कंप्यूटर की संरचना (Part-VI)

Total Questions: 39

11. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है- [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (b) मदरबोर्ड
Solution:मदरबोर्ड लैपटॉप, कंप्यूटर आदि में लगा परिपथ बोर्ड (Circuit Board) होता है। इसे मेन बोर्ड या सिस्टम बोर्ड भी कहते हैं। मदर बोर्ड का मुख्य भाग इसका चिपसेट होता है। चिप की सहायता से ही मदरबोर्ड की क्षमता (Capacity) और विशेषताओं (Specialty) के बारे में कल्पना की जाती है।

12. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे निम्नलिखित में स्थित होते हैं- [L.B.P.S. (Central Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (c) प्रणाली यूनिट
Solution:सिस्टम यूनिट या प्रणाली यूनिट जिसे टॉवर (Tower) या चेसिस (Chasis) के रूप में जाना जाता है, यह डेस्कटॉप कंप्यूटर का मुख्य हिस्सा होता है। इसमें मदरबोर्ड, सी.पी.यू., रैम और अन्य घटक शामिल हैं। वे सभी कंपोनेंट (Component) जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं सिस्टम यूनिट में निहित होते हैं। अतएव विकल्प (c) सही है।

13. कंप्यूटर की घड़ी की गति का मापक क्या है? [R.B.L. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (b) मेगाहर्ट्ज और गीगाहर्ट्ज
Solution:कंप्यूटर की घड़ी की गति का मापक मेगाहर्ट्ज और गीगाहर्ट्ज हैं।

14. कंप्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (c) एक टाइमिंग डिवाइस है, जो कंप्यूटर के ऑपरेशनों को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है
Solution:कंप्यूटर सिस्टम की घड़ी एक टाइमिंग डिवाइस है, जो कंप्यूटर के परिचालनों (Operation) को सिंक्रोनाइज करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक पल्स उत्पन्न करती है। इसमें क्रिस्टल का एक वाइब्रेशन एक क्लॉक टिक (Clock Tick) के रूप में गिना जाता है।

15. कंप्यूटर में जहां ऐसेसरीज जुड़ती हैं उसे कहते हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) पोर्ट
Solution:पोर्ट (PORT) किसी कंप्यूटर और अन्य कंप्यूटर या परिधीय उपकरणों के बीच एक अंतरफलक (Interface) के रूप में कार्य करता है। कंप्यूटर के अन्य हिस्से जैसे मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड और अन्य उपकरण (Device) पोर्ट के माध्यम से मुख्य कंप्यूटर से जुड़ते (Connect) हैं। ये पोर्ट सामान्यतः कंप्यूटर मदरबोर्ड (Computer motherboard) में उपलब्ध होते हैं।

16. SMPS का विस्तारण है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (a) स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई
Solution:एसएमपीएस का पूर्ण रूप स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई (Switched mode power supply) है। एसएमपीएस उन शक्ति परिवर्तकों को कहते हैं जिनमें पॉवर कन्वर्जन के लिए किसी स्विच को उच्च आवृत्ति (High frequency) पर चालू और बन्द (On/off) किया जाता है।

17. मल्टीमीडिया में MUD (एमयूडी) का पूर्ण रूप क्या है? [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) मल्टी-यूजर डाइमेंशन
Solution:मल्टीमीडिया में MUD का पूर्ण रूप मल्टीयूजर डाइमेंशन होता है। MUD को मानक टेलनेट क्लाइंट या विशेष MUD क्लाइंट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जिन्हें यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

18. कौन-सा कंप्यूटर का घटक (भाग) नहीं है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

Correct Answer: (d) बेसिक यूनिट
Solution:आधुनिक कंप्यूटर प्रणाली में निम्न मुख्य हार्डवेयर घटक होते हैं- (1) इनपुट आउटपुट यूनिट, (ii) प्रोसेसिंग यूनिट, (iii) मेमोरी यूनिट, (प्राइमरी व सेकेंडरी स्टोरेज) जबकि बेसिक यूनिट कंप्यूटर का घटक नहीं है। अतः सही उतर विकल्प (d) होगा।

19. कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की जांच निम्न से कौन करता है? [UPSSSC JE Exam-2015]

Correct Answer: (a) BIOS
Solution:कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की जांच BIOS करता है। BIOS का पूरा नाम बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (Basic Input Output System) होता है।

20. वीडियो कार्ड (Video Card) को निम्न नामों से जाना जाता है।

Correct Answer: (b) डिस्प्ले कार्ड
Solution:वीडियो कार्ड को डिस्प्ले कार्ड, ग्राफिक्स कार्ड, डिस्प्ले एडॉप्टर कार्ड और वीडियों एडॉप्टर भी कहा जाता है। यह एक विस्तार कार्ड (Expansion Card) है, जिसका प्रमुख कार्य डिस्प्ले डिवाइस पर आउट इमेज को फीड करना होता है।