Correct Answer: (b) प्वाइंट ऑफ सेल (POS)
Solution:प्वाइंट ऑफ सेल (POS) पूर्व में चलने वाले कैश रजिस्टर (Cache Register) के स्थान पर प्रयोग किए जाने बाले यंत्र (Devices) हैं। यह प्रायः कांप्लेक्स इंवेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों (Systems) से जुड़े होते हैं। POS टर्मिनल का प्रयोग मुख्य रूप से रेस्तरां, मनोरंजन गृह, संग्रहालयों सहित विभिन्न स्थानों पर किया जाता है।