कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-3)

Total Questions: 50

31. ICMP का प्रयोग किसलिए किया जाता है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (c) एरर रिपोर्टिंग
Solution:इंटरनेट कंट्रोल मैसेज प्रोटोकॉल (ICMP) का प्रयोग त्रुटि संदेश (Error Reporting) हेतु किया जाता है।

32. निम्नलिखित में से विषम क्या है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015,]

Correct Answer: (d) SNMP
Solution:SMTP-Simple Mail Transfer Protocol

POP- Post Office Protocol

IMAP- Internet Message Access Protocol

SNMP-Simple Network Management Protocol.

उपर्युक्त विकल्प (a), (b) तथा (c) ई-मेल से संबंधित प्रोटोकॉल हैं, जबकि विकल्प (d) नेटवर्क उपकरणों के रखरखाव से संबंधित प्रोटोकॉल है।

33. नेटवर्किंग सिस्टम में SNMP क्या है?

Correct Answer: (a) सिम्पल नेटवर्क मैनेजमेंट प्रोटोकॉल
Solution:SNMP का पूरा नाम सिम्पल नेटवर्क मैनेजमेंट प्रोटोकाल (Simple Network Management Protocol) होता है। इसका कार्य सर्वर, प्रिंटर, हब, स्विच और राउटर जैसे नेटवर्क डिवाइस से जानकारी एकत्र करना होता है।

34. निम्न में से कौन-सा मानक इंटरनेट प्रोटोकॉल है, जिसका उपयोग इंटरनेट से जुड़े किसी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 9/5/2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (b) FTP
Solution:एफटीपी (File Transfer Protocol) एक ऐसा नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो TCP/IP कनेक्शन पर एक कंप्यूटर से दूसरे के बीच फाइलों को ट्रांसमिट करने हेतु प्रयुक्त होता है। एफटीपी को TCP/IP Suit के भीतर एक एप्लिकेशन लेयर प्रोटोकॉल माना जाता है।

35. यूडीपी (UDP) का क्या मतलब है?

Correct Answer: (c) यूजर डेटाग्राम प्रोटोकाल
Solution:UDP का पूरा नाम यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल (User Datagram Protocol) होता है। यह दोनों वायर्ड व वायरलेस नेटवर्क पर काम कर सकता है। इस प्रोटोकाल को वर्ष 1980 में डेविड पी. रीड द्वारा डिजाइन किया गया था।

36. TCP कनेक्शन का संचार होता है-

Correct Answer: (b) फुल डुप्लेक्स (Full duplex)
Solution:TCP (Transmission Control Protocol) एक बाई डाइरेक्शनल (Bi-Directional) कनेक्शन (Connection) होता है, क्योंकि इसमें डेटा को दोनों साइड में भेज सकते हैं, अतः इसमें फुल डुप्लेक्स होता है। अतएव विकल्प (b) सही उत्तर है।

37. TCP सामान्यतः प्रयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है-

Correct Answer: (c) ट्रांसपोर्ट लेयर (Transport Layer)
Solution:ट्रांसपोर्ट लेयर में सामान्यतः TCP प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है। यह एप्लीकेशन लेयर तथा इंटरनेट लेयर के मध्य होती है। ट्रांसपोर्ट लेयर (Transport Layer) में Error Checking Flow Control भी होता है। इसी लेयर में UDP (User Datagram Protocol) का भी प्रयोग किया जाता है, जो कि एक संयोजन रहित प्रोटोकॉल (Connectionless Protocol) है।

38. निम्नलिखित में से किस मानक प्रोटोकॉल का प्रयोग TCP/IP कनेक्शन पर सुदूर सर्वर से ई-मेल को पुनर्प्राप्त करने के लिए स्थानीय ई-मेल क्लाइंटों द्वारा किया जाता है?

Correct Answer: (b) पीओपी (POP)
Solution:POP (Post Office Protocol) इंटरनेट मानक प्रोटोकॉल (Internet Standard Protocol) है, जिसका प्रयोग TCP/IP कनेक्शन पर सुदूर सर्वर से ई-मेल को पुनर्प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

39. कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में वीओआईपी (VoIP) का विस्तारित रूप क्या है?

Correct Answer: (b) वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (Voice Over Internet Protocol)
Solution:कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में VoIP का पूरा नाम Voice Over Internet Protocol होता है। VoIP इंटरनेट पर ध्वनि और मल्टीमीडिया से संबंधित प्रोटोकॉल है।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एप्लिकेशन प्रोटोकॉल है?

Correct Answer: (a) HTTP
Solution:HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) एक एप्लिकेशन प्रोटोकॉल है।