Correct Answer: (b) TCP/IP
Solution:TCP (Transmission Control Protocol) एक 'रूटिंग' प्रोटोकॉल (Routing protocol) होता है, जबकि IP (Internet Protocol) एक 'रूटेड' प्रोटोकॉल होता है। इंटरनेट पर जानकारी (Information) 'पैकेट्स' के रूप में होती है। TCP का कार्य इसी तरह के 'पैकेट्स' को बनाना, उन्हें व्यवस्थित क्रम (Systematic order) में लगाना और ये सुनिश्चित करना कि कोई भी पैकेट गुम न हो, जब भी किसी पैकेट को भेजा जाता है, तो उसको एक IP Address दे दिया जाता है। इस प्रकार IP एक ऐसी प्रक्रिया (Process) है, जो हर जानकारी (Information) को उसकी सही जगह तक पहुंचाती है।