कंप्यूटर की संरचना (Part-V)

Total Questions: 50

31. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइजेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को______ कहते हैं। [LB.PS (C.G.) 27.11.11 (M.T.)]

Correct Answer: (c) एड्रेस
Solution:कंप्यूटर प्रणाली में किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने हेतु प्रयुक्क नाम या नंबर को स्मृति पता (Memory address)

32. बाइट 0 और_____के बीच किसी भी संख्या को निरूपित कर सकता है। [LB.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) 255
Solution:बाइट कंप्यूटिंग और टेलीकम्युनिकेशन में डिजिटल सूचना (Information) को निरूपित करने वाली इकाई (Unit) है, जो सामान्यतः आठ बिटों से बनी होती है। विकल्पानुसार पॉवर ऑफ टू (2ⁿ) के तहत एक बाइट 0 और 255 के बीच किसी भी संख्या को निरूपित (Represent) कर सकता है।

2∧8=256 अर्थात् 0-255

33. कंप्यूटर के कार्य करने की गति को निम्न मात्रक में मापा जाता है- [R.R.B. अहमदाबाद (Stenographer) परीक्षा, 2006]

Correct Answer: (b) मेगा हर्ट्ज
Solution:कंप्यूटर के कार्य करने की गति को मेगा हर्ट्ज में मापा जाता है और मेगाबाइट या बिट में कंप्यूटर की स्टोरेज मापी जाती है।

34. एक GB की कंप्यूटर मेमोरी किसके बराबर है? [High Court RO/ARO Exam-2009 LICAAO EXAM-2016 (Online) IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online) IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (d) 1024 मेगाबाइट
Solution:कंप्यूटर स्मृति (Memory) की क्षमता मापने की प्रमुख इकाइया और उनका संबंध इस प्रकार है-

1 बाइट= बिट

1 किलोबाइट (KB) = 1024 बाइट

1 मेगाबाइट (MB) = 1024 किलोबाइट

1 गीगाबाइट (GB) = 1024 मेगाबाइट

35. एक गीगाबाइट में कितने बाइट होते हैं? [S.S.C. F.C.I. परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (c) 10∧9 बाइट्स
Solution:विकल्पानुसार एक गीगाबाइट में 10∧9 बाइट्स होते हैं।

36. एक बाइट बनता है- [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010, R.R.B. कोलकाता (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008, R.R.B. रांची (A.S.M.) परीक्षा, 2007, S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011, S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2014, रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 19 जनवरी, 2017 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) आठ बिट से
Solution:कंप्यूटिंग के संदर्भ में बाइट डिजिटल सूचना की एक इकाई है। 1 बाइट-४ बिट, 1 किलोबाइट 1024 बाइट, । मेगाबाइट- 1024 किलोबाइट।

37. कंप्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है- [U.P.P.C.S.(Mains) 2006]

Correct Answer: (a) बिट्स के द्वारा
Solution:कंप्यूटर स्मृति (Memory) का कार्य किसी भी निर्देश (Command). सूचना (Information) अथवा परिणाम को संचित्त (Store) करना होता है। बिट (Bit) अर्थात बाइनरी डिजिट कंप्यूटर की स्मृति की सबसे छोटी इकाई (Unit) है। यह स्मृति में एक बाइनरी अंक 0 अथवा 1 को संचित (Store) किया जाना प्रदर्शित (Represent) करता है।

38. मेमोरी-मैप्ड में किए गए 1/0 [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (a) 1/0 डिवाइस और मेमोरी एक ही पते को साझा करते हैं
Solution:मेमोरी मैप्ड में किए गए I/O (Input, Output) डिवाइस और मेमोरी एक ही पते को साझा करते हैं। मेमोरी मैप्ड की गई फाइलें फाइल डेटा को सीधे प्रक्रिया पता स्थान में शामिल करके फाइलों तक पहुंचने की प्रक्रिया के लिए तंत्र प्रदान करती है। जब एक से अधिक प्रक्रियाएं एक ही फाइल को मैप करती है तो इसकी सामग्री उनके बीच साझा की जाती है, एक कम-ओवरहेड तंत्र प्रदान करती है जिसके द्वारा प्रक्रियाएं सिंक्रनाइज और संचार करती है।

39. जब एक से अधिक व्यक्ति एक से अधिक कंप्यूटर पर एक ही समय में कार्य करते हैं, तो किसकी आवश्यकता होती है? [R.R.B. कोलकाता (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008]

Correct Answer: (d) टर्मिनल की
Solution:टर्मिनल एक युक्ति (Device) है, जिसके द्वारा एक से अधिक व्यक्ति कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं। यह एक प्रकार का विद्युत यांत्रिक हार्डवेयर (Electromechanical Hardware) होता है।

40. माइक्रोप्रोसेसर चिप के उस एरिया को_______भी कहते हैं जिसका प्रयोग उन निर्देशों और आंकड़ों को अस्थायी रूप से संचित करने के लिए किया जाता है। संभवतः प्रोसेसर जिनका प्रायः प्रयोग करेगा। [S.B.I. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (c) कैश
Solution:माइक्रोप्रोसेसर चिप के उस एरिया को कैश (Cache) भी कहते हैं, जिसका प्रयोग उन निर्देशों (Instruction) और आंकड़ों (Data) को अस्थायी रूप से संचित (Store) करने हेतु किया जाता है, जिनका संभवतः प्रोसेसर प्रायः प्रयोग करेगा।