कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-2)

Total Questions: 50

11. केबल के प्रयोग बिना किसी नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को............ कहते हैं। [R.B.I. (Asst.) 29.04.2012,Allahabad Bank (C.G) 09.12.2007,I.B.P.S. (C.G) 09.09.2012,I.B.P.S. Gramin Bank 29.09.2013,Allahabad Bank (C.G.) 09.12.07]

Correct Answer: (e) वायरलेस
Solution:केबल के प्रयोग के बिना किसी नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को वायरलेस डिवाइस (Wireless Device) कहते हैं।

12. पूर्णतः अंतर संयोजित नेटवर्क संस्थिति के लिए एक अन्य नाम है- [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (a) मेश
Solution:मेश (Mesh) टोपोलॉजी में नेटवर्क में स्थित सभी कंप्यूटर अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधे केबल द्वारा जुड़े होते हैं।

13. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (a) रिंग
Solution:'रिंग' नेटवर्क टोपोलॉजी में नेटवर्क में स्थित प्रत्येक नोड (Node) दो अन्य गोडों से जुड़ा होता है, साथ ही प्रथम तथा अंतिम नोड भी आपस में जुड़े होते हैं। द्विदिशीय रिंग में किन्हीं दो नोडों के बीच सूचना (Information) का आदान-प्रदान दोनों दिशाओं (Clockwise & Anti-clockwise) में किया जा सकता है।

14. सभी कंप्यूटर और उसके उपकरणों को एक-दूसरे से इंटरनेट के द्वारा संयोजित करने के लिए बेतार (वायरलेस) तकनीक क्या कहलाता है?

Correct Answer: (d) WLAN
Solution:WLAN का पूरा नाम Wireless Local Area Network होता है। WLAN के द्वारा किसी ऑफिस या बिल्डिंग में विभिन्न कंप्यूटरों को नेटवर्क से जोड़ते हैं। यह बेतार (Wireless System) प्रणाली है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (a) peer-to-Peer
Solution:दिए गए विकल्पों में से Ring व Bus नेटवर्क टोपोलॉजी के उदाहरण है जबकि peer-to-peer को नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं माना जाता है क्योंकि यह एक विकेंद्रीकृत नेटवर्क आर्किटेक्चर है जिसमें भागीदार को पीयर कहा जाता है। इस नेटवर्क में प्रत्येक भागीदार क्लाइंट और सर्वर दोनों के रूप में कार्य करता है, जो उन्हें अन्य साथियों के साथ सेवाओं व संसाधन को साझा करने में सक्षम बनाता है।

16. कंप्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते [U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004]

Correct Answer: (d) निकनेट
Solution:निकनेट (NICNET) विश्व का सबसे बड़ा उपग्रह आधारित कंप्यूटर संचार नेटवर्क (Communication network) है।

17. OSI मॉडल में कितने स्तर हैं? [UKPSC Data Entry Operator 2023,RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (b) 7
Solution:ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन रेफरेंस मॉडल (Open System In-terconnection Reference Modal) अर्थात OSI मॉडल एक संदर्भ है, जो यह बताता है कि एक कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की सूचना, नेटवर्क के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में कैसे जाती है। इस मॉडल में 7 लेयर्स होती है एवं प्रत्येक लेयर एक विशिष्ट नेटवर्क फंक्शन करती है।

18. ओ.एस.आई. (OSI) मॉडल में कितनी परतें (layers) होती है। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (b) 7
Solution:OSI (Open System Interference) मॉडल में 7 लेयर होती हैं तथा प्रत्येक लेयर एक विशिष्ट नेटवर्क फंक्शन करती है। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा वर्ष 1984 में OSI मॉडल को अपनाया गया था।

19. ओ.एस.आई. मॉडल में नीचे से ऊपर तक लेयरों के सही क्रम में पहली चार लेयर हैं: [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) फिजिकल, डेटा लिंक, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट
Solution:ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन रेफरेंस मॉडल एक संदर्भ मॉडल है जो यह बताता है कि कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की सूचना नेटवर्क माध्यम से एक दूसरे कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में कैसे जाती है। इसमें 7 लेयर होते हैं

1. फिजिकल लेयर

2. डेटा लिंक लेयर

3. नेटवर्क लेयर

4. ट्रांसपोर्ट लेयर

5. सेशन लेयर

6. प्रस्तुतिकरण लेयर

7. एप्लीकेशन लेयर

अतः लेयरों का सही क्रम के अनुसार विकल्प (d) सही उत्तर है।

20. निम्नलिखित में से कौन OSI परत पैकेट राउटिंग के लिए होती है?

Correct Answer: (c) नेटवर्क लेयर (Network layer)
Solution:OSI (Open System Inter-connection) एक संदर्भ मॉडल है, जो यह बताता है कि एक कंप्यूटर में एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की सूचना नेटवर्क के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में कैसे जाती है। इस मॉडेल में सात परते होती हैं। जिसमें से एक नेटवर्क परत भी है, जिसका उपयोग पैकेट राउटिंग के लिए किया जाता है। यह लेयर डेटा को सोत से गंतव्य तक ले जाने के लिए सबसे अच्छा रास्ता निर्धारित करता है।