कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-4)

Total Questions: 50

31. निम्न में से किस केबल में दो इंसुलेटेड तांबे के तार एक साथ ट्विस्टेड (मुड़े हुए) होते हैं? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) ट्विस्टेड पेयर
Solution:ट्विस्टेड पेयर केबल में लिपटे हुए तांबे के बने दो तार होते हैं, जिन पर कुचालकों की परत चढ़ी होती है। ये तार ऐसा संतुलित माध्यम बनाते हैं, जिससे केबल में अधित शोर न हो। इनका प्रयोग तो एनालॉग व डिजिटल दोनों प्रकार के संचार माध्यमों में होता है लेकिन वास्तव में ये केवल एनालॉग संकेतों को ले जा सकते है। यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं आवरण युक्त युग्मतार (Shielded Twisted Pair Cable) व अवतरण रहित युग्मतार (Un-Shielded Twisted Pair Cable).

32. विद्युत हस्तक्षेप के संपर्क में आने वाले कंप्यूटर नेटवर्क में डेटा ले जाने के लिए किस प्रकार का ट्रांसमिशन माध्यम सबसे उपयुक्त है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) Optical fiber
Solution:विद्युत हस्तक्षेप (electrical interference) के संपर्क में आने वाले कंप्यूटर नेटवर्क में डेटा ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त माध्यम Optical Fiber Cable है। यह तारयुक्त संचार माध्यम का एक प्रकार है परंतु इसके प्रकाश के स्पंदों का पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करने के कारण यह विद्युत हस्तक्षेप में आने वाले नेटवर्क के लिए उपयुक्त है।

33. कौन-सा केबल लाइट बीम के रूप में आंकड़ों को प्रसारित करता है? [High Court RO/ARO Exam-2014]

Correct Answer: (b) Fiber optic cable
Solution:फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber Optic Cable) लाइट बीम के रूप में संकेतों (Signals) को प्रसारित (Transmit) करती है। फाइबर ऑप्टिक केबल के दो मुख्य भाग होते हैं (1) कोर (2) क्लैडिंग।

34. ऑप्टिकल फाइबर की गति निर्भर करती है-

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी (All of above)
Solution:ऑप्टिकल फाइबर की गति फोटॉन की संख्या, फैलाव (dispersion) च श्रीणन (Alternation) पर निर्भर करती है।

35. एक ट्विस्टेड (Twisted) केवल (Cable) का उपयोग ट्रांसमिशन के लिए नहीं किया जाता है-

Correct Answer: (c) एनालॉग वीडियो के लिए (Analog Video)
Solution:ट्विस्टेड (Twisted) केबल उच्च आवृत्ति (High Frequency) और उच्च बैंडविड्थ (High Bandwidth) तथा Impedence को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाता। इसलिए इसका उपयोग एनालॉग वीडियो के ट्रांसमिशन के लिए नहीं किया जाता है। दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर विकल्प (c) है।

36. नेटवर्किंग शब्दावली में UTP का मतलब क्या होता है?

Correct Answer: (a) Unshielded Twisted Pair
Solution:नेटवर्किंग शब्दावली में UTP का अर्थ अनशील्डेड ट्विस्टेड पेयर (Unshielded Twisted Pair) है।

37. निम्नलिखित डेटा संचरण की उच्चतम दर का समर्थन कौन करता है?

Correct Answer: (d) एकल मोड फाइबर (Single Mode Fiber)
Solution:एकल मोड फाइबर (Single Mode Fiber) केबल सबसे तीन डाटा ट्रांसमिट करता है।

38. एक ऑप्टिकल फाइबर में क्लेडिंग (Cladding) परत का प्रयोग किया जाता है-

Correct Answer: (b) कोर के भीतर ऑप्टिकल सिग्नल को सीमित करता है।
Solution:डेटा पास करते समय अपवर्तन (Refraction) या फैलाव (Dispersion) को रोकने के लिए ऑष्टिकल फाइबर में क्लेडिंग (Cladding) का उपयोग किया जाता है। क्लेडिंग का प्रमुख कार्य ऑप्टिकल फाइबर में पूर्ण आंतरिक परावर्तन करना है क्योंकि क्लेडिंग का घनत्व कोर के धनत्य से कम होता है जिससे वह कोर के भीतर ऑप्टिकल सिग्नल को सीमित कर देता है।

39. निम्न में से किसकी माप ऑप्टिकल फाइबर की संख्यात्मक एर्पचर द्वारा की जाती है-

Correct Answer: (d) फाइबर की प्रकाश एकत्रित करने की क्षमता
Solution:फाइबर की Numerical Aperture फाइबर के प्रकाश एकत्र करने की क्षमता को परिभाषित करता है।

40. एक पोर्ट एक बार में एक बाइट के एक बिट को बिट्स की सिंगल स्ट्रीम के रूप में ट्रांसमिट करता है। यह धीमी गति से डेटा को लंबी दूरी पर प्रसारित करने के लिए है। [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

Correct Answer: (d) सीरियल
Solution:सीरियल पोर्ट (Serial Port) एक बार में एक बाइट के एक बिट को बिट्स की सिंगल स्ट्रीम के रूप में ट्रांसमिट करता है।