कंप्यूटर की संरचना (Part-IV)

Total Questions: 50

21. सेकंडरी स्टोरेज- [S.B.I.Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (a) के लिए लगातार बिजली की जरूरत नहीं होती
Solution:द्वितीयक भंडारण (Secondary Storage) जिसे एक्सटर्नल मेमोरी या आक्जिलरी स्टोरेज भी कहते हैं, प्राइमरी स्टोरेज से इस अर्थ में भिन्न होती है कि CPU द्वारा इसे सीधे एक्सेस नहीं किया जा सकता बल्कि यह कंप्यूटर के इनपुट/आउटपुट चैनल के माध्यम से एक्सेस की जाती है। इसे लगातार बिजली (Continuous Electricity) की आवश्यकता नहीं होती है तथा डिवाइस को बिजली न मिलने पर भी इसका डेटा बना रहता है।

22. ______पहियों के चारों ओर लिपटें प्लास्टिक का चुंबकीय रूप से पतला लेपित टुकड़ा है जो अनुक्रमिक पहुंच (Sequential Access) और अक्सर बड़ी मात्रा में डेटा का बैंक अप लेने हेतु उपयोग किया जाता है। [[RRB-NTPC-CBT(2) 10/5/2022 (1st Shift)]]

Correct Answer: (a) मैग्नेटिक टेप
Solution:मैग्नेटिक टेप चुंबकीय रूप से पतला प्लास्टिक का एक लेपित टुकड़ा है जो डेटा को संग्रहित करने में सक्षम पहियों के चारों ओर लपेटा जाता है। यह अन्य भंडारण माध्यमों की तुलना में कम खर्चीला है लेकिन बहुत धीमा भी है; क्योंकि यह अनुक्रमिक पहुंच (Sequential Access) का प्रयोग करता है और अक्सर बड़ी यात्रा में डेटा का बैंक अप लेने हेतु उपयोग किया जाता है।

23. निम्नलिखित में से कौन मैग्नेटिक स्टोरेज (Magnetic Storage) नहीं है? [SSC CGL Tier-11 07/03/2023]

Correct Answer: (a) मेमोरी कार्ड
Solution:फ्लॉपी डिस्क, चुंबकीय टेप, विनचेस्टर डिस्क आदि मैग्नेटिक स्टोरेज के उदाहरण हैं, जबकि मेमोरी कार्ड मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस नहीं हैं।

24. एक बिट को स्टोर करने का न्यूनतम खर्च ______में होता है। [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) मैग्नेटिक टेप (magnetic tape)
Solution:कैश (Cache), रजिस्टर (Register) व मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape) में से एक बिट को स्टोर करने के लिए न्यूनतम खर्च मैग्नेटिक टेप में आएगा, क्योंकि डेटा को प्राथमिक मेमोरी में स्टोर करने में द्वितीयक मेमोरी में स्टोर करने की तुलना में अधिक खर्च आता है। चूंकि विकल्पों में कैश व रजिस्टर प्राथमिक मेमोरी के उदाहरण हैं, जबकि मैग्नेटिक टेप द्वितीयक मेमोरी है, अतः सही उत्तर विकल्प (c) होगा।

25. निम्नांकित में से किसमें लेजर होता है? [IBPS, 2013]

Correct Answer: (a) CD Drive
Solution:दिए गए विकल्पों CD Drive, RAM व Hard Disk Drive में से CD Drive में Laser का उपयोग होता है। चूंकि CD (Compact Disc) एक बाझ, सहायक व द्वितीयक मेमोरी होती है। इसमें स्टोर डेटा को पढ़ने के लिए CD Drive में लगे लेजर का उपयोग किया जाता है।

26. कंप्यूटर शब्दकोश में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है? [R.A.S/R.T.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) कॉम्पैक्ट डिस्क
Solution:सी.डी. रोम का संक्षिप्त नाम कॉम्पैक्ट डिस्क है। CD-ROM डेटा को पढ़ने के लिए कम पॉवर वाली लेजर बीम का उपयोग करती है।

27. कंप्यूटरों में, DVD का पूरा नाम है: [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (b) Digital Versatile Dise
Solution:DVD का पूरा नाम (Digital Versatile Disc  Digital Video Disc है जो कि एक प्रकार की स्थायी भंडारण युक्ति है जो कि द्वितीयक मेमोरी के डायरेक्ट एक्सेस के ऑप्टिकल डिस्क का प्रकार है।

28. एक पेन ड्राइव है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ऐकक
Solution:पेन ड्राइव अच्छे द्वितीय भंडारण (Secondary Storage) ऐकक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि इसे आसानी से हर जगह लेकर जाया जा सकता है तथा इसकी स्मृति (Memory) अधिक होती है।

29. निम्न में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

(i) CD-R एक पुनर्लेखन डिस्क है जो पहले से रिकॉर्ड किए डेटा को मिटाने और नए डेटा को इस पर लिखने की अनुमति देती है।

(ii) CD-RW में RW अक्षरों का अर्थ "read and write है।

Correct Answer: (a) केवल (i)
Solution:CD-RW का पूरा नाम Compact Disk-Re writable है। यह एक ऑप्टिकल डिस्क है, जिसका प्रयोग सूचनाओं को संग्रहित (Store) करने हेतु किया जाता है। इसमें डेटा को मिटा कर फिर से उसमें लिखा जा सकता है। कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) में सूचनाओं को बार-बार पढ़ा एवं लिखा जा सकता है। जबकि CD-R में डेटा को केवल पढ़ा जा सकता है।

30. एक CD-RW डिस्क- [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (d) को मिटा कर फिर से उसमें लिखा जा सकता है।
Solution:CD-RW का पूरा नाम Compact Disk-Re writable है। यह एक ऑप्टिकल डिस्क है, जिसका प्रयोग सूचनाओं को संग्रहित (Store) करने हेतु किया जाता है। इसमें डेटा को मिटा कर फिर से उसमें लिखा जा सकता है। कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) में सूचनाओं को बार-बार पढ़ा एवं लिखा जा सकता है। जबकि CD-R में डेटा को केवल पढ़ा जा सकता है।