कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-3)

Total Questions: 50

21. कंप्यूटर नेटवर्क के IPv4 में IP एड्रेस (address) का साइज कितना होता है? [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) 32 बिट
Solution:IPv4 एड्रेस 32-बिट नंबर होते हैं जो आमतौर पर डॉटेड डेसिमल नोटेशन में प्रदर्शित होते हैं

∴ 4 बिट = 1 निबल

∴ 32 बिट 32/4 निबल

= 8 निबल

22. IPv6 में IP एड्रेस बिट्स का होता है। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (c) 128
Solution:IPv6 में IP एड्रेस 128 बिट्स का होता है।

23. प्रोटोकॉलों का वह समूह जो सभी ट्रांसमिशन एक्सचेंजेज को इंटरनेट में एक ओर से दूसरी ओर भेजने को परिभाषित करता है, कहलाता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (b) TCP/IP
Solution:TCP (Transmission Control Protocol) एक 'रूटिंग' प्रोटोकॉल (Routing protocol) होता है, जबकि IP (Internet Protocol) एक 'रूटेड' प्रोटोकॉल होता है। इंटरनेट पर जानकारी (Information) 'पैकेट्स' के रूप में होती है। TCP का कार्य इसी तरह के 'पैकेट्स' को बनाना, उन्हें व्यवस्थित क्रम (Systematic order) में लगाना और ये सुनिश्चित करना कि कोई भी पैकेट गुम न हो, जब भी किसी पैकेट को भेजा जाता है, तो उसको एक IP Address दे दिया जाता है। इस प्रकार IP एक ऐसी प्रक्रिया (Process) है, जो हर जानकारी (Information) को उसकी सही जगह तक पहुंचाती है।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के संदर्भ में प्रोटोकॉल कंप्यूटरों के बीच सूचना विनिमय (Information Exchange) करने के लिए नियमों का एक सेट है। कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में लॉगइन (Login) एक ऐसी प्रक्रिया (Process) है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी पहचान (Indentify) साबित कर किसी कंप्यूटर या सुविधा के प्रयोग का अधिकार प्राप्त कर सकता है। आर्ची (Archie) इंटरनेट आधारित एक खोज सुविधा (Search facility) है।

25. एक IP पता- [High Court RO/ARO Exam-2009]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं।
Solution:आई.पी. एड्रेस या इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस संचार के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करने वाले कंप्यूटर नेटवर्क से संयोजित प्रत्येक डिवाइस को निर्दिष्ट (Enter) किया गया एक संख्यात्मक लेबल (Numerical label) है, जो नेटवर्क में प्रत्येक नोड के लिए एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 4 (IPv4) के तहत आई.पी. एड्रेस को 32-बिट के कूट के रूप में परिभाषित (Define) किया गया है तथा इसमें 4 अष्टक (Octets) होते हैं, जो (.) द्वारा पृथक होते हैं। इस प्रकार IPv4 के संदर्भ में प्रथम तीनों विकल्प सत्य हैं। हालांकि इंटरनेट प्रोटोकॉल के नए वर्जन 6 (IPv6) में आई.पी. एड्रेस के लिए 128-बिट के कूट का प्रयोग किया जाता है।

26. निम्न में से कौन सा मान्य IPv4 एड्रेस नहीं है? [RRB-NTPC-CBT(2) 12/6/2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) 1000.100.10.1
Solution:एक IPv4 एड्रेस में तीन पीरियड्स (.) और अधिकतम तीन-तीन डिजिट का चार आक्टेट होने चाहिए जो कि विकल्प (d) को छोड़कर सभी में उपलब्ध है। अतः विकल्प (d) IPv4 एड्रेस नहीं है।

27. Class-C IP एड्रेस, नेटवर्क आईडी के लिए बिट्स और होस्ट आईडी के लिए .... बिट्स उपयोग करता है। [High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (b) 24,8
Solution:Class-C IP एड्रेस, नेटवर्क आईडी के लिए 24 बिट्स और होस्ट आईडी के लिए 8 बिट्स उपयोग करता है।

28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

(1) प्रॉक्सी सर्वर टी.सी.पी./आई.पी. (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध कराता है।

(2) प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट्स से प्राप्त अनुरोधों को अन्य सर्वरों को अग्रेषित करता है।

कूट :

Correct Answer: (b) केवल (2) सही है
Solution:प्रॉक्सी सर्वर (Proxy server) टी.सी.पी./आई.पी. (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध नहीं कराता है, अतः कथन (1) सही नहीं है। कंप्यूटर नेटवर्क के संदर्भ में प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा सर्वर है जो किसी क्लाइंट (Client) से प्राप्त एप्लीकेशन तथा वास्तविक सर्वर के मध्य मध्यस्थ (Mediater) का कार्य करता है। इस प्रकार कथन (2) सही है।

29. निम्न में से कौन ई-मेल संबंधित प्रोटोकॉल नहीं है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) FTP
Solution:IMAP (Internet Messaging Access Protocol), SMTP (Simple Mail Transfer Protocol), POP (Post Office Protocol) ई-मेल संबंधित प्रोटोकॉल है। स्थानों और व्यक्तियों की वेबसाइटों में डोमेन नेम (Domain name) का प्रयोग किया जाता है। डोमेन नेम के माध्यम से किसी वेबसाइट को विशिष्ट रूप से आइडेंटिफाई किया जाता है। जबकि FTP (File Transfer Protocol) का उपयोग कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से Client और सर्वर के बीच फाइल को ट्रांसफर करने में होता है।

30. संगणक या कंप्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप क्या है? [S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय,(T-1) 12 अगस्त, 2017 (1-पाली),M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Solution:संगणक या कंप्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप होता है-File Transfer Protocol.