कंप्यूटर नेटवर्क (भाग-5)

Total Questions: 22

11. डेटा ट्रांसमिशन की सबसे तेज स्पीड का निरूपण कौन करता है? [S.B.I. (C.G) 07.10.12]

Correct Answer: (c) gbps
Solution:बैंडविड्थ (Bandwidth) कंप्यूटिंग के क्षेत्र में डेटा हस्तांतरण (Transmission) की स्पीड होती है जो कि bits per second (bps) में मापी जाती है। दिए गए विकल्पों में सबसे तेज स्पीड का निरूपण Gbps (Giga bit per second) करता है।

12. यूजर IDs और पासवर्ड के संबंध में निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं है? [S.B.I.Associate (C.G.) 16.01.11 (M.Τ.)]

Correct Answer: (d) आपको अपने यूजर ID और पासवर्ड को कम से कम एक व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहिए
Solution:व्यक्ति को अपना यूजर ID और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए अन्यथा उसका दुरुपयोग होने की संभावना होती है। विकल्प (a), (b) और (c) सत्य हैं।

13. टेलनेट एक ....... पर आधारित कंप्यूटर प्रोटोकॉल है। [LB.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (b) टेक्स्ट
Solution:टेलनेट एक टेक्स्ट पर आधारित कंप्यूटर प्रोटोकॉल है। यह एक द्विदिशीम संवादात्मक आवागमन सुगमता (Bidirectional Interactive Traffic Ease) प्रदान करने के लिए इंटरनेट या स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) पर प्रयोग किया जाने वाला नेटवर्क भोटोकॉल है।

14. IT का पूर्ण रूप है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (e) Information Technology
Solution:IT का विस्तारित रूप सूचना प्रायोगिकी (Information technology) है। यह सूचना संग्रह, सुरक्षा, अध्ययन आदि कार्यों के निष्पादन (Execution) के लिए उपयुक्त कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों (Application) से संबंधित हैं।

15. कौन-सी सेवा इंटरनेट प्रयोक्ताओं के एक समूह को किसी सामान्य विषय पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की सुविधा देती है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (d) यूजनेट
Solution:'यूजनेट' जिसे यूजर्स नेटवर्क (Users network) भी कहते हैं. इंटरनेट की सबसे पुरानी सेवा है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से नेटवर्क में निहित सूचनाओं (Contained Information) के भंडार (Storage) को किसी विषय पर आधारित समूह में बांटा जा सकता है तथा एक विषय पर रुचि रखने वाले व्यक्ति सूचनाओं (Information) का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

16. सूचना प्रौद्योगिकी के संदर्भ में नई उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए पहले से मौजूद बड़े डेटाबेस की जांच की प्रक्रिया को - कहा जाता है। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 19 जनवरी, 2017 (11-पाली)]

Correct Answer: (b) माइनिंग
Solution:सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology) के संदर्भ में नाई उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए पहले से मौजूद बड़े डेटाबेस की जांच की प्रक्रिया (Process) को माइनिंग / डेटा माइनिंग (Data mining) कहा जाता है।

17. टेलनेट का तात्पर्य है- [S.S.C संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (c) टेलीटाइप नेटवर्क
Solution:'टेलनेट' का तात्पर्य टेलीटाइप नेटवर्क (Teletype network) टेली-कंम्यूनिकेशन नेटवर्क (Tele Communication Network) से है। टेलमेट संवादात्मक आवागमन सुगमता (Interactive traffic ease) प्रदान करने के लिए इंटरनेट या स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) पर इस्तेमाल किया जाने वाला नेटवर्क प्रोटोकॉल है। टेलनेट करने का अर्थ है "टेलनेट प्रोटोकॉल के साथ संबंध स्थापित करना।"

18. आई.सी.टी. किसका संक्षिप्त नाम है- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 5 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
Solution:आई.सी.टी. का पूर्ण रूप है- (I.C.T.: Information and Communications Technology)। यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का विस्तारित पद (टर्म) है।

19. ऑनलाइन प्रोसेसिंग क्या है? [R.R.B. जम्मू (A.S.M.) परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (b) जब कंप्यूटर इंटरनेट से जोड़ा जाता है और डेटा स्टोरेज/प्रोसेसिंग के लिए भेजे जाते हैं
Solution:ऑनलाइन प्रोसेसिंग में कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर, उसके माध्यम से आंकड़ों (Data) का आदान-प्रदान, संग्रहण (Storage) एवं प्रोसेसिंग किया जाता है।

20. WIMAX का क्या अभिप्राय है?

Correct Answer: (b) Worldwide Infrastructure for Microwave Access
Solution:WIMAX का पूर्ण रूप है- World Wide Infrastructure for Microwave Access. यह एक दूरसंचार तकनीक है। इस तकनीक के माध्यम से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक बिना तार की सहायता से संपर्क किया जा सकता है। यह इंटरनेट और सेल्युलर दोनों नेटवकों पर काम करता है। WIMAX की सुविधा सर्वप्रथम जयपुर से प्रारंभ की गई थी।