कंप्यूटर की संरचना (Part-VI)

Total Questions: 39

31. _______टर्मिनल्ज (जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे प्रायः कांप्लेक्स इंवेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं। [I.B.P.S. (Central Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (b) प्वाइंट ऑफ सेल (POS)
Solution:प्वाइंट ऑफ सेल (POS) पूर्व में चलने वाले कैश रजिस्टर (Cache Register) के स्थान पर प्रयोग किए जाने बाले यंत्र (Devices) हैं। यह प्रायः कांप्लेक्स इंवेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों (Systems) से जुड़े होते हैं। POS टर्मिनल का प्रयोग मुख्य रूप से रेस्तरां, मनोरंजन गृह, संग्रहालयों सहित विभिन्न स्थानों पर किया जाता है।

32. हम फाइल्स फोल्डर्स रखते हैं- [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (a) माई कंप्यूटर में
Solution:हम फाइल्स, फोल्डर्स को डिफाल्ट रूप से माई कंप्यूटर (My Computer) में रखते हैं। जबकि उपयोगकर्ता अपने कार्य के अनुसार इसे नए फोल्डर्स में भी रख सकता है।

33. कंप्यूटिंग प्रोसेस से जुड़े लोगों से संदर्भित निम्नलिखित में से क्या है? [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) ह्यूमनवेयर
Solution:ह्यूमनवेयर कंप्यूटर प्रणाली को प्रोग्राम, डिजाइन और संचालित करने वाले व्यक्तियों (यथा- सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर इत्यादि) को संदर्भित करता है।

34. ___________स्पोकन-वर्ड डिजिटल ऑडियो फाइलों की एक प्रासंगिक (एपिसोडिक) श्रृंखला है जिसे उपयोगकर्ता आसानी से सुनने के लिए व्यक्तिगत डिवाइस पर डाउनलोड कर सकता है। [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) पॉडकास्ट
Solution:पॉडकास्ट स्पोकन-वर्ड डिजिटल ऑडियो फाइलों की एक प्रासंगिक (एपिसोडिक) श्रृंखला है जिसे उपयोगकर्ता आसानी से सुनने के लिए व्यक्तिगत डिवाइस (Personal Device) पर Download कर सकता है।

35. कंप्यूटर डेटा गैदर करते हैं इसका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं को डेटा......... करने देते हैं। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (d) स्टोर
Solution:कंप्यूटर डेटा गैदर (Computer data gather) का अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं (Users) को डेटा स्टोर करने देते हैं।

36. बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी का अर्थ है कि- [L.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) पहले पेंटियम III द्वारा की जाने वाली प्रोसेसिंग को पेंटियम 4 चिप हैंडल कर सकती है।
Solution:बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी का तात्पर्य यह है कि नया आने वाला सॉफ्टवेयर /हार्डवेयर पुराने वाले सॉफ्टवेयर / हार्डवेयर के कार्य संसाधित कर सके। अतः इस संदर्भ में समुचित उत्तर विकल्प (a) होगा कि पहले पेंटियम III द्वारा की जाने वाली प्रोसेसिंग को पेंटियम 4 चिप हैंडल कर सकती है।

37. _______उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फ़िगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है। [SSC CGL Tier-11 02/03/2023]

Correct Answer: (d) नियंत्रण कक्ष
Solution:नियंत्रण कक्ष (Control Room) उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है, जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।

38. _________का उपयोग प्रक्रियाओं को स्थानान्तरित करने के लिए किया जाता है ताकि वे सन्निहित हों, और सभी मुक्त मेमोरी एक ब्लॉक में हों। [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) Compaction
Solution:Compaction का उपयोग प्रक्रियाओं को स्थानान्तरित करने के लिए किया जाता है ताकि वे सन्निहित हों और मुक्त मेमोरी एक ब्लॉक में हो। संघनन (Compaction) वह प्रक्रिया है जिसमें प्रक्रियाओं के लिए कुछ स्थान उपलब्ध कराने के लिए बड़ी मेमोरी चंक में खाली स्थान एकत्र किए जाते हैं।

39. बैकअप क्या होता है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012 S.B.I. (C.G.) 19.08.2007]

Correct Answer: (b) मूल स्रोत से एक अलग डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डेटा प्रोटेक्ट करना
Solution:मूल स्रोत (Main source) से एक अलग स्थानों (Destination) पर कॉपी करके डेटा को सुरक्षित करना बैकअप (Backup) कहलाता है। यह किसी प्रोग्राम, डेटा फाइल, डिस्क आदि को सुरक्षित (Save) करने की दृष्टि से बनाई गई प्रतिलिपि (Copy) होती है।