कंप्यूटर की संरचना (Part-II)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित में से कौन एक स्टोरेज डिवाइस नहीं है? [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (c) स्कैनर
Solution:हार्ड डिस्क, डीवीडी, सीडी, फ्लॉपी डिस्क स्टोरेज युक्तियां (Storage Devices) हैं, जबकि स्कैनर (Scanner) एक निर्दिष्ट युक्ति (Input Device) है।

42. कंप्यूटर मेमोरी में रहता है, डेटा- [S.S.C. CPO परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (d) बिट्स (दव्यंक)
Solution:कंप्यूटर स्मृति (Memory) में आंकड़ा (Data), बिट्स के रूप में संचित (Stored) रहता है जिसे उच्च सिग्नल व निम्न सिग्नल से दर्शाया जाता है।

43. मेमोरी से प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन या डेटा आइटम चयन करने की प्रक्रिया कहलाती है- [LIC AAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (c) फेचिंग
Solution:स्मृति (Memory) से प्रोगाम निर्देशों (Information) अथवा डेटा आइटम को चयनित (Select) करने की प्रक्रिया (Process) फेचिंग कहलाती है।

44. निम्नलिखित में से कौन निर्देश चक्र के पालन में शामिल नहीं है? [High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (d) मेमोरी
Solution:फेच, डीकोड, इनडाइरेक्ट (रीड दि इफेक्टिव एड्रेस का भाग) तथा एग्जीक्यूट को कंप्यूटर निर्देश चक्र (Instruction Cycle) के पालन में शामिल किया जाता है, जबकि स्मृति (Memory) इसमें शामिल नहीं है।

45. जो डिवाइसें इनफॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कंप्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग किया जाता है, उन्हें-कहते हैं। [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.) IBPS (Clerk) Exam 14.12.2013]

Correct Answer: (d) स्टोरेज डिवाइसें
Solution:सूचनाओं को संचित करने वाली युक्तियां (Devices) स्टोरेज डिवाइसें (Storage Devices) कहलाती हैं, जिनका उपयोग कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। हार्ड डिस्क एक विशिष्ट स्टोरेज डिवाइस है।

46. MMU का विस्तार क्या है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 16 अप्रैल, 2016 (11-पाली)]

Correct Answer: (b) मेमोरी मैंनेजमेंट यूनिट
Solution:MMU का पूर्ण रूप है मेमोरी मैनेजमेंट यूनिट। यह कंप्यूटर का एक हार्डवेयर उपकरण (Hardware device) है, जो वर्चुअल मेमोरी का प्रबंधन (Management) करता है।

47. निम्न में से कौन एक मेमोरी का प्रकार नहीं है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) कैच
Solution:दिए गए विकल्पों में से कैश, रैम व ईप्रोम मुख्य मेमोरी या प्राइमरी मेमोरी के प्रकार हैं, जबकि कैच मेमोरी का प्रकार नहीं है।

48. कंप्यूटर का वह हिस्सा जहां डेटा तथा निर्देश भरा होता है- [R.R.B. JE 2014, YELLOW SET]

Correct Answer: (c) मेमोरी यूनिट
Solution:कंप्यूटर का वह भाग जहां आंकड़े (Data) और निर्देशों (Instructions) को संग्रहीत (Store) किया जाता है, मेमोरी यूनिट (Memory Unit) कहते हैं। यह आमतौर पर एक चिप होती है।

49. स्मृति (Memory) को कितने भागों में बांटा गया है? [RBI (Asst.) Exam 21.07.2013]

Correct Answer: (b) दो
Solution:स्मृति (Memory) को मुख्यतः दो भागों (1) आंतरिक स्मृति (Internal Memory) एवं (ii) बाह्य स्मृति (External Memory) में विभाजित किया गया है। जब भी हम किसी कंप्यूटर सिस्टम की मेमोरी के बारे में बात करते हैं तो हम आमतौर पर मुख्य मेमोरी/प्राथमिक मेमोरी के बारे में बात करते हैं। सेकेंडरी मेमोरी/बाह्य मेमोरी का उपयोग भविष्य में उपयोग के लिए डेटा, निर्देशों और परिणामों को मुख्यतः स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए किया जाता है।

50. कंप्यूटर में स्मृति के प्रकार हैं- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

(1) सेमीकंडक्टर

(2) मैग्नेटिक

(3) सर्वर

(4) ऑप्टिकल

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

Correct Answer: (c) 1, 2 और 4
Solution:कंप्यूटर में स्मृति (Memory) दो प्रकार की होती है। प्रथम, सेमीकंडक्टर या प्राथमिक स्मृति और दूसरा, द्वितीयक स्मृति या सहायक स्मृति जो कि मैग्नेटिक या ऑप्टिकल हो सकती है। द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory) के उदाहरण हैं-हार्ड डिस्क, मैग्नेटिक टेप, फ्लॉपी डिस्क, पेन ड्राइव, डीवीडी, कॉम्पैक्ट डिस्क इत्यादि।