Correct Answer: (c) इंटरप्रीटर
Solution:एक कंप्यूटर प्रोग्राम, जो उच्च स्तरीय भाषा प्रोग्राम को कथन-दर कथन मशीन भाषा प्रोग्राम में अनुवाद करता है, उसे इंटरप्रीटर (Interpreter) कहते हैं। यह एक एक कर लाइन की गलतियों को ढूंढ़ता है व त्रुटियों को डीबग (debug) करना प्रोग्रामर के लिए आसान होता है।