कंप्यूटर की संरचना (Part-V)

Total Questions: 50

11. _______इलेक्ट्रॉनिक डिस्क के रूप में भी जाना जाता है। [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (c) सॉलिड स्टेट ड्राइव
Solution:सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) को इलेक्ट्रॉनिक डिस्क के रूप में भी जाना जाता है।

12. आभासी मेमोरी एक मेमोरी प्रबंधन तकनीक है, जहां- [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) द्वितीयक मेमोरी को मुख्य मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
Solution:आभासी मेमोरी एक मेमोरी प्रबंधन तकनीक है जहां द्वितीयक मेमोरी को मुख्य मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग मुख्यतः प्राथमिक मेमोरी की क्षमता कम होने पर दूरस्थ स्थित द्वितीयक मेमोरी अर्थात् वर्चुअल मेमोरी को मुख्य मेमोरी के रूप में करने के लिए किया जाता है।

13. इंडेक्स होल संबंधित है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (b) फ्लॉपी डिस्क से
Solution:किसी फ्लॉपी डिस्क के केंद्र के निकट एक छोटा छिद्र (Hole) होता है जिसे इंडेक्स होल (Index hole) कहते हैं। यह एक संदर्भबिंदु है जहां से एक ट्रैक (Track) आरंभ होता है।

14. ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट, जो ब्लू-रे डिस्क (BD; बीडी) के नाम से जाना जाता है, लोकप्रिय हो रहा है। यह परंपरागत डीवीडी (DVD) से किस प्रकार भिन्न है? [I.A.S. (Pre) 2011]

1. डीवीडी मानक परिभाषा वीडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है, जबकि बीडी उच्च परिभाषा वीडियो (हाई डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है।

2. डीवीडी की तुलना में बीडी फॉर्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है।

3. बीडी की मोटाई 2.4 mm है, जबकि डीवीडी की मोटाई 1.2 mm है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 1 और 2
Solution:ब्लू-रे डिस्क अगली पीढ़ी (Next generation) की ऑप्टिकल डिस्क है, जो हाई डेफिनेशन वीडियो को समर्थित करती है। जबकि पारंपरिक डीवीडी स्टैंडर्ड डेफिनेशन वीडियो को समर्थित करता है। एकल परत (Single Layer) वाली डीवीडी डिस्क अधिकतम 4.7 GB आकड़ों (Data) का संग्रहण कर सकती है, जबकि एकल परत (Single layer) वाली बीडी डिस्क लगभग 25 GB डेटा संग्रहित (Store) कर सकती है। द्वि-परत (Double Layer) वाली बीडी डिस्क 50 GB तक डेटा संग्रहित (Store) कर सकती है। बीडी तथा डीवीडी दोनों ही प्रकार की डिस्क की मोटाई 1.2 mm होती है।

15. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डेटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं? [S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) स्टोरेज क्षमता
Solution:कंप्यूटर प्रणाली में किसी स्टोरेज मीडियम में संचित की जा सकने वाली आंकड़ों की अधिकतम मात्रा को उसकी स्टोरेज क्षमता (Stor-age Capacity) कहते हैं। इसे किलोबाइट (KB), मेगाबाइट (MB), गीगाबाइट (GB), टेराबाइट (TB) आदि में निरूपित (Represent) किया जाता है।

16. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं? [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012 IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (a) रूट डायरेक्ट्ररी
Solution:स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को रूट डायरेक्टरी (Root direc tory) कहते हैं। रूट डायरेक्टरी का कार्य प्रचालन तंत्र (Operat-ing system) के द्वारा की जाती है और इसका एक निश्चित नाम होता है। DOS प्रचालन तंत्र में इसे "" कहा जाता है। साधारण भाषा में इसे रूट के नाम से भी जाना जाता है। फाइल को सामान्यतः हाइरारकिकल डायरेक्टरी (Hierarchical directory) में ही ऑर्गनाइज किया जाता है।

17. निम्न में से कौन-सी ऑप्टिकल डिस्क है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (a) वर्म डिस्क
Solution:वर्म (WORM: Write Once, Read Many) डिस्क एक ऑप्टिकल डिस्क है।

18. स्टोरेज क्षमता (सबसे छोटे से शुरुआत करते हुए) के अनुसार मेमोरी इकाई का सही आरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-I]

Correct Answer: (b) KB<MB<GB
Solution:स्टोरेज क्षमता के अनुसार मेमोरी इकाई का सही आरोही क्रम निम्न है-

Bit<Byte<KB<MB<GB<TB

अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।

19. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे बड़ी मेमोरी इकाई है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (a) एक्साबाइट (Exabyte)
Solution:IKB -1024 Bytes

1 MB-1024 KB

1GB-1024GB

1 TB-1024 GB

1 PB-1024 TB

1 Exabyte 1024 Petabytes

Kilobyte Gigabyte < Petabyte Exabyte.

अतः दिए गए विकल्पों में से एक्साबाइट सबसे बड़ी मेमोरी इकाई है।

20. कितने साइज के मेमोरी में आखिरी मेमोरी लोकेशन FFFF होगा? [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) 64K
Solution: