कंप्यूटर की संरचना (Part-IV)

Total Questions: 50

11. सहायक (ऑग्जिलियरी) मेमोरी को लोकप्रिय रूप से________के नाम से जाना जाता है। [High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (b) सेकंडरी स्टोरेज
Solution:सहायक (ऑग्जिलियरी) स्मृति को सेकंडरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है। इसे स्थायी स्मृति भी कहा जाता है। इसका प्रयोग मुख्यतः बैकअप डेटा (Backup Data) को स्टोर करने हेतु किया जाता है। पलॉपी डिस्का, हार्ड डिस्क, डीवीडी, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि इसके उदाहरण है।

12. जो मेमोरी CPU द्वारा सीधे प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, उसे कहते हैं- [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (b) सेकंडरी मेमोरी
Solution:जो मेमोरी CPU द्वारा सीधे प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, उसे द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory) कहते हैं। यदि CPU को आवश्यकता होती है, तो प्रोग्राम और डेटा द्वितीयक से प्राथमिक स्मृति का ट्रांसफर होता है। इसके पश्चात CPU उसे प्राथमिक स्मृति (Primary Memory) से रीड करता या ग्रहण करता है।

13. निम्न में से कौन-सा डेटा और प्रोग्राम का उपयोग नहीं करता है और वर्तमान उपयोग के लिए लंबी अवधि का संग्रहण प्रदान करता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) द्वितीयक मेमोरी
Solution:द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory) डेटा और प्रोग्राम का उपयोग नहीं करती है तथा वर्तमान उपयोगों के लिए लंबी अवधि (Long Duration) का संग्रहण (Storage) प्रदान करती है। सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस में फाइल को सुरक्षित (Save) करने के बाद कंप्यूटर बंद होने पर बेटा यथावत सुरक्षित रहता है।

14. डिस्क और टेप ड्राइव मुख्यतया निम्न रूप में प्रयुक्त होते हैं- [R.R.B. जम्मू (A.S.M.) परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (b) सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस
Solution:डिस्क और टेप ड्राइव मुख्यतया सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस (Secondary Storage Device) के रूप में प्रयुक्त होते हैं।

15. बड़ी मात्रा में स्थायी डेटा को एकत्रित करने के लिए______उपयोग किया जाता है।

Correct Answer: (a) बाह्या मेमोरी का
Solution:अत्यधिक मात्रा में स्थायी डेटा को एकत्रित करने के लिए बाह्या मेमोरी (External Memory) की आवश्यकता पड़ती है।

16. मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape) किस प्रकार की मेमोरी है? [SSC CHSL 2019]

Correct Answer: (b) बाह्य मेमोरी
Solution:मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape), बाह्य मेमोरी (External Memory) अर्थात् द्वितीयक मेमोरी (Secondary memory) का एक प्रकार है।

17. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]

Correct Answer: (d) मैग्नेटिक टेप ड्राइवर डेटा के भंडारण के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं जिन्हें रैंडमली एक्सेस करने की आवश्यकता होती है।
Solution:मैग्नेटिक टेप के क्षैतिज पंक्तियों को चैनल या ट्रैक व ऊर्ध्वाधर स्तंभको फ्रेम कहा जाता है। दिए गए कथनों में से कथन (d) गलत है, क्योंकि मैग्नेटिक टेप (Magnetic tape) ड्राइवर डेटा भंडारण के लिए उपयुक्त होते हैं।

18. फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk) किस प्रकार की मेमोरी है? [SSC CHSL 2023]

Correct Answer: (c) (a) और (b) दोनों
Solution:फ्लॉपी डिस्क एक लचीली प्लास्टिक शीट के ऊपर चुंबकीय ऑक्साइड की परत चढ़ाकर तैयार की जाने वाली मैग्नेटिक डिस्क का एक प्रकार है। यह एक बाह्य मेमोरी (External Memmory) होती है। बाझ मेमोरी को ही द्वितीयक या सहायक मेमोरी कहते हैं।

19. बेटा बैकअप के लिए किस प्रकार की मेमोरी का उपयोग किया जाता है? [SSC CHSL 2023]

Correct Answer: (a) सेकंडरी मेमोरी
Solution:बेटा बैकअप (Data Backup) के लिए द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory) का उपयोग किया जाता है। जबकि प्राथमिक मेमोरी आंतरिक मेमोरी का उपयोग मुख्यतः डेटा प्रोसेसिंग में होता है।

20. RAM व सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तौर पर______की दष्टि से भिन्न होती है। [L.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) जिस तरीके से उनमें डेटा स्टोर होता है
Solution:RAM में संचित किया हुआ डेटा अस्थायी (Volatile) होता है. जबकि द्वितीयक स्टोरेज डिवाइसों में संचित होने वाला आंकड़ा स्थायी (Non-volatile) होता है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) होगा।