कंप्यूटर की संरचना (Part-IV)

Total Questions: 50

1. CD-RW पर आप_______ I [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.) R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (d) सूचना को रीड, राइट व रीराइट कर सकते हैं
Solution:CD-RW का पूरा नाम कॉम्पैक्ट डिस्क रीराइटेबल (Compact Disc-Rewritable) है। CD-RW पर किसी सूचना (Information) को रीड, राइट और रीराइट किया जा सकता है। यह रीराइटेबल ऑप्टिकल डिस्क होती है।

2. ________का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प एल्बम में सजाया जा सकता है. बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट)। [S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-1) 22 अगस्त, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) इमेज ऑर्गनाइजर
Solution:इमेज ऑर्गनाइजर का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग (Tag) किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्रॉप (Drag and Drop) विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है। इमेज ऑर्गनाइजर या इमेज प्रबंधन अनुप्रयोग एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है, जो डिजिटल इमेजों के ऑर्गनाइजिंग पर केंद्रित होता है।

3. कंप्यूटर का ROM क्या है? [L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.) Punjab National Bank (C.G) 11.01.09]

Correct Answer: (d) कंप्यूटर हार्डवेयर
Solution:ROM का पूर्ण रूप 'Read Only Memory है। इसे कंप्यूटर की स्थायी स्मृति कहते हैं। ROM कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाला एक स्टोरेज माध्यम है। यह कंप्यूटर हार्डवेयर का एक उदाहरण है।

4. यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह........ स्टोर की जानी चाहिए। [LB.P.S. (C.G.) 11.12.11, IBPS BANK CLERK 2016, LIC AAO 2016, 5.B.I. (C.G) 3.06.12, S.S.C. C.P.O.2015, L.B.P.S. (Centeral Bank) 09.09.2012, 1.B.P.S. (Clerk) 22.12.2012, S.S.C. मैट्रिक स्तरीय 2008, S.S.C. स्टेनोग्राफर 2014, S.S.C. ऑनलाइन स्टेनोग्राफर, 5 अगस्त, 2017, S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय 2013, R.R.B. जम्मू (A.S.M.) 2005, R.R.B. इलाहाबाद (C.C.) 2008, R.R.B. कोलकाता (अति. लोको पाय.) 2008, L.B.P.S. (CG) 11.12.11, S.S.C. C.P.O. 2015]

Correct Answer: (b) RAM में
Solution:RAM में स्टोर की गई सूचना प्रयोक्ता (User) की आवश्यकता पर तत्काल उपलब्ध हो सकती है। अतः यदि प्रयोका (User) को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो, तो यह RAM में स्टोर की जानी चाहिए। CPU, सेकंडरी स्टोरेज, CD या टेप इस संदर्भ में उचित विकल्प नहीं हैं।

5. CPU के साम सीधे संचार करने वाली मैमोरी इकाई को_______ मेमोरी कहा जाता है। [SSC CGL Tier-11 02/03/2023]

Correct Answer: (c) मुख्य
Solution:CPU के साथ सीधे संचार करने वाली मेमोरी इकाई को मुख्य मेमोरी या प्राथमिक मेमोरी कहा जाता है।

6. निम्न में से कौन सी स्मृति को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों के साथ रिप्रोग्राम किया जा सकता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) ई ई प्रोम (EEPROM)
Solution:ई-ई-प्रोम का पूरा नाम इलेक्ट्रिकली इरेजबल प्रोग्रामेबल रोड ओनली मेमोरी (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory) है। इसमें पहले से लिखे गए प्रोग्राम को हटाने के लिए विद्युत सिग्नल का उपयोग किया जाता है। उसके पश्चात् डेटा प्रोग्राम को पुनः लिखा जाता है।

7. निम्न में से कौन सी द्वितीयक स्मृति डिवाइस है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) मैग्नेटिक डिस्क
Solution:दिए गए विकल्पों में से केनाल मैग्नेटिक डिस्क ही डायरेक्ट एक्सेस द्वितीयक स्मृति विवाइस का उदाहरण है जबकि माउस एक इनपुट K डिवाइस का उदाहरण ए. एल. यू. सीपीयू का भाग व सीपीयू एक  प्रोसेसिंग डिवाइस है।

8. माध्यमिक मेमोरी कार्यक्रमों और डेटा के लिए दीर्घकालिक स्टोर है जबकि मुख्य मेमोरी वर्तमान में उपयोग में आने वाले प्रोग्राम और डेटा रखती है। यह किस तरह का संगठन है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (a) भौतिक
Solution:माध्यमिक मेमोरी (Secondary Memory) कार्यक्रमों और डेटा के लिए दीर्घकालिक स्टोर (long term store) है। जबकि मुख्य मेमोरी वर्तमान में उपयोग में आने वाले प्रोग्राम और डेटा को रखती है। यह भौतिक संगठन (Physical Organisation) है।

9. कंप्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण रूप (Full Form) क्या है? [UPPCS APS 2023 Uttarakhand U.D.A/L.D.A. (Pre) 2007 IBPS BANK CLERK EXAM-2016 [RRB-NTPC-CBT(2) 10/5/2022 (1st Shift)]]

Correct Answer: (a) यूनिवर्सल सीरियल बस
Solution:यू.एस.बी. (USB-Universal Serial Bus) पोर्ट से विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर उपकरणों (Hardware Devices) को जोड़ा (Connect) जा सकता है। यू.एस.बी. पोर्ट से उपकरणों (Devices) को सीधे ही 'प्लग और प्ले' (Plug and Play) तरीके से जोड़ा जा सकता है। यह एक उद्योग मानक है, जिसका उपयोग कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (जैसे की-बोर्ड, माउस, डिजिटल कैमरा, वेबकैम, बाहरी ड्राइव आदि) से जोड़ने के लिए किया जाता है।

10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन द्वितीयक मेमोरी के बारे में गलत है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (a) यह एक अस्थिर मेमोरी है।
Solution:दिए गए कथनों में से कथन (a) गलत है, क्योंकि द्वितीयक मेमोरी (Secondary memory) एक स्थायी मेमोरी होती है।