कंप्यूटर भाषा (Part- I)

Total Questions: 50

11. ________ऐसे शब्द हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग भाषा ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है। [LB.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012 Allahabad Bank (C.G) Exam. 09.12.2007]

Correct Answer: (d) कंट्रोल स्ट्रक्चर्स
Solution:कंट्रोल स्ट्रक्चर्स (Control Structures) ऐसे शब्द हैं, जिन्हें प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है। इसका एक अलग ब्लॉक होता है।

12. एक कंप्यूटर प्रोग्राम________ [I.B.P.S. (C.G) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (a) अनुदेशों का एक ऐसा सेट है जो समस्या सुलझाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है
Solution:एक कंप्यूटर प्रोग्राम अनुदेशों (Command) का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुलझाने अथवा कार्य के निष्पादन (Execute) में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

13. कंप्यूटर लैंग्वेज के 1's और 2's को व्यक्ति द्वारा समझ सकने योग्य कैरेक्टरों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है : [IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online) LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (a) डिकोडिंग
Solution:कंप्यूटर भाषा के 1's और 2's को व्यक्ति द्वारा समझ सकने योग्य अक्षरों (Character) में परिवर्तित करने की प्रक्रिया (Process) डिकोडिंग कहलाती है। डिकोडिंग, कोड को टैक्स्ट या किसी भी अन्य प्रारूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया (Process) है।

14. अक्षरों तथा चिह्नों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?

Correct Answer: (d) कोडिंग सिस्टम
Solution:अक्षरों तथा चिह्नों को बाइट (Byte) में संचित (Store) करने के लिए कोडिंग सिस्टम (Coding system) का प्रयोग करते हैं।

15. _______एक मानक मशीन भाषा है जिसमें जावा स्रोत को संकलित किया गया है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) बाइट कोड़
Solution:बाइटकोड (Bytecode) एक मानक मशीन भाषा है (Standard machine larguage) है जिसमें जावा स्रोत को संकलित किया गया है। यह स्रोत कोड व मशीन कोड के बीच एक मध्यवर्ती कोड है। यह एक निम्न स्तरीय कोड है। एक स्रोत कोड के संकलन का परिणाम है जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखा गया है।

16. कंप्यूटर किस प्रकार की भाषा (Language) समझता है?

Correct Answer: (c) मशीनी भाषा
Solution:कंप्यूटर मशीनी भाषा (Machine Language) अर्थात 0 एवं 1 को समझता है।

17. कंप्यूटर की मशीनी भाषा आधारित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) बूलीय बीजगणित पर
Solution:कंप्यूटर की मशीनी भाषा (Machine Language) बूलियन बीजगणित (Boolean Algebra) पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि आधुनिक कंप्यूटर, जिन्हें डिजिटल मशीन कहा जाता है, केवल एक ही भाषा समझते हैं और वह है बाइनरी भाषा। बाइनरी भाषा में मात्र दो ही अंक होते हैं, शून्य तथा एक। इस बाइनरी भाषा को कंप्यूटरों की मशीनी भाषा (Machine Language) कहा जाता है।

18. मशीन लैंग्वेज...........का प्रयोग करती है। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (d) CPU प्रोसेसिंग कोड
Solution:मशीन लैंग्वेज CPU प्रोसेसिंग कोड का प्रयोग करती है। मशीन भाषा (Machine Language) कंप्यूटर की आधारभूत भाषा है, यह केवल 0 और 1 दो अंकों के प्रयोग से निर्मित श्रृंखला से लिखी जाती है। यह एकमात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Lan-guage) है, जो कि कंप्यूटर द्वारा सीधे-सीधे समझी जाती है।

19. मशीनी भाषा है [(BPSC TRE-2.008/Dec/2023)]

Correct Answer: (a) machine dependent
Solution:कम्प्यूटर बिना किसी अनुवादक प्रोग्राम की सहायता से केवल एक ही प्रोग्राम को समझता है, जिसे मशीनी भाषा (Machine Lan-guage) कहा जाता है। बाइनरी कोड Os या 1s के रूप में दिए जाने वाले निर्देशों को भी मशीनी भाषा ही कहा जाता है। इस भाषा में लिए गए कोड कंप्यूटर विशेष (Computer Specific) या machine dependent होते हैं, क्योंकि मशीनी भाषा में दिए जाने वाले निर्देश प्रत्येक कम्प्यूटर पर अलग-अलग कार्य करते हैं। प्रोग्रामर के लिए इस भाषा को लिखना बहुत ही कठिन होता है तथा ये error prone भी होते हैं।

20. निम्न में से कौन-सी कंप्यूटर भाषा केवल बाइनरी कोड में लिखी जाती है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) मशीनी भाषा
Solution:पास्कल, सी C# उच्च स्तरीय भाषाएं है। इन्हें लिखने के लिए अंग्रेजी के अक्षरों, संख्याओं तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। जबकि निम्नस्तरीय भाषा जैसे मशीनी भाषा को केवल बाइनरी कोड (0 व 1) में लिखा जाता है। इस भाषा को Ist Generation Language भी कहा जाता है।