Correct Answer: (c) बूलीय बीजगणित पर
Solution:कंप्यूटर की मशीनी भाषा (Machine Language) बूलियन बीजगणित (Boolean Algebra) पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि आधुनिक कंप्यूटर, जिन्हें डिजिटल मशीन कहा जाता है, केवल एक ही भाषा समझते हैं और वह है बाइनरी भाषा। बाइनरी भाषा में मात्र दो ही अंक होते हैं, शून्य तथा एक। इस बाइनरी भाषा को कंप्यूटरों की मशीनी भाषा (Machine Language) कहा जाता है।