कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-4)Total Questions: 5011. सदृश सिग्नल का एक उदाहरण है तथा.......... डिजिटल सिग्नल का उदाहरण है। [RSSB, Comp. Operator-2023](a) गंध, क्रमवीक्षण(b) क्रमवीक्षण, गंध(c) गंध, वाचन(d) वर्ड डॉक्यूमेंट वाचनCorrect Answer: (a) गंध, क्रमवीक्षणSolution:गंध (Smell) वाचन (speech) आदि सदृश्य सिग्नल (Analog Signal) का उदाहरण है जबकि क्रमवीक्षण (Scanning) वर्ड डॉक्यूमेंट (Word document) आदि डिजिटल सिग्नल (Digital Signal) का उदाहरण है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।12. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन(b) दूरभाष पर कॉल का परिचालन(c) दूरबीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस का परिचालन(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालनSolution:दो या दो से अधिक स्थानों पर स्थित व्यक्तियों के मध्य दूरसंचार प्रौद्योगिकी (Telecom technology) के माध्यम से एक ही समय पर वीडियो तथा ऑडियो प्रसारण (Broad casting) के द्वारा संचार (Communication) संभव कराना 'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग' कहलाता है।13. ........के माध्यम से एक एडमिनिस्ट्रेटर या दूसरा यूजर किसी दूसरे के दूरस्थ कंप्यूटर में प्रवेश पा सकता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012](a) एडमिनिस्ट्रेटर(b) वेब सर्वर(c) वेब एप्लिकेशन(d) HTTP(e) टेलनेटCorrect Answer: (e) टेलनेटSolution:टेलनेट के माध्यम से एक एडमिनिस्ट्रेटर या दूसरा उपयोगकर्ता किसी दूसरे के दूरस्थ कंप्यूटर में प्रवेश प्राप्त कर सकता है। यह एक विश्वसनीय कनेक्शन उन्मुख परिवहन (Connection oriented transport) पर आधारित एक ग्राहक-सर्वर प्रोटोकॉल है।14. नए कंप्यूटर के लिए कनेक्टिविटी का क्या अर्थ है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)](a) प्रिंटर को इसके साथ कनेक्ट होने देना(b) दूसरे कंप्यूटरों के साथ कम्युनिकेट करने के लिए मॉडेम और/या नेटवर्क कनेक्शन का होना(c) सॉफ्टवेयर को सिस्टम के हार्डवेयर के साथ कनेक्ट करना(d) माउस, कीबोर्ड और प्रिंटर सभी अनिवार्य हार्डवेयर पुर्जी को औसत प्रयोक्ता के लिए कनेक्ट करना(e) कंप्यूटर में स्थायी रूप में उपलब्ध सॉफ्टवेयरCorrect Answer: (b) दूसरे कंप्यूटरों के साथ कम्युनिकेट करने के लिए मॉडेम और/या नेटवर्क कनेक्शन का होनाSolution:किसी नए कंप्यूटर के लिए कनेक्टिविटी से तात्पर्य दूसरे कंप्यूटरों के साथ कम्युनिकेट करने के लिए मॉडेम और /अथवा नेटवर्क कनेक्शन की उपलब्धता से है।15. ISDN (आईएसडीएन) एक डिजिटल टेलीफोन सेवा है, जो किसी मौजूदा सिंगल टेलीफोन लाइन पर वॉइस, डेटा का संचार कर सकती है, और सूचना का नियंत्रण कर सकती है। ISDN (आईएसडीएन) का पूर्ण रूप क्या है? [[RRB-NTPC-CBT(2) 14/6/2022 (2nd Shift)]](a) इंटीग्रेटेड सर्वर डिजिटल नेटवर्क(b) इंटीग्रेटेड सर्विसेस डाइवर्सिफाइड नेटवर्क(c) इंटरप्रेटेड सर्विसेस डिजिटल नेटवर्क(d) इंटीग्रेटेड सर्विसेस डिजिटल नेटवर्कCorrect Answer: (d) इंटीग्रेटेड सर्विसेस डिजिटल नेटवर्कSolution:आई.एस.डी.एन. (ISDN) का पूर्ण रूप इंटीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क (Integrated Services Digital Network) है। इसे सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम भी कहते हैं।16. .....से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती है। [S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)](a) इंटरनेट टेलीफोनी(b) इन्स्टेंट मैसेजिंग(c) ई-मेल(d) ई-कॉमर्स(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) इंटरनेट टेलीफोनीSolution:इंटरनेट टेलीफोनी, इंटरनेट के माध्यम से एक उपयोगकर्ता (User) द्वारा दूसरे उपयोगकर्ता से बात करने की प्रणाली है। इसे चौथरा ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) के रूप में जाना जाता है। इसके माध्यम से इंटरनेट पर वॉइस कम्युनिकेशंस (Voice) Communication) और मल्टीमीडिया रोशन (Multimedia session) का आदान-प्रदान किया जाता है।17. निम्नलिखित में से वह व्यवस्था कौन है जो एक सर्वर को डाटा, यूजर्स, पुप्स, सुरक्षा एप्लिकेशन, इत्यादि का प्रबंधन करने में मदद करती है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013](a) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम(b) इंटरनेट(c) वर्ल्ड वाइड वेब(d) सैन(e) पर्सनल कंप्यूटरCorrect Answer: (a) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टमSolution:वह व्यवस्था जो एक सर्वर को डेटा, यूजर्स, ग्रुप्स, सुरक्षा, एप्लीकेशन इत्यादि का प्रबंधन (Management) करने में मदद करती है, नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाता है।18. इंटरनेट में किस टाइप के स्विचन का प्रयोग किया जाता है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015](a) परिपथ (सर्किट)(b) टेलीफोन(c) पैकेट(d) टेलेक्सCorrect Answer: (c) पैकेटSolution:इंटरनेट में पैकेट स्विचन (Packet switching) का प्रयोग किया जाता है।19. ग्रुपवेयर होता है- [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2011](a) हार्डवेयर(b) नेटवर्क(c) सॉफ्टवेयर(d) फर्मवेयरCorrect Answer: (c) सॉफ्टवेयरSolution:ग्रुपवेयर (Groupware) एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जो लोगों को एक-दूसरे से दूर होते हुए भी एक-साथ सामूहिक रूप से कार्य करने का अवसर प्रदान करता है।20. आई.एस.डी.एन. का विस्तारित रूप हैः [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)](a) इंटीग्रल सर्विस डाइनेमिक नेटवर्क(b) इंटरनेशनल सब्सक्राइबर डायलअप नेटवर्क(c) इंटरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क(d) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (d) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्कSolution:आईएसडीएन का विस्तारित रूप 'इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क' (Integrated Service Digital Network) है। यह सार्वजनिक रूप से स्विच (Switch) किए गए टेलीफोन नेटवर्क के पारंपरिक परिपथ (Traditional circuit) पर वीडियो ऑडियो, डेटा अथवा अन्य नेटवर्क सेवाओं का एक साथ डिजिटल प्रसारण (Digital transmission) के लिए संचार मानकों (Communication standards) का एक समूह है।Submit Quiz« Previous12345Next »