Solution:सीपीयू अर्थात 'केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई' (Central Processing Unit) कंप्यूटर का वह भाग है जहां पर कंप्यूटर प्राप्त सूचनाओं (Information) का विश्लेषण (Analysis) करता है। सीपीयू की संपूर्ण कार्यप्रणाली को चार भागों में बांटा गया है-(i) फेच (Fetch), (ii) डिकोड (Decode), (iii) एक्जीक्यूट (execute), और (iv) राइट बैंक (Write back) या स्टोर (store)। स्मृति (Memory) से सूचनाओं एवं निर्देशों (Commands) को प्राप्त करना फेचिंग कहलाता है। सूचनाओं को उन आदेशों में परिवर्तित किया जाता है जिन्हें कंप्यूटर समझ सकें तथा यह प्रक्रिया डिकोडिंग (Decoding) कहलाती है। आदेशों को कार्यान्वित (Implement) करने की प्रक्रिया एक्जीक्यूटिंग (Executing) कहलाती है।