कंप्यूटर की संरचना (Part-V)

Total Questions: 50

41. सर्किट ब्रेकर वाला डिवाइस जो हार्डवेयर को पॉवर सोर्स से अलग करने और वोल्टेज स्पाइक से प्रोटेक्ट करने के लिए यूज होता है, उसे______कहते हैं। [L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) सर्ज प्रोटेक्टर
Solution:सर्ज प्रोटेक्टर वह सर्किट ब्रेकर वाला डिवाइस है, जो हार्डवेयर को पॉवर सोर्स से पृथक करने और वोल्टेज स्पाइस से प्रोटेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा वोल्टेज के अनापेक्षित/आकस्मिक उतार-चढ़ाव से सिस्टम के हार्डवेयर को सुरक्षित (Save) • किया जाता है।

42. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का अभिन्न हिस्सा नहीं है? [S.B.L. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (d) UPS
Solution:UPS कंप्यूटर का अभिन्न हिस्सा नहीं है, जबकि CPU, Mouse तथा मॉनीटर कंप्यूटर के अभिन्न (Integral) हिस्से हैं।

43. यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015 R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (a) अनइन्टरप्टेड पॉवर सप्लाई
Solution:यू.पी.एस. का विस्तृत रूप (Extended Form) अनइन्टरप्टेड पॉवर सप्लाई है। यह एक हार्डवेयर डिवाइस (Hardware Device) है, जो कंप्यूटरों को आवश्यक विद्युत आपूर्ति (Power Supply) बनाए रखता है ताकि अचानक विद्युत कटौती होने पर सही तरीके से कंप्यूटर को शट डाउन (Shut Down) किया जा सके।

44. निम्न में से कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है? [L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) CPU
Solution:दिए गए विकल्पों में CPU कंप्यूटर के सिस्टम यूनिट का भाग है, जबकि मॉनीटर, प्रिंटर, पेरिफेरल डिवाइसें हैं। डिवाइस, CD-ROM व फ्लापी डिस्क सहायक मेमोरी हैं।

45. किसी कंप्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहां होते हैं? [S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (b) सीपीयू चिप
Solution:सीपीयू (Central Processing Unit) कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है। एएलयू 'सीपीयू चिप का वह भाग है, जो कंप्यूटर की सभी गणितीय (Mathematical) और तार्किक गणनाएं (Logical Calculation) करने के लिए उत्तरदायी होता है।

46. निम्नलिखित में से कौन यूएसबी (USB) की एक प्रमुख विशेषता है? [IBPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (a) स्वतंत्र प्लेटफॉर्म
Solution:यूएसबी (USB) की प्रमुख विशेषता एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म है। यूएसबी (USB), यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) का संक्षिप्त रूप है। इसका उपयोग पेरिफेरल डिवाइसेस को कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट करने में किया जाता है।

47. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को........ कहते हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (e) सर्किट बोर्ड
Solution:कंप्यूटर प्रणाली में इलेक्ट्रॉनिक अवयव वाला थिन प्लेट या बोर्ड, सर्किट बोर्ड (Circuit Board) कहलाता है। यह कंप्यूटर का मूलभूत हार्डवेयर होता है।

48. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड________कहलाता है? [LB.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.) IBPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (b) मदरबोर्ड
Solution:मदरबोर्ड किसी कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड (System Board) होता है। यह एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है, जिस पर CPU और स्मृति जैसे महत्वपूर्ण घटक (Components) होते हैं।

49. मदरबोर्ड क्या है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) सर्किट बोर्ड जिसमें CPU और अन्य चिप होते हैं
Solution:मदरबोर्ड जिसे मेनबोर्ड, सिस्टम बोर्ड अथवा लॉजिक बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (Printed Circuit Board) होता है, जो सभी आधुनिक कंप्यूटरों में पाया जाता है। इसमें CPU के अलावा अन्य चिप भी लगे होते हैं। यह अन्य पेरिफेरल डिवाइसों के लिए कनेक्टर भी उपलब्ध कराता है।

50. कंप्यूटर के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन एक पेरिफेरल नहीं है? [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (e) मदरबोर्ड
Solution:कंप्यूटर के संदर्भ में, की-बोर्ड, माउस, मॉनीटर, प्रिंटर पेरिफेरल उपकरण के उदाहरण हैं, जबकि मदरबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य परिपथ बोर्ड (Main Circuit Board) होता है।