कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-3)

Total Questions: 50

11. इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 6 के प्रोटोकॉल एड्रेस का साइज होता है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-1]

Correct Answer: (a) 128 बिट्स
Solution:इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 6 के प्रोटोकॉल एड्रेस का साइज 128 बिट्स का होता है। IPv6 में चार हेक्सा डेसिमल अंकों का आठ समूह होता है, जिसे colons (:) द्वारा अलग किया जाता है।

12. डॉटेड-डेसिमल नोटेशन में, एक आई.पी. (IP) वर्जन 4 एड्रेस को ठीक डॉट (.) सिंबल का उपयोग करके दर्शाया जाता है। [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-III]

Correct Answer: (c) तीन
Solution:डॉटेड-डेसिमल नोटेशन में, एक आई.पी. (IP) वर्जन 4 एड्रेस को ठीक तीन डॉट (.) सिंबल का उपयोग करके दर्शाया गया है। उदाहरण-192.168.2551

13. एक IP वर्जन 4 एड्रेस ...... लंबा होता है। [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-1]

Correct Answer: (c) 32 बिट्स
Solution:एक IP वर्जन 4 एड्रेस (IPv4) एड्रेस 32 बिट्स लंबा होता है। इसे 8 बिट्स के 4 ब्लॉक्स में बांटा जाता है। जैसे d.d.d.d जहां d-दशमलव संख्या (0-255) है। IPv4 का पूर्ण रूप Internet Protocol version 4 है। यह इंटरनेट प्रोटोकॉल का चौथा वर्जन है।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

(i) एक IPv4 पते में 64 बिट्स होते हैं।

(ii) इंटरनेट को डुअल-बूट PC (यानी वो ऑपरेटिंग सिस्टम वाला PC) से एक्सेस नहीं किया जा सकता है।

Correct Answer: (d) न तो (1) और न ही (ii)
Solution:(i) IPv4 पते में 32 बिट तथा 2 या 4, 294, 967, 296 IPv4 एड्रेस होते हैं।

(ii) इंटरनेट को डुअल-बूट PC से एक्सेस करने के लिए वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर (Virtualization software) स्थापित कर सकते हैं तथा उसमें अपनी पसंद का प्रचालन तंत्र (Operating system) स्थापित (Install) कर सकते हैं।

15. इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में एक IP एड्रेस होता है। निम्न में से कौन एक वैध आईपी पता (IP Address) वर्ग नहीं है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) Class-1
Solution:इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में एक आईपी पता (IP-Address) होता है। आईपी एड्रेस विभिन्न प्रकार के नेटवर्क के लिए प्रयोग किए जाते हैं। कुछ आईपी एड्रेस का उपयोग सार्वजनिक इंटरनेट आईपी (Public Internet IP) और सबनेट (Subnet) के लिए भी किया जाता है। दिए गए विकल्पों में से Class-I एक वैद्य आईपी पता नही है।

16. P2P एक.........एप्लिकेशन आर्किटेक्चर है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (b) डिस्ट्रिब्यूटेड
Solution:P2P (Peer to Peer) सहकर्मी से सहकर्मी वह नेटवर्क है जो नेटवर्क के सहभागियों के बीच विविध संपर्कों और सहभागियों की संचयी बैंडविड्य का उपयोग करता है। यह एक डिस्ट्रीब्यूटेड एप्लिकेशन आर्किटेक्चर (Distributed Application Architecture) है।

17. आईपी एड्रेस का अभिप्राय क्या है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 30 मार्च, 2016 (1-पाली)]

Correct Answer: (a) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल।
Solution:आईपी एड्रेस एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल होता है। यह एड्रेस कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक डिवाइस को एसाइंड (assigned) होता है। यह 32 बिट या 128 बिट की एक संख्या होती है।

18. आईपी पते (IP) के बिंदुवार दशमलव प्रारूप में हर रोट को क्या कहा जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 6 अप्रैल, 2016 (1-पाली)]

Correct Answer: (b) ओक्टेट
Solution:आईपी पते (IP) के बिंदुदार दशमलव प्रारूप (Decimal form) में हर सेट को अष्टक (Octate) कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि बिंदुदार दशमलव प्रारूप में प्रत्येक सेट एक आठ बिट्स की बाइनरी संख्या होती है।

19. वर्ग-C के आई.पी. पते नेटवर्क आई.डी. के लिए....... बिट्स प्रयुक्त करते हैं। [R.R.B. Online J.E. Exam 27th Aug. 2015 (II-Shift), R.R.B.-J.E. Exam 27th Aug., 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (c) 24
Solution:वर्ग-C के पते में नेटवर्क आई.डी. के लिए 24 बिट्स (Bits) प्रयुक्त करते हैं। एड्रेस एक पता होता है जिसमें किसी होस्ट (Host) तक पहुंचने की जानकारी होती है। एक एड्रेस में बिट्स का यूनिक एड्रेस होता है, जिसमें का एड्रेस स्पेस होता है। बिट्स के एड्रेस को पांच उप-वर्गों में विभाजित किया गया है-
  • Class-A
  • Class-B
  • Class-C
  • Class-D
  • Class-E

20. IPv4 एड्रेस की लंबाई कितने निबल के बराबर होती है? [RRB-NTPC-CBT(2) 15/6/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (c) 8 निबल
Solution:IPv4 एड्रेस 32-बिट नंबर होते हैं जो आमतौर पर डॉटेड डेसिमल नोटेशन में प्रदर्शित होते हैं

∴ 4 बिट = 1 निबल

∴ 32 बिट 32/4 निबल

= 8 निबल