कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-1)

Total Questions: 50

21. टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार के लिए कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस का नाम क्या है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन,परीक्षा, 27 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) मॉडेम
Solution:

टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार (Communication) के लिए कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए प्रयोग की जाने वाली डिवाइस का नाम मॉडेम (Modem) है। जबकि नेटवर्क हब या रिपीटर मल्टीपल ट्विस्टेड पेयर या फाइबर ऑप्टिक ईथरनेट (Fiber optic ethernet) उपकरणों (Device) को साथ जोड़ने (Connect) के लिए एक उपकरण है, जिससे वे एक सिंगल नेटवर्क सेगमेंट के रूप में कार्य करते हैं। इसी प्रकार नेटवर्क स्विच भी एक नेटवर्किंग डिवाइस है, जो कि पैकेट स्विचिंग प्रक्रिया (Packet switching process) के द्वारा आंकड़ों (Data) को प्राप्त करता है, प्रोसेस करता है और डेस्टिनेशल डिवाइस (लक्षित उपकरण) को आंकड़े (Data) भेजता है।

22. एक डिजिटल संचार तंत्र में, यदि आप शोर प्रतिरक्षा बढ़ाना चाहते हैं, तो............. को बढ़ाने की आवश्यकता होती है। [[UPSI/ASI 05.12.2021 (I Shift)]]

Correct Answer: (b) सिग्नल पावर
Solution:एक डिजिटल संचार प्रणाली में, शोर (Noise) प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सिग्नल शक्ति (Signal Power) को बढ़ाने की आवश्यकता होती है। हालांकि एक निश्चित स्तर निष्ठा (Fidelity) प्राप्त करने हेतु सिग्नल पॉवर को जिस मात्रा में बढ़ाया जाता है वह विशेष प्रकार के मॉडूलेशन पर निर्भर करता है।

23. फोनलाइन और मॉडेम का उपयोग करते हुए इंटरनेट के कनेक्शन को.......... कनेक्शंस कहते हैं। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012,Allahabad Bank (C.G) 10.03.2009]

Correct Answer: (e) (b) एवं (c) दोनों
Solution:डायल-अप सेवा इंटरनेट सेवा प्रदाता से जुड़ने के लिए एक फोन लाइन का उपयोग करती है और आई.एस.पी. के सर्वर मॉडेम के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ती है। ब्रॉडबैंड सेवाएं उपयोगकर्ता के आई.एस.पी. प्रदत्त मॉडेम के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करती हैं।

24. टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डाटा संचरण द्वारा इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए कौन-सी प्रौद्योगिकी इस्तेमाल की जाती है?

Correct Answer: (a) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL)
Solution:टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डाटा संचरण द्वारा इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) का प्रयोग किया जाता है।

25. निम्न में से किसके द्वारा आपका कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों से आसानी से जुड़ सकता है?

Correct Answer: (d) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
Solution:NIC (Network Interface Card) एक सर्किट बोर्ड या कार्ड है, जो कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने में प्रयोग किया जाता है।

26. निम्नलिखित में से कौन कम्युनिकेशन युक्ति है?

Correct Answer: (a) मॉडेम (Modem)
Solution:मॉडेम एक कम्युनिकेशन युक्ति है। इसका पूरा नाम Modulation and Demodulation होता है। इसके द्वारा हम डेटा को माडुलेट और डिमॉडुलेट दोनों कर सकते हैं।

27. मॉडेम एक हार्डवेयर युक्ति है जो निम्न को जोड़ती है-

Correct Answer: (c) टेलीफोन लाइन और कंप्यूटर को
Solution:मॉडेम एक हार्डवेयर डिवाइस है, जो टेलीफोन लाइन और कंप्यूटर को आपस में जोड़ती है।

28. इंटरनेट पर परस्पर क्रिया, डाटा उन्मुख वेब अनुप्रयोग उत्पन्न करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?

Correct Answer: (a) ASP
Solution:ASP (Active Server Page) एक वेब पेज को बनाने के लिए डेवलपमेंट फ्रेमवर्क है। यह कंप्यूटर कोड को इंटरनेट सर्वर द्वारा निष्पादित (Execute) करने के लिए Enable करता है। ASP का उपयोग इंटरनेट पर परस्पर क्रिया डाटा उन्मुख वेब अनुप्रयोग करने के लिए किया जाता है।

CSS Cascading style sheets

URL→ Uniform Resource Locator

HTML Hypertext Markup Language

29. निम्नलिखित का प्रयोग सर्वरों और नेटवर्किंग युक्तियों को सुदूर अभिगमन देने के लिए किया जाता है-

Correct Answer: (d) Telnet
Solution:Telnet (Teletype Network) के द्वारा हम अपने कंप्यूटर द्वारा दूर स्थित कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं तथा उसके संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। अतएव विकल्प (d) सही उत्तर है।

FTP →File Transfer Protocol

SMTP Simple Mail Transfer Protocol

30. इनमें से कौन कनेक्टिंग डिवाइस है? [Delhi Police Constable 2023 (01/12/2023-III)]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:हब मूलतः एक मल्टीपोर्ट डिवाइस है जो विभिन्न हार्डवेयर उपकरणों को आपस में जोडने के लिए प्रयुक्त होता है। इसका उपयोग मुख्यतः LAN में स्थित कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है। रिपीटर का उपयोग डेटा संकेतों को बूस्ट व रीजेनरेट करने में किया जाता है जबकि ब्रिज OSI मॉडल के डेटा लिंक लेयर पर कार्य करने वाला हार्डवेयर उपकरण है। इसका उपयोग मुख्यतः एक ही प्रोटोकाल के दो विभिन्न LAN को जोड़ने में किया जाता है। राउटर, स्विच, हब, गेटवे, रिपीटर्स, ब्रिज में सभी कनेक्टिंग डिवाइस है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।