कंप्यूटर भाषा (Part- I)

Total Questions: 50

31. _______मानव भाषा (ह्यूमन लैंग्वेज) तथा एक प्रोग्रामिंग के बीच एक क्रॉस है। [L.B.P.S. (C.G) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (a) स्यूडोकोड
Solution:स्यूडोकोड (Pseudocode) मानव भाषा (Human Language) तथा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बीच एक क्रॉस है। यह एक डिजाइनिंग दूल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइनिंग जैसे एल्गोरिद्म में किया जाता है।

32. ओरेकल है- [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (c) डेटा सॉफ्टवेयर
Solution:ओरेकल (Oracle) एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर है जिसका निर्माण एवं विपणन (Marketing) ओरेकल कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है। डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम ऐसे प्रोग्राम्स का संग्रह है, जो उपयोगकर्ता (User) को डेटाबेस की रचना करने एवं उसका रख-रखाव (Maintenance) करने की क्षमता प्रदान करते हैं।

33. एक कंप्यूटर प्रोग्राम, जो उच्च-स्तरीय भाषा (high-level language) के प्रोग्राम को मशीन भाषा (machine lan-guage) के समतुल्य प्रोग्राम में बदलता है, उसको कहा जाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (b) कंपाइलर
Solution:एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा के प्रोग्राम को मशीनी भाषा के समतुल्य प्रोग्राम में एक साथ ही परिवर्तित करता है, उस भाषा प्रोसेसर को कंपाइलर कहा जाता है। कंपाइलर की मुख्य विशेषता यह है कि यह केवल उसी भाषा के प्रोग्रामों का अनुवाद करता है, जिसके लिए यह लिखा गया है। इसमें डीबग (debug) करने में प्रोग्रामर को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

34. कंपाइलर एक अनुवाद करने वाला प्रोग्राम है, जो- [(BPSC TRE-2.0 08/Dec/2023)]

Correct Answer: (b) translate करता है entire source program को machine language program में
Solution:एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा के प्रोग्राम को मशीनी भाषा के समतुल्य प्रोग्राम में एक साथ ही परिवर्तित करता है, उस भाषा प्रोसेसर को कंपाइलर कहा जाता है। कंपाइलर की मुख्य विशेषता यह है कि यह केवल उसी भाषा के प्रोग्रामों का अनुवाद करता है, जिसके लिए यह लिखा गया है। इसमें डीबग (debug) करने में प्रोग्रामर को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

35. कंपाइलर क्या है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 5 अप्रैल, 2016 (111-पाली)]

Correct Answer: (b) सॉफ्टवेयर
Solution:कंपाइलर किसी कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेयर का भाग होता है। कंपाइलर एक ऐसा प्रोग्राम है, जो किसी उच्चस्तरीय भाषा (High Level Language) में लिखे गए प्रोग्राम का अनुवाद (Translate) किसी कंप्यूटर की मशीनी भाषा में कर देता है।

36. निम्न में से किसके द्वारा एक स्रोत प्रोग्राम सीधे .exe फाइल में परिवर्तित होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) कम्पाइलर
Solution:कंपाइलर स्रोत कोड को मशीनी कोड में परिवर्तित करता है। यह एक स्रोत प्रोग्राम को सीधे exe फाइल में परिवर्तित करता है। इस भाषा प्रोसेसर की विशेषता यह है कि यह केवल उसी भाषा के प्रोग्रामों का अनुवाद करता है, जिसके लिए यह लिखा गया है।

37. Compiler के लिए सत्य कथन का चयन कीजिए। [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:ऐसा प्रोग्राम, जो उच्च स्तरीय भाषा के निर्देशों को मशीनी भाषा में एक साथ ही परिवर्तित करता है, कंपाइलर कहलाता है। यह स्रोत कोड को मशीनी कोड में परिवर्तित कर देता है। इन मशीनी कोडों को ऑब्जेक्ट प्रोग्राम या ऑब्जेक्ट कोड के रूप में जाना जाता है।

38. निम्न में से कौन-सा कंपाइलर के बारे में सत्य नहीं है? [L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.) IBPS-(Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (c) यह प्रोग्राम के एक्जीक्यूशन में शामिल होता है।
Solution:यह उच्चस्तरीय (High Level) प्रोग्रामिंग भाषा को असेंबली भाषा या मशीन कोड में अनुवादित (Translate) करने का कार्य करता है। इसका कार्य सोर्स कोड को निष्पादन (Execution) प्रोग्राम में बदलना है, परंतु यह प्रोग्राम के निष्पादन (Execution) में शामिल नहीं होता है। यह सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

39. कंपाइलर_______ [I.B.P.S. (Central Bank)09.09.2012, R.R.B. मुजफ्फरपुर (A.S.M.) 2003, UPSSSC JE-2015, U.P.P.C.S. (P.) 2005, R.R.B. JE 2014, R.R.B.-J.E. 4th Sep., 2015, R.R.B.-J.E. Allahabad, 2014, R.R.B. Online J.E. Secunderabad, 2014]

Correct Answer: (e) स्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक है
Solution:कंपाइलर एक या अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों का समूह होता है, जो किसी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा (High Level Computer Lan-guage) में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी भाषा में बदल देता है। जिस कंप्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम है, उसे स्रोत भाषा (Source Language) कहते हैं तथा इस प्रोग्राम को स्रोत कोड (Source Code) कहते हैं। इसी प्रकार जिस भाषा में स्रोत कोड (Source Code) को बदला जाता है, उसे लक्ष्य भाषा (Target Language) कहते हैं एवं इस प्रकार प्राप्त कोड को ऑब्जेक्ट कोड कहते हैं।

40. निम्न में से कौन-सी त्रुटि की जांच एक कंपाइलर कर सकता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) सिन्टेक्स त्रुटि
Solution:कंपाइलर एक भाषा प्रोसेसर है जो पूरे प्रोग्राम को एक साथ मशीनी भाषा में परिवर्तित कर एक साथ गलतियां बताता है। यह सिंटेक्स त्रुटि की जांच कर सकता है।