Memory) कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो डेटा के प्रोसेस्ड, स्टोर या आउटपुट की प्रतीक्षा करते हुए आंकड़ों (Data) को अस्थायी रूप से होल्ड करता है।
36.
मेमोरी पद निम्न में से किसके लिए प्रयुक्त होता है?
[R.R.B. कोलकाता (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008]
(a) लॉजिक
(b) कन्ट्रोल
(c) स्टोरेज
(d) प्रोग्राम
Correct Answer:
(c) स्टोरेज
Solution:
मेमोरी पद कंप्यूटर में स्टोरेज के लिए प्रयोग होता है। यह एक प्रकार का कंप्यूटर हार्डवेयर होता है जिस पर उपयोगकर्ता व उससे संबंधित कुछ डेटा स्टोर्ड रहती है।
37.
स्मार्ट कार्ड में सूचना (Information) भंडारण (Storage) के लिए लगा होता है-
[SSC CHSL 2022]
(a) माइक्रोचिप
(b) मेमोरी
(c) डंब कार्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) माइक्रोचिप
Solution:
स्मार्ट कार्ड में सूचना (Information) भंडारण (Storage) के लिए माइक्रोचिप लगी होती है। जिस पर उपयोगकर्ता व उससे संबंधित कुछ डेटा स्टोर्ड रहती है।
38.
डेटा के प्रवाह में अंतर की भरपाई के लिए उपयोग की जाने वाली स्टोरेज डिवाइस को क्या कहा जाता है?
[BPSC PRT 15.12.2023]
(a) मुख्य मेमोरी
(b) सहायक मेमोरी
(c) बफर
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(c) बफर
Solution:
बेटा के प्रवाह में अंतर की भरपाई के लिए उपयोग की जाने वाले स्टोरेज डिवाइस को बफर कहा जाता है। यह दो उपकरणों के बीच डेटा को सुचारु हस्तांतरण की अनुमति देता है, जिनकी प्रसंस्करण गति (Processing speed) या क्षमता (capacities) अलग अलग हो सकती है।
39.
स्मृति में आंकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है-
[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]
(a) संग्रहक
(b) पता
(c) एल.डी.ए.
(d) रैम
Correct Answer:
(b) पता
Solution:
कंप्यूटर स्मृति (Memory) में आंकड़ों (Data) की स्थिति को निर्दिष्ट (Specify) करने का साधन 'पता' (Memory Address) है।
40.
निर्देश (Instructions), सूचना (Information) और परिणाम को एकत्रित (Store) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
[SSC CHSL 2018]
(a) मेमोरी यूनिट
(b) यूनिट
(c) डेटा
(d) नियंत्रक
Correct Answer:
(a) मेमोरी यूनिट
Solution:
निर्देश, सूचना और परिणाम को एकत्रित करने के लिए स्मृति इकाई (Memory Unit) का प्रयोग करते हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology-part (1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Sound
Wave motion
Space Part-1
Heat and Thermodynamics part-(2)