कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-1)Total Questions: 5011. निम्न में से कम्युनिकेशन डिवाइस का एक उदाहरण कौन-सा है? [UPPCL TG-2 2016, Allahabad Bank (C.G.),09.12.07, I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11, S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय 2011, रेलवे एनटीपीसी 26 अप्रैल, 2016, रेलवे एनटीपीसी 7 अप्रैल, 2016, R.R.B. भोपाल (T.C./C.C./J.C.) 'मुख्य' 2012, R.R.B. कोलकाता (A.A.) परीक्षा, 2009, I.B.P.S. (Clerk) 22.12.2012, S.B.I. (C.G.) 13.07.2008, Allahabad Bank (C.G) 15.03.2009](a) की-बोर्ड(b) माउस(c) प्रिंटर(d) मॉडेमCorrect Answer: (d) मॉडेमSolution:मॉडेम, संचार उपकरण (Communication Device) का एक उदाहरण है। किसी भी सूचना, विचार या भाव को दूसरों तक पहुंचाना संचार (Communication) कहलाता है। मॉडेम का पूरा नाम मॉडुलेटर-डीमॉडुलेटर (Modulator-Demodulator) है।12. मॉडेम (Modem) एक हार्डवेयर युक्ति है, जो निम्न को जोड़ती है- [R.R.B. अहमदाबाद (Stenographer) परीक्षा, 2006, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006, Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010, S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)](a) सी.पी.यू. और सी.आर.टी. को(b) टेलीफोन लाइन और कंप्यूटर को(c) प्रिंटर तथा मुख्य मेमोरी को(d) मुख्य मेमोरी तथा सहायक मेमोरी कोCorrect Answer: (b) टेलीफोन लाइन और कंप्यूटर कोSolution:मॉडेम (Modem) हार्डवेयर युक्ति से टेलीफोन लाइन और कंप्यूटर को जोड़ा (Connect) जाता है।13. मॉडुलेटर-डी-मॉडुलेटर का सामान्य नाम है-(a) कनेक्टर(b) जॉइनर(c) नेटवर्कर(d) मॉडेमCorrect Answer: (d) मॉडेमSolution:मॉडुलेटर-डि-मॉडुलेटर को सामान्य रूप से मॉडेम भी कहते हैं, इसका प्रमुख कार्य एनालॉग सिग्नल (Analog Signal) को डिजिटल सिग्नल (Digital Signal) में तथा डिजिटल सिग्नल (Digital Signal) को पुनः एनालॉग सिग्नल (Analog Signal) में बदलना होता है।14. निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग फोन लाइन पर डिजिटल डेटा भेजने के लिए किया जाता है? [High Court ARO Exam-2019](a) यू.एस.बी.(b) स्कैनर(c) प्रिंटर(d) मोडेमCorrect Answer: (d) मोडेमSolution:मोडेम का उपयोग फोन लाइन पर डिजिटल आंकड़े (Data) भेजने के लिए किया जाता है। यह माडुलेटर-डीमाडुलेटर (Modulator Demodulator) का संक्षिप्त रूप है।15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013](a) मोडेम एक सॉफ्टवेयर होता है।(b) मोडेम एक वोल्टेज का स्थायीकरण करता है।(c) मोडेम प्रचालन तंत्र होता है।(d) मोडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।Correct Answer: (d) मोडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।Solution:मोडेम' का पूर्ण रूप है- मॉडुलेटर-डिमॉडुलेटर। सिग्नल को एनालॉग में और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में रूपांतरित (Transform) करता है।16. मोडेम (Modem) परिवर्तित करता है- [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017](a) एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में(b) डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में(c) दोनों (a) तथा (b)(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) दोनों (a) तथा (b)Solution:मोडेम (Modem) मॉडुलेटर-डिमॉडुलेटर का संक्षिप्त रूप है। यह एक ऐसी युक्ति (Device) है जो किसी आंकिक (Digital) सूचना को मॉडुलेट करके एनालॉग प्रारूप में भेजता है और जो एनालॉग प्रारूप में इसे सिग्नल मिलता है, उसे डिमॉडुलेटर करके डिजिटल रूप में ग्रहण करता है। यह किसी संचरण के माध्यम (Transmission Media) और आंकिक मशीन के बीच संचार (Communication) स्थापित करने के लिए आवश्यक अवयव है।17. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2007,U.P. Lower Sub. (Mains) 2015](a) मोडेम(b) मॉनिटर(c) माउस(d) ओ. सी. आर.Correct Answer: (a) मोडेमSolution:मोडेम का पूर्ण रूप है-मॉडुलेटर-डिमॉडुलेटर। इंटरनेट के प्रयोग हेतु कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ने के लिए मोडेम आवश्यक है। टेलीफोन लाइन पर एनालॉग सिग्नल (Analog signal) भेजा जा सकता है, जबकि कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल (Digital signal) देता है। अतः इन दोनों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के लिए मोडेम आवश्यक होता है। मोडेम एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल में तथा पुनः डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग में बदलने (Convert) का कार्य करता है।18. यदि आप सिग्नल डीग्रेड किए बिना नेटवर्क की लेंथ बढ़ाना चाहते हैं तो आपको किसका यूज करना होगा ? [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)](a) गेटवे(b) रूटर(c) मोडेम(d) रीपीटर(e) रेजोनेटरCorrect Answer: (d) रीपीटरSolution:सिग्नल डीग्रेड किए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए रीपीटर (Repeater) का प्रयोग किया जाता है।19. यह कंप्यूटरों और डिवाइसों को एक साथ कनेक्ट करने का एक कलेक्शन है : [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)](a) नेटवर्क(b) हब(c) मॉडेम(d) लैन (LAN)(e) इनमे से कोई नहींCorrect Answer: (a) नेटवर्कSolution:नेटवर्क, कंप्यूटर अथवा उपकरणों (Devices) का एक संग्रह है, जो अक्सर वायरलेस तरीके से, संचार उपकरणों (Communication Device) और ट्रांसमिशन मीडिया के माध्यम से जुड़ा होता है।20. शब्द 'हब' के साथ क्या सच नहीं है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन,परीक्षा, 22 अप्रैल, 2016 (I-पाली)](a) इसे LAN के भागों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।(b) Hub एक सॉफ्टवेयर है।(c) PC में जोड़ने का आम बिंदु है।(d) इसमें एकाधिक पोर्ट समाविष्ट है।Correct Answer: (b) Hub एक सॉफ्टवेयर है।Solution:नेटवर्किंग के संदर्भ में हब एक हार्डवेयर है जो कि डाटा को रिले (Relay) करता है। इसे LAN के भागों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें कई पोर्ट (PORT) होते हैं। यह PCs को जोड़ने का एक आम बिंदु है।Submit Quiz« Previous12345Next »