कंप्यूटर (भाग-I)

Total Questions: 30

11. सॉफ्टवेयर का कौन-सा छोटा भाग खुद प्रतिकृति बनाने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क और सिक्योरिटी होल्स (security holes) का उपयोग करता है? [CHSL (T-I) 16 अप्रैल, 2021 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) वार्म
Solution:सॉफ्टवेयर का वह छोटा भाग जो खुद की प्रतिकृति बनाने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क और सुरक्षा होल्स (security holes) का उपयोग करता है, उसे वॉर्म (worm) कहते हैं।

12. कंप्यूटर और इंटरनेट के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन हानिरहित प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में हानिकारक परिणाम उत्पन्न करता है? [JE मैकेनिकल परीक्षा 22 मार्च, 2021 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) ट्रोजन हॉर्स
Solution:ट्रोजन हॉर्स एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम होता है, जो हानिरहित प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में हानिकारक परिणाम उत्पन्न करता है। ट्रोजन हॉर्स या ट्रोजन एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण कोड या सॉफ्टवेयर है, जो देखने में तो वैध लगता है लेकिन हमारे कंप्यूटर को नियंत्रित कर सकता है। इसका प्रयोग हैकर किसी पासवर्ड को तोड़ने के लिए कर सकता है। यह हार्ड डिस्क के सभी डाटा प्रोग्राम को नष्ट कर सकता है।

13. निम्न में से कौन-सी प्राकृतिक भाषा और प्रोग्रामिंग भाषा के संयोजन का उपयोग करके कंप्यूटर एल्गोरिद्म का वर्णन करने की एक विधि है? [CHSL (T-I) 12 अगस्त, 2021 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) स्यूडोकोड
Solution:स्यूडोकोड (Pseudocode) एक कृत्रिम और अनौपचारिक भाषा है, जो प्रोग्रामर को एल्गोरिद्म विकसित करने में मदद करती है। इस प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा में प्रोग्रामर बिना विशिष्ट सिंटैक्स नियमों के ही एल्गोरिद्म तैयार कर सकता है।

14. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में निम्न में से कौन-सी चौथी पीढ़ी (fourth generation) की भाषा का उदाहरण है? [CHSL (T-I) 13 अप्रैल, 2021 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) SQL
Solution:SQL (Structured Query Language) एक चौथी पीढ़ी (fourth generation) की भाषा का उदाहरण है। SQL भाषा एक महत्वपूर्ण डाटाबेस प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे संबंधपरक (Relational) डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली में आंकड़ों के प्रबंधन हेतु निर्मित किया गया है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा MS Power Point 365 में एक मान्य फाइल प्रारूप नहीं है? [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) .pwpt
Solution:.pwpt, MS Power Point 365 में एक मान्य फाइल प्रारूप नहीं है, जबकि .ppt,.pptm तथा pptx एक मान्य फाइल प्रारूप हैं।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर है? [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) डीबेस (dBase)
Solution:डीबेस (dBase) एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर है। dBase माइक्रो कंप्यूटर के लिए पहली डेटाबेस प्रबंधन प्रणालियों में से एक थी। dBase सिस्टम में कोर डेटाबेस इंजन, एक क्वेरी (Query) सिस्टम, एक फार्म इंजन और एक प्रोग्रामिंग भाषा शामिल थीं।

17. ....... नेशनल सेंटर फॉर सुपरकंप्यूटिंग एप्लिकेशन (National Centre for Supercomputing Application : NCSA) द्वारा विकसित पहला वेब ब्राउजर था। [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) मोजेक
Solution:मोजेक (Mosaic) नेशनल सेंटर फॉर सुपरकंप्यूटरिंग एप्लिकेशन (National Centre for Supercomputing Application: NCSA) द्वारा विकसित पहला वेब ब्राउजर था। इसका प्रयोग टेक्स्ट और ग्राफिक्स जैसे मल्टीमीडिया को एकीकृत करके वर्ल्ड वाइड वेब और सामान्य इंटरनेट को लोकप्रिय बनाने में किया गया।

18. MS Excel 365 में, यदि संभव हो, तो अंतिम कमांड या एक्शन को दोहराने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट-की का उपयोग किया जाता है? [CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) Ctrl + Y
Solution:MS Excel 365 में, यदि संभव हो, तो अंतिम कमांड या एक्शन को दोहराने के लिए Ctrl + Y शॉर्टकट-की का प्रयोग किया जाता है। Ctrl + Z शॉर्टकट-की का प्रयोग किसी क्रिया (action) को अनडू करने के लिए किया जाता है।

19. निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी (की) का इस्तेमाल MS Excel 365 में खुली हुई वर्कबुक को बंद करने के लिए किया जाता है? [CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) Ctrl + W
Solution:MS Excel 365 में खुली हुई वर्कबुक को बंद करने के लिए Ctrl + W शॉर्टकट-की का प्रयोग किया जाता है। MS Excel 365 में content को कॉपी (Copy) करने के लिए Ctrl + C शॉर्टकट-की का प्रयोग किया जाता है।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा MS Word 365 में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग का एक प्रकार नहीं है? [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) प्रीसाइज
Solution:MS Word 365 में प्रीसाइज (Precise) पैराग्राफ फॉर्मेटिंग का एक प्रकार नहीं है।