कंप्यूटर नेटवर्क

Total Questions: 50

1. सर्वर्स वे कंप्यूटर हैं. जो....... से कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (a) नेटवर्क
Solution:सर्वर्स वे कंप्यूटर हैं जो नेटवर्क से कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटरों को संसाधन उपलब्ध (Resource Provide) करते हैं।

2. जबकि______में, डेटा ग्राहक की मशीन से सर्वर तक जाता है। [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (b) अपलोडिंग
Solution:जब कोई डेटा किसी कंप्यूटर से सर्वर पर जाता है, तो उसे अपलोडिंग (Uploading) कहते हैं जबकि सर्वर से कंप्यूटर सिस्टम पर डेटा के स्थानांतरण को डाउनलोडिंग कहते हैं।

3. कंप्यूटर नेटवर्किंग के संदर्भ में bps का पूर्ण रूप क्या है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (c) bits per second
Solution:कंप्यूटर नेटवर्किंग के संदर्भ में bps का पूर्ण रूप bits per second होता हैं जबकि Bps Bytes per Second होता है।

नोट : Small b bit जबकि capital B byte को दर्शाता है।

4. एक नेटवर्किंग उपकरण है जो गंतव्य पते को डाटा पैकेट से बाहर निकालता है तथा उन गंतव्यों की खोज करता है जहां पैकेट भेजा जाना है। यह केवल चुने हुए उपकरणों में सिग्नल भेजता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) स्विच
Solution:स्विच एक प्रकार का हार्डवेयर नेटवर्किंग उपकरण है जो गंतव्य पते को डेटा पैकेट से बाहर निकालता है तथा उन गंतव्यों की खोज करता है जहां पैकेट भेजा जाना है। यह केवल चुने हुए उपकरणों में सिग्नल भेजता है। इसे प्रायः मल्टीपोर्ट ब्रिज भी कहते हैं जो OSI मॉडल के डेटा लिंक लेयर पर कार्य करता है।

5. एक डेटा एंट्री कार्यालय में, कंप्यूटर केंद्र पहली और चौथी मंजिल पर है। दोनों केंद्र LAN के माध्यम से जुड़े हुए है। सिग्नलों (संकेतों) को पहुंचने में समय लगता है। निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर डाटा संचरण में सुधार कर सकता है? [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (b) रिपीटर
Solution:रिपीटर एक प्रकार का हार्डवेयर उपकरण है जिसका उपयोग डेटा संकेतों (data signals) को बूस्ट तथा रीजेनरेट करने में किया जाता है। यह किसी डेटा संकेत को प्रवर्धित ना कर बल्कि कमजोर हो चुके डेटा संकेत के मूल बिट पैटर्न को रीजेनरेट करता है। अतः एंट्री कार्यालय में रिपीटर डेटा संचरण में सुधार कर सकता है।

6. गफूर शंटी एक लोकल एरिया नेटवर्क के एक भाग के रूप में ईथरनेट केबल का प्रयोग करके अपने कार्यालय में 24 कंप्यूटरों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्हें इसके लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग करना चाहिए? [EMRS JSA 17.12.2023-11]

Correct Answer: (d) स्विच (Switch)
Solution:गफूर शंटी एक लोकल एरिया नेटवर्क के एक भाग के रूप में ईथरनेट केबल का प्रयोग करके अपने कार्यालय में 24 कंप्यूटरों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्हें इसके लिए 24 पोर्ट वाला नेटवर्किंग उपकरण स्विच (Switch) का उपयोग करना चाहिए। स्विच समान नेटवर्क में दो या दो से अधिक नोड्स को आपस में जोड़ता है अर्थात यह एक लैन उपकरण है।

7. एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो कई कंप्यूटरों या संचार उपकरणों को जोड़ने के दौरान नेटवर्क ट्रैफिक को फिल्टर करता है। [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

Correct Answer: (d) स्विच
Solution:स्विच (Switch) एक नेटवर्किंग डिवाइस है, जो कई कंप्यूटरों या संचार उपकरणों को जोड़ने के दौरान नेटवर्क ट्रैफिक को फिल्टर करता है।

8. एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो कई कंप्यूटरों या संचार उपकरणों को जोड़ने के दौरान नेटवर्क ट्रैफिक को फिल्टर करता है। [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]

Correct Answer: (a) स्विच
Solution:स्विच एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो कई कंप्यूटरों या संचार उपकरणों को जोड़ने के दौरान नेटवर्क ट्रैफिक को फिल्टर करता है।

9. इनमें से कौन-सा उपकरण सिग्नल कन्वर्जन (Signal Conversion) करता है ? [R.B.J.E CBT-2 (CIVIL)-29-08-2019,I.B.P.S BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (a) मॉडुलेटर
Solution:मॉडुलेटर एक हार्डवेयर उपकरण (Hardware Device) है, जो सिग्नल कन्वर्जन का कार्य करता है अर्थात यह एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित (Convert) कर देता है।

10. लैन (LAN) को इंटरनेट से जोड़ने का उपकरण है। [U.P.P.C.S APS 2023]

Correct Answer: (d) राउटर
Solution:राउटर एक ऐसा नेटवर्किंग उपकरण है, जिसका उपयोग मुख्यतः वैन (WAN) में होता है। यह लैन को इंटरनेट से जोड़ता है। राउटर के पास मौजूद लैन पोर्ट (LAN Port) को ईथरनेट पोर्ट तथा वैन पोर्ट को सीरियल पोर्ट कहते हैं। यह स्विच तथा हब से महंगा नेटवर्किंग उपकरण है।