कंप्यूटर भाषा (Part- I)

Total Questions: 50

41. कंपाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है? [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (d) सिंटैक्स एरर
Solution:कंपाइलर द्वारा खोजी गई त्रुटियों (Error) को सिंटैक्स एरर (Syn-tax Error) कहते हैं। इन त्रुटियों में वर्तनी संबंधी त्रुटियां (Spelling Error), आदि सम्मिलित हैं। इन त्रुटियों के कारण प्रोग्राम को निष्पादित (Execute) नहीं किया जा सकता है।

42. कंपाइलिंग______-क्रिएट करता है। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (a) एरर-फ्री प्रोग्राम
Solution:कंपाइलिंग एरर (Error) फ्री प्रोग्राम क्रिएट करते हैं, कंपाइलर सिंटैक्स एरर को दर्शाता है।

43. संकलक का प्रयोग किया जाता है? [R.R.B. Online J.E. Exam 4th Sep. 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (a) उच्च स्तरीय भाषा कोडों को मशीन कोड में बदलने के लिए
Solution:संकलक (Compiler) का प्रयोग किसी भी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा (High Level Computer Language) में लिखे प्रोग्राम को उसके निम्न स्तर की कंप्यूटर भाषा (Low Level Computer Language) या मशीनी कोडों में परिवर्तित करना होता है।

44. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर हार्ड लेवल लैंग्वेज सोर्स कोड को मशीन कोड में अनुवाद करने में प्रयोग किया जाता है? [NVS Jr. Sect. Asstt. JNV 09.03.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (a) Compiler
Solution:कंपाइलर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हाई लेवल लैंग्वेज सोर्स कोड को मशीन कोड में अनुवाद करने हेतु प्रयुक्त होता है जबकि असेम्बलर सॉफ्टवेयर असेम्बली लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में अनुवाद करता है।

45. निम्नलिखित में से कोडांतरण भाषा (एसेम्बली लैंग्वेज) का यंत्र कूट (मशीन कोड) में अनुवाद कौन करता है? [U.P.SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) असेम्बलर
Solution:असेम्बलर का प्रयोग असेम्बली लैंग्वेज को मशीन कोड में अनुवाद करने के लिए किया जाता है जबकि कम्पाइलर व इंटरप्रेटर का प्रयोग उच्च स्तरीय भाषा (HLL) को लो लेवल भाषा (LLL) में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है। कंपाइलर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो उच्च स्तरीय भाषा (HLL) को एक ही बार में मशीनी भाषा (ML) में अनुवादित (Translate) कर सभी गलतियों (Bugs) को लाइन क्रम में सूचित (Inform) करने में प्रयुक्त होता है।

46. कोडांतरक (Assembler) एक प्रोग्राम है, वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपांतरण है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (b) कोडांतरण से मशीन तक
Solution:कोडांतरक (असेंबलर) एक ऐसा प्रोग्राम है, जो असेंबली भाषा (Assembly Language) को मशीन भाषा (Machine Language) में परिवर्तित करता है।

47. एक कंप्यूटर प्रोग्राम, जो उच्च-स्तरीय भाषा प्रोग्राम का कथन-दर-कथन मशीन भाषा प्रोग्राम में अनुवाद करता है, कहलाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) इंटरप्रीटर
Solution:एक कंप्यूटर प्रोग्राम, जो उच्च स्तरीय भाषा प्रोग्राम को कथन-दर कथन मशीन भाषा प्रोग्राम में अनुवाद करता है, उसे इंटरप्रीटर (Interpreter) कहते हैं। यह एक एक कर लाइन की गलतियों को ढूंढ़ता है व त्रुटियों को डीबग (debug) करना प्रोग्रामर के लिए आसान होता है।

48. एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जो एक्सक्यूजन में धीमा है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012, I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.), R.R.B. Online J.E. Exam, 29th Sep. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (a) इंटरप्रीटर
Solution:इंटरपीटर लैंग्वेज एक लैंग्वेज प्रोसेसर है. जो कार्यान्वयन (Imple. mentation) निर्देश (Command) को सीधे निष्पादित (Execute) करता है। यह किसी प्रोग्राम को पहले से ही कंपाइल नहीं करता, इसलिए यह एक्सक्यूशन में धीमा है।

49. कंप्यूटर प्रोग्राम में होता है- [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) कंप्यूटर की भाषा में लिखित algorithms
Solution:कंप्यूटर प्रोग्राम में कंप्यूटर सिस्टम को जरूरत के अनुसार चलाने के लिए निर्देशों (instructions) का एक समूह दिया जाता है। इसमें कंप्यूटर की भाषा में लिखित algorithms (algorithms written in computer language) होते हैं, जिन्हें भाषा प्रोसेसर की सहायता से कंप्यूटर के समझने योग्य बनाया/परिवर्तित किया जाता है।

50. 'किसी प्रदत्त समस्या के लिए समाधान तक पहुंचने का चरणशः विवरण', इससे निम्नलिखित में से कौन-सी शब्दावली परिभाषित होती है? [High Court ARO Exam-2019]

Correct Answer: (a) एल्गोरिद्म
Solution:एल्गोरिद्म के अंतर्गत किसी प्रदत्त समस्या के लिए समाधान (Solution) तक पहुंचने हेतु चरणशः (Step-wise) विवरण को शामिल किया जाता है।