कंप्यूटर भाषा (Part- I)

Total Questions: 50

21. मशीनी भाषा________ [R.R.B.-J.E. Exam Bhopal, 2014 (1-Shift)]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:मशीनी भाषा एक निम्नतम स्तर (Low Level) की प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है। यही एकमात्र भाषा है, जिसे कंप्यूटर समझ सकता है। सर्वप्रथम क्रमादेशों को मशीनी भाषा में ही लिखा गया था। यह एक प्रकार के कंप्यूटर की भाषा है, जो अन्य  कंप्यूटर की भाषा से भिन्न है।

22. मशीन भाषा (Machine Language) क्या प्रयोग करती है?

Correct Answer: (b) न्यूमैरिक कोड
Solution:मशीनी भाषा (Machine Language) न्यूमैरिक कोड (Numeric Code) का प्रयोग करती है।

23. सेकेंड जेनरेशन में बाइनरी लैंग्वेज के बाद_______लैंग्वेज इंट्रोड्यूज हुआ। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (a) एसेंबली लेवल लैंग्वेज
Solution:प्रथम पीढ़ी (First Generation) की भाषा (मशीन लैंग्वेज) बाइनरी लैंग्वेज के बाद द्वितीय पीढ़ी की भाषा (Second Generation Language) एसेंबली भाषा का प्रचलन हुआ।

24. एसेंबली लैंग्वेज क्या है? [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
Solution:कंप्यूटिंग (Computing) सिस्टम में दो प्रकार की भाषाओं (उच्च स्तरीय (High Level) और निम्नस्तरीय भाषा (Low Level Lan-) का प्रयोग किया जाता है। एसेंबली भाषा एक निम्न स्तरीय guage) का प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमें प्रत्येक कथन (Statement) एक एकल मशीन कोड निर्देश (Instruction) के सदृश होता है।

25. एक असेम्बली भाषा है- [(BPSC TRE-2.0 08/Dec/2023)]

Correct Answer: (a) low-level programming language
Solution:वह भाषा जो निर्देशों अथवा मंडारण स्थानों (Storage Location) को अंकों के स्थान पर अक्षरों अथवा चिहनों द्वारा अंकित करने की सुविधा प्रदान करते हैं, असेंम्बली भाषा या सिंबोलिक (Symbolic) भाषा कहलाते हैं। यह एक निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (low-level programming language) का प्रकार है।

26. जावा________का उदाहरण है। [I.B.P.S. (Central Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (c) उच्च स्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
Solution:जावा (Java) उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language) का उदाहरण है।

27. कंप्यूटर द्वारा एक प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखने के निम्न चरण हैं- [RSSB, Comp. Operator-2023]

1. यह प्रोग्राम ऑब्जेक्ट प्रोग्राम में संग्रहित होता है।

2. सोर्स प्रोग्राम को मेमोरी में संकलित किया जाता है तथा पढ़ा जाता है।

3. संग्रहक, मेमोरी में स्थित प्रोग्राम, को पढ़ता है।

4. मशीन भाषा नियमित रूप से डाटा को पढ़ने तथा लिखने के लिए होती है।

5. संग्राहक को मेमोरी से अलग किया जा सकता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से चरण के सही क्रम वाले ऊपर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) 2,3,1,4,5
Solution:कंप्यूटर द्वारा एक प्रोग्राम के उच्च स्तरीय भाषा में लिखने के चरण निम्न हैं-

चरण 1- सोर्स प्रोग्राम को मेमोरी में संकलित (Loaded) किया जाता है तथा पढ़ा जाता है।

चरण 2- संग्रहक (Compiler) मेमोरी में स्थित प्रोग्राम, को पढ़ता है।

चरण 3- यह प्रोग्राम, ऑब्जेक्ट प्रोग्राम में संग्रहित होता है।

चरण 4- मशीन भाषा नियमित रूप से डेटा को पढ़ने के लिए होती है।

चरण 5- संग्राहक (Compiler) को मेमोरी से अलग किया जाता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

28. एक कंप्यूटर प्रोग्राम, जो एसेम्बली भाषा (assembly language) के प्रोग्राम को समतुल्य मशीन भाषा (machine language) के प्रोग्राम में बदल देता है, उस प्रोग्राम को कहा जाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (b) एसेंबलर
Solution:भाषा प्रोसेसर एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होता है, जो स्रोत कोड या प्रोग्राम कोड का अनुवाद मशीन कोड में करता है। असेंबलर एक ऐसा ही भाषा प्रोसेसर है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम के सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड या मशीन कोड में परिवर्तित करता है। यह एक विशिष्ट प्रकार के प्रोसेसर के लिए बनाई गई एक निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Programming Language) है।

29. कोडांतरण-भाषा है, एक- [R.R.B. Online J.E. Exam 29th Aug. 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (b) मशीन पर निर्भर भाषा
Solution:एसेंबली भाषा एक निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Language) है, जो मशीन भाषा पर निर्भर करती है, असेंबली लैंग्वेज प्रोग्रामिंग भाषा की दूसरी पीढ़ी (Second Generation) है। मशीन भाषा द्वारा प्रोग्राम तैयार करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने एक अन्य कंप्यूटर भाषा का निर्माण किया। इस कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा को असेंबली भाषा (Assembly Language) कहते हैं।

30. कंप्यूटर इस क्रम में प्रयोग को निष्पादित करता है- [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-1) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (b) फ़ैच, डीकोड, एग्जीक्यूट
Solution:कंप्यूटर निम्न क्रम में प्रोग्राम को निष्पादित (Execute) करता है-फैच, डीकोड, एग्जीक्यूट।