कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-4)Total Questions: 5021. टेलीविजन ट्रांसमिशन निम्न में से किसका उदाहरण है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016](a) सिम्प्लेक्स कम्युनिकेशन(b) हॉफ डुप्लेक्स कम्युनिकेशन(c) फुल डुप्लेक्स कम्युनिकेशन(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) सिम्प्लेक्स कम्युनिकेशनSolution:टेलीविजन एवं रेडियो ट्रांसमिशन, सिम्प्लेक्स कम्युनिकेशन का उदाहरण है। सिम्प्लेक्स लाइन (Simplex line) केवल एकदिशीय सूचना (One sided information) का वहन करता है।22. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं? [NVS Jr. Sect. Asstt. JNV 09.03.2022 (2nd Shift)](i) GSM मोबाइल, डेटा और वॉइस दोनों के संचरण (Trasmission) का समर्थन करते हैं।(ii) CDMA मोबाइल में ग्राहक की जानकारी हेडसेट या फोन में संग्रहित की जाती है।(a) (i) और (ii) दोनों(b) केवल (ii)(c) केवल (i)(d) न तो (i) और न ही (ii)Correct Answer: (a) (i) और (ii) दोनोंSolution:GSM का पूर्ण रूप Global system for Mobile है, जो मोबाइल डेटा और वॉइस के Transmission का समर्थन करते हैं। CDMA का पूर्ण रूप Code Division Multiple Access है जो ग्राहक की जानकारी को हेडसेट में मोबाइल में या फोन में स्टोर करता है। GSM व CDMA वायरलेस कैरियर द्वारा उपयोग किए जाने वाले दो रेडियो नेटवर्क्स हैं। CDMA मोबाइल में ग्राहक की जानकारी हेडसेट या फोन में संग्रहित की जाती है। अतः कथन (i) और (ii) दोनों ही सही हैं।23. ..........सिग्नल असतत है तथा उसे डिजिटल प्रतिरूपण से प्राप्त किया जाता है। [RSSB, Comp. Operatar-2023](a) सदृश(b) डिजिटल(c) शोर(d) बैंडविथCorrect Answer: (b) डिजिटलSolution:डिजिटल सिग्नल असतत (discrete) है तथा इन्हें डिजिटल प्रतिरूपण (modulator) से प्राप्त किया जाता है। डिजिटल सिग्नल में डिस्क्रिट मान (discrete value) व डिस्क्रिट समय (discrete time) होता है। इसे square wave द्वारा दर्शाया जाता है।24. चित्र को पहचानें तथा लिखें कि यहां सिस्टम द्वारा किस प्रकार का बदलाव हो रहा है [RSSB, Comp. Operator-2023](a) डिजिटल से अनुरूप(b) डिजिटल से डिजिटल(c) अनुरूप से अनुरूप(d) अनुरूप से डिजिटलCorrect Answer: (b) डिजिटल से डिजिटलSolution:यहां सिस्टम में डिजिटल से डिजिटल परिवर्तन हो रहा है क्योंकि इनपुट डिस्क्टि मान (discrete Value) व डिस्क्रिट टाइम (discrete time) प्रकार का अर्थात् डिजिटल डेटा है एवं प्राप्त आउटपुट डेटा बाइनरी रूप में अर्थात् डिजिटल रूप में ही है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर होगा।25. सनलैब जावा कार में आपकी कार का नेटवर्क बाहरी दुनिया से जोड़े रखने के लिए किस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2013](a) अंतःस्थापित(b) स्पैम(c) स्मार्ट स्क्रीन(d) अभिगमन बिंदुCorrect Answer: (a) अंतःस्थापितSolution:सनलैब जावा कार (Sunlab's Java Car) में हमारी कार का नेटवर्क बाहरी दुनिया से जोड़े रखने के लिए अंतःस्थापित (Embedded) प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है।26. दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त चुन कर रिक्त स्थान भरें। चूंकि मोबाइल बैंकिंग का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है, भविष्य के वित्तीय लेन-देन प्रौद्योगिकी पर आधारित होंगे। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा,18 जनवरी, 2017 (I-पाली)](a) ग्राफिक्स(b) बिक्री केंद्र(c) रोबोटिक्स(d) वायरलेसCorrect Answer: (d) वायरलेसSolution:मोबाइल एक वायरलेस (बेतार) आधारित सेवा है। अतः मोबाइल बैंकिंग का बढ़ता प्रचलन इस बात की ओर इंगित करता है कि भविष्य के वित्तीय लेन-देन वायरलेस प्रौद्योगिकी (Wireless technology) पर आधारित होंगे।27. यदि कर्मचारी देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हों और उनका हर महीने मिलना जरूरी हो, तो उपयोगी कंप्यूटर प्रौद्योगिकी कौन-सी होगी? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)](a) वीडियो डिस्प्ले सॉफ्टवेयर(b) वीडियो डिजिटाइजिंग(c) वीडियो कांफ्रेंसिंग(d) वीडियो स्कैनिंग(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) वीडियो कांफ्रेंसिंगSolution:देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले कर्मचारियों को हर महीने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा एक-दूसरे से मिलाया जा सकता है। इसके माध्यम से एक स्थान पर कोई व्यक्ति विभिन्न स्थानों पर रहने वाले व्यक्तियों से सजीव वार्तालाप (Communication) कर सकता है।28. कंप्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला संक्षिप्त नाम एसईओ क्या है?(a) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(b) सिस्टम इंजन ऑप्टिमाइजेशन(c) स्ट्रक्चर्ड (Structured) इंजन ऑप्टिमाइजेशन(d) एकल इंजन ऑप्टिमाइजेशनCorrect Answer: (a) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशनSolution:एसईओ (SEO) का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन द्वारा ही विभिन्न प्रकार के सर्च रिजल्ट उनकी खोज रैंक के आधार पर प्रदर्शित होते हैं, जिसमें वांछित साइट को ऊपर रखा जाता है।29. इनमें से कौन एक वायरलेस तकनीकी नहीं है?(a) ब्लूटूथ (Bluetooth)(b) एक पारंपरिक टेलीफोन (A Conventional Telephone)(c) Wi-Fi(d) Wi MaxCorrect Answer: (b) एक पारंपरिक टेलीफोन (A Conventional Telephone)Solution:दिए गए विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई, वाई-मैक्स वायरलेस (बेतार प्रणाली) तकनीकी है, जबकि पारंपरिक टेलीफोन एक तार प्रणाली है।30. डीएनआईसी (DNIC) Data Network Indentification Code के कितने अंक देश की पहचान करते हैं?(a) प्रथम तीन (First Three)(b) प्रथम चार (First Four)(c) प्रथम पांच (First Five)(d) प्रथम छः (First Six)Correct Answer: (a) प्रथम तीन (First Three)Solution:डीएनआईसी (DNIC) के पास देश की पहचान के लिए तीन अंक होते हैं। पहला अंक विश्व भौगोलिक क्षेत्र की पहचान करता है तथा दूसरा और तीसरा अंक एक विशिष्ट देश की पहचान करता है।Submit Quiz« Previous12345Next »