Correct Answer: (c) यह सामान्य यांत्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है।
Solution:'फ्लैश मेमोरी' कंप्यूटर एवं अन्य डिजिटल निकायों (Digital Bodies) में प्रयुक्त होने वाली एक प्रकार की स्मृति है, जो विद्युत ऊर्जा के न रहने पर भी बनी रहती है (अर्थात नॉन-वोलेटाइल मेमोरी)। कंप्यूटर में प्रयुक्त पेन ड्राइव, डिजिटल कैमरों एवं डिजिटल उत्पादों (Digital Products) में प्रयुक्त स्मृति कॉर्ड आदि फ्लैश स्मृति (Memory) के उदाहरण हैं। हार्ड ड्राइव की अपेक्षा फ्लैश स्मृति को बहुत ही कम विद्युत ऊर्जा (Electric Energy) की आवश्यकता होती है। अगर प्रति यूनिट स्टोरेज के संदर्भ में तुलना की जाए, तो फ्लैश ड्राइव, सामान्य हार्ड डिस्क से महंगी होती है।