कंप्यूटर की संरचना (Part-VI)

Total Questions: 39

21. कंप्यूटर स्टोर से किसी फाइल को एक्सेस करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? [IBPS BANK CLERK EXAM-2017(Online)]

Correct Answer: (e) फाइंड
Solution:कंप्यूटर में संचित (Stored) किसी फाइल को एक्सेस (Access) करने के लिए फाइंड फंक्शन (Find Function) का प्रयोग किया जाता है।

22. एक छोटा-सा चित्र जो कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी प्रोग्राम या शॉर्टकट का प्रतिनिधित्व करता है........ कहलाता है। [LIC AAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (d) आइकन
Solution:एक छोटा-सा चित्र जो कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी प्रोग्राम या शॉर्टकट का प्रतिनिधित्व (Represent) करता है, आइकन (Icon) कहलाता है।

23. GUI का शब्द विस्तार क्या है? [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (c) Graphical User Interface
Solution:GUI-Graphical User Interface एक प्रकार का उपयोक्ता अंतराफलक (User Interface) होता है, जिसके द्वारा लोग कंप्यूटर टंकण (Computer Keyboard) के अलावा अन्य प्रकार से संपर्क (Communicate) करने में सक्षम हो सके।

24. वीडियो डाउनलोड करते समय प्रदर्शित होने वाली छवि को निर्दिष्ट करने के लिए टैग में निम्न में से कौन-सी विशेषता क उपयोग किया जाता है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (a) पोस्टर
Solution:पोस्टर (Poster) विशेषता वीडियो डाउनलोड करते समय प्रदर्शित होने वाली छवि को निर्दिष्ट करने हेतु वीडिया टैग में उपयोग किया जाता है। Syntax <Video Poster= "URL">

25. मल्टीमीडिया में, GIF का अर्थ__________होता है। [[UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)]]

Correct Answer: (c) ब्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट
Solution:मल्टीमीडिया में, GIF का अर्थ ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट (Graphics Interchange Format) होता है। यह एक बिटमैप इमेज होता है जिसका फाइल एक्सटेंशन gif है। यह वर्ल्ड वाइड वेब पर स्थिर इमेजों और एनिमेशन के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

26. कंप्यूटर की संपादन क्षमता को मापने की इकाई का नाम है- [R.R.B. चंडीगढ़ (Stenographer) परीक्षा, 2008]

Correct Answer: (a) एम.आई.पी.एस.
Solution:एम.आई.पी.एस. कंप्यूटर की संपादन क्षमता मापने की एक इकाई है। इसका निर्माण MIPS Computer System ने किया था। इसका पूर्ण नाम 'Millions instructions per second' है।

27. 'कमान्ड्स' को ले जाने की प्रक्रिया है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (d) एक्जीक्यूटिंग
Solution:सीपीयू अर्थात 'केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई' (Central Processing Unit) कंप्यूटर का वह भाग है जहां पर कंप्यूटर प्राप्त सूचनाओं (Information) का विश्लेषण (Analysis) करता है। सीपीयू की संपूर्ण कार्यप्रणाली को चार भागों में बांटा गया है-

(i) फेच (Fetch), (ii) डिकोड (Decode), (iii) एक्जीक्यूट (execute), और (iv) राइट बैंक (Write back) या स्टोर (store)। स्मृति (Memory) से सूचनाओं एवं निर्देशों (Commands) को प्राप्त करना फेचिंग कहलाता है। सूचनाओं को उन आदेशों में परिवर्तित किया जाता है जिन्हें कंप्यूटर समझ सकें तथा यह प्रक्रिया डिकोडिंग (Decoding) कहलाती है। आदेशों को कार्यान्वित (Implement) करने की प्रक्रिया एक्जीक्यूटिंग (Executing) कहलाती है।

28. निम्नलिखित में से कौन प्रचालन यंत्र द्वारा व्यवस्थित किए जाते हैं? [S.S.C. ऑनलाइन C.P.O.S.L. (T-I) 3 जुलाई, 2017 (II-पाली)]

1 मेमोरी

II. प्रोसेसर

III. इनपुट/आउटपुट डिवाइस

विकल्प :

Correct Answer: (b) I, II तथा III
Solution:मेमोरी, प्रोसेसर तथा इनपुट/आउटपुट डिवाइस प्रचालन यंत्र (Operating system) द्वारा व्यवस्थित (Arrange) किए जाते हैं।

29. कंप्यूटर का कौन-सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है? [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) डिस्क ड्राइव
Solution:कंप्यूटर में सूचना (Information) को स्टोर करने के लिए कई प्रकार के स्टोरेज माध्यम प्रयोग किए जाते हैं। कीबोर्ड, इनपुट और मॉनीटर एवं प्रिंटर आउटपुट डिवाइस हैं। जबकि डिस्क ड्राइव में कंप्यूटर की सूचना (Information) को स्टोर किया जाता है।

30. यूएसबी (USB) का अर्थ है- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 22 फरवरी, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) यूनिवर्सल सीरियल बस
Solution:यूएसबी (USB) का पूर्ण रूप है- Universal Serial Bus यह एक प्लग-एंड-प्ले इंटरफेस है जो कंप्यूटर को पेरीफेरल (Peripheral) एवं अन्य उपकरणों (Devices) से संचार (Communicate) करने में सक्षम बनाता है।