Correct Answer: (d) राउटर
Solution:राउटर एक ऐसा नेटवर्किंग उपकरण है, जिसका उपयोग मुख्यतः वैन (WAN) में होता है। यह लैन को इंटरनेट से जोड़ता है। राउटर के पास मौजूद लैन पोर्ट (LAN Port) को ईथरनेट पोर्ट तथा वैन पोर्ट को सीरियल पोर्ट कहते हैं। यह स्विच तथा हब से महंगा नेटवर्किंग उपकरण है।