Correct Answer: (b) सेकंडरी स्टोरेज
Solution:सहायक (ऑग्जिलियरी) स्मृति को सेकंडरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है। इसे स्थायी स्मृति भी कहा जाता है। इसका प्रयोग मुख्यतः बैकअप डेटा (Backup Data) को स्टोर करने हेतु किया जाता है। पलॉपी डिस्का, हार्ड डिस्क, डीवीडी, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि इसके उदाहरण है।