कंप्यूटर की संरचना (Part-IV)

Total Questions: 50

31. कंप्यूटर में डिस्क कहां डाली जाती है? [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (d) डिस्क ड्राइव में
Solution:कंप्यूटर में डिस्क (CD, DVD) डिस्क ड्राइव में डाली जाती है। इसके पश्चात कंप्यूटर इसे डिस्क ड्राइवर की सहायता से रन (Run) कर उसे फेच है।

32. निम्नलिखित में से कौन-सी चुंबकीय डिस्क नहीं है? [SSC CGL Tier-11 06/03/2023]

Correct Answer: (c) डी.वी.डी.
Solution:डिजिटल वर्सटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क (DVD) एक ऑप्टिकल डिवाइस है। जो पढ़ने या लिखने की प्रक्रिया के हिस्से के रूप में दृश्यमानप्रकाश स्पेक्ट्रम के भीतर या उसके पास लेजर लाइट या विद्युत चुंबकीय तंरगों का प्रयोग होता है।

33. ______, डिस्क पर फाइलों को पुनर्व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है ताकि सभी डेटा संलग्न हो जाएं। [[UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)]]

Correct Answer: (d) डीफैग्मेन्टेशन
Solution:डीफैग्मेंटेशन, जिसे डीफग्मेंट या डीफ्रगिंग के रूप में भी जाना जाता है, डिस्क पर फाइलों को पुनर्व्यवस्थित करने की यह प्रक्रिया है जिसके द्वारा डेटा को हार्ड ड्राइव पर संग्रहित किया जाता है, ताकि संबंधित डेटा को निरंतर ऑर्डर में (पंक्तिबद्ध) एक साथ वापस रखा जा सके।

34. 3.5 इंच की फ्लॉपी ड्राइव किस प्रकार की डिवाइस है? [S.B.L. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) स्टोरेज
Solution:फ्लॉपी ड्राइव एक प्रकार की संचित युक्ति (Storage Device) है। जो 3.5 इंच की फ्लॉपी ड्राइव एक स्टोरेज डिवाइस है। नई स्टोरेज डिवाइसों (यथा-CD, पेन ड्राइव आदि) के आने से इसका प्रचलन कम हो गया है तथा अधिकांश आधुनिक मदरबोर्ड अब इसे सपोर्ट नहीं करते हैं।

35. अनुक्रमिक अभिक्षमता मीडिया की पहचान कीजिए- [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (a) मैग्नेटिक टेप
Solution:मैग्नेटिक टेप एक 'अनुक्रमिक अभिक्षमता मीडिया' (Sequential Access Media) है।

36. ठोस स्थिति मेमोरी स्टिक का प्रयोग हम दैनिक जीवन में करते हैं। यह विभिन्न क्षमता वाले आकार में उपलब्ध रहती है। इसयंत्र को पहचानें। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) पेन ड्राइव
Solution:सॉलिड स्टेट ड्राइव या सॉलिड स्टेट मेमोरी स्टिक का उपयोग हम दैनिक जीवन में करते हैं। यह एक सेमीकंडक्टर आधारित स्टोरेज डिवाइस है जो आमतौर पर डेटा सहेजने के लिए NAND फ्लैश मेमोरी का उपयोग करता है। यह विभिन्न क्षमता वाले आकार में उपलब्ध रहती है। पेन ड्राइव भी एक सॉलिड स्टेट मेमोरी स्टिक का उदाहरण है।

37. निम्नलिखित में से किसे फ्लैश ड्राइव के रूप में भी जाना जाता है? [SSC CGL Tier-11 06/03/2023]

Correct Answer: (b) पेन ड्राइय
Solution:पेन ड्राइव (Pen drive) को फ्लैश ड्राइव के रूप में भी जाना जाता है।

38. सहायक (ऑग्जिलियरी) मेमोरी को लोकप्रिय रूप से_______के नाम से जाना जाता है। [High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (b) सेकंडरी स्टोरेज
Solution:सहायक (ऑग्जिलियरी) स्मृति (Memory) को सेकंडरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है। इसे स्थायी स्मृति (Permanent Memory) मी कहा जाता है। इसका प्रयोग मुख्यतः बैकअप बेटा (Backup Data) को स्टोर करने हेतु किया जाता है। फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क, डीवीडी, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि इसके उदाहरण हैं।

39. 'फ्लैश मेमोरी' के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है? [U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

Correct Answer: (c) यह सामान्य यांत्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है।
Solution:'फ्लैश मेमोरी' कंप्यूटर एवं अन्य डिजिटल निकायों (Digital Bodies) में प्रयुक्त होने वाली एक प्रकार की स्मृति है, जो विद्युत ऊर्जा के न रहने पर भी बनी रहती है (अर्थात नॉन-वोलेटाइल मेमोरी)। कंप्यूटर में प्रयुक्त पेन ड्राइव, डिजिटल कैमरों एवं डिजिटल उत्पादों (Digital Products) में प्रयुक्त स्मृति कॉर्ड आदि फ्लैश स्मृति (Memory) के उदाहरण हैं। हार्ड ड्राइव की अपेक्षा फ्लैश स्मृति को बहुत ही कम विद्युत ऊर्जा (Electric Energy) की आवश्यकता होती है। अगर प्रति यूनिट स्टोरेज के संदर्भ में तुलना की जाए, तो फ्लैश ड्राइव, सामान्य हार्ड डिस्क से महंगी होती है।

40. निम्नलिखित में से कंप्यूटर का कौन-सा भंडारण उपकरण (Storage Device) अब अप्रचलित हुआ है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 22 अप्रैल, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) फ्लॉपी
Solution:फ्लॉपी डिस्क एक पतला एवं लचीला 3.5 इंच व्यास का चुंबकीय संग्रहण माध्यम (Magnetic Storage Medium) होता है। नए मेमोरी डिवाइसों जैसे CD, DVD, Pen drive के आविष्कार (Invention) से इसका प्रयोग वर्तमान में घट या अप्रचलित हो गया है।