Correct Answer: (c) ट्विस्टेड पेयर
Solution:ट्विस्टेड पेयर केबल में लिपटे हुए तांबे के बने दो तार होते हैं, जिन पर कुचालकों की परत चढ़ी होती है। ये तार ऐसा संतुलित माध्यम बनाते हैं, जिससे केबल में अधित शोर न हो। इनका प्रयोग तो एनालॉग व डिजिटल दोनों प्रकार के संचार माध्यमों में होता है लेकिन वास्तव में ये केवल एनालॉग संकेतों को ले जा सकते है। यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं आवरण युक्त युग्मतार (Shielded Twisted Pair Cable) व अवतरण रहित युग्मतार (Un-Shielded Twisted Pair Cable).