Correct Answer: (e) स्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक है
Solution:कंपाइलर एक या अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों का समूह होता है, जो किसी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा (High Level Computer Lan-guage) में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी भाषा में बदल देता है। जिस कंप्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम है, उसे स्रोत भाषा (Source Language) कहते हैं तथा इस प्रोग्राम को स्रोत कोड (Source Code) कहते हैं। इसी प्रकार जिस भाषा में स्रोत कोड (Source Code) को बदला जाता है, उसे लक्ष्य भाषा (Target Language) कहते हैं एवं इस प्रकार प्राप्त कोड को ऑब्जेक्ट कोड कहते हैं।