कंप्यूटर की संरचना (Part-IV)

Total Questions: 50

41. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कंप्यूटर में विद्यमान रहती है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (a) हार्ड डिस्क पर
Solution:कंप्यूटर में मूल इनपुट (Input) तथा आउटपुट सिस्टम (Output System) कंप्यूटर हार्ड डिस्क पर विद्यमान रहती है।

42. चुंबकीय टेप है [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (d) अनुक्रमिक एक्सेस मेमोरी
Solution:चुंबकीय टेप एक अनुक्रमिक एक्सेस मेमोरी है, जो विभिन्न प्रकार के आंकड़ों के लिए भौतिक भंडारण मीडिया (Physical storage media) का एक प्रकार है। मूल रूप से चुंबकीय टेप ध्वनि रिकॉर्ड करने के लिए डिजाइन किया गया था।

43. यदि आप फ्लॉपी की फाइलों को डिलीट करने की कोशिश करें तो क्या होता है? [L.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) फाइलें डिलीट हो जाती हैं और फिर से रीस्टोर नहीं की जा सकती हैं
Solution:फ्लॉपी की फाइलों या फोल्डरों को डिलीट करने पर वे डिलीट हो जाती है तथा उनके रीसाइकिल बिन में न जाने के कारण उन्हें फिर से रीस्टोर (Restore) नहीं किया जा सकता है।

44. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत- [L.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) सेकेंडरी
Solution:कंप्यूटर की द्वितीयक स्मृति में प्रति बिट स्टोर की लागत कम होती है। यही कारण है कि सामान्यतः कंप्यूटर में प्राथमिक स्मृति (Pri-mary Memory) कम और द्वितीयक स्मृति (Secondary Memory) उसकी तुलना (Comparison) में काफी अधिक रखी जाती है।

45. आमतौर पर उपयोग की जाने वाली फ्लॉपी डिस्क का संचय क्षमता क्या होती है? [S.S.C. ऑनलाइन C.P.O.S.I. (T-I) 3 जुलाई, 2017 (11-पाली)]

Correct Answer: (c) 1.44 एमबी
Solution:आमतौर पर उपयोग की जाने वाली फ्लॉपी डिस्क की संचय क्षमता (Storage Size) 1.44 एमबी होती है। वर्तमान में यह समाप्तप्राय है। इसे फ्लॉपी (Floppy) इसलिए कहा जाता है कि शुरुआत में ये लचीले खोलों में रखी जाती थी।

46. CD तथा DVD की दंतुरता को क्या कहते हैं? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (b) गर्त
Solution:CD तथा DVD की दंतुरता (Indentation) को गर्त (Pits) कहते हैं। एक CD या DVD का घसा (Recessed) क्षेत्र जहां डेटा को संग्रहित किया जाता है, गर्त (Pits) कहते हैं।

47. DVD इसका एक उदाहरण है- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 19 जनवरी, 2017 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) ऑप्टिकल डिस्क
Solution:डीवीडी, जिसे डिजिटल वर्सटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क के रूप में भी जाना जाता है। एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज मीडिया फॉर्मेट है और इसका विकास प्रथम बार वर्ष 1995 में Sony द्वारा एवं उसके बाद, Panasonic और Samsung आदि कंपनियों द्वारा किया गया।

48. एक दोहरे घनत्व वाली 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की भंडारण क्षमता कितनी है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 18 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) 1.44 MB
Solution:एक दोहरे घनत्व वाली 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की भंडारण क्षमता (Storage capacity), जब यह सृजित हुई (IBM द्वारा 1984 में) तो 720 KB थी, जो बाद में 1.44 MB हो गई।

49. एक 3 1/2 इंच फ्लॉपी में कितने आंकड़े जमा हो सकते हैं? [R.R.B. बंग्लौर (G.G.) परीक्षा, 2004, R.R.B. पटना (T.C/C.C.JJ.C.) 'मुख्य' परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (c) 1.4 MB
Solution:3 1/2इंच आकार वाली फ्लॉपी की क्षमता 720 KB या 1.44 MB होती है।

50. कंप्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (a) फ्लॉपी
Solution:द्वितीयक संग्रहण सिस्टम (Secondary storage system) में डेटा और सूचनाओं (Information) को बड़ी मात्रा में संग्रहित (Store) करने के लिए फ्लॉपी का प्रयोग किया जाता है। इसे 'स्थायी मेमोरी' भी कहा जाता है। जैसे-फ्लॉपी, डीवीडी, चुंबकीय टेप, पेन ड्राइव तथा मेमोरी कार्ड आदि। रोम व रैम प्राथमिक मेमोरी के उदाहरण हैं।