कंप्यूटर भाषा (Part- II)Total Questions: 5021. इंटरनेट में प्रयुक्त होने वाली कंप्यूटर भाषा है।(a) JAVA(b) PASCAL(c) BASIC(d) ये सभीCorrect Answer: (a) JAVASolution:इंटरनेट में प्रयुक्त होने वाली कंप्यूटर भाषा (Computer Language) जावा (JAVA) है।22. किसने "BASIC" कंप्यूटर भाषा (Computer Language) का विकास (Development) किया था?(a) निकोलस बर्थ(b) जिम क्लार्क(c) डेनिस रिची(d) जॉन जी. कैमीCorrect Answer: (d) जॉन जी. कैमीSolution:जॉन जी. कैमी एवं थॉमस कुर्टन ने वर्ष 1964 में BASIC कंप्यूटर भाषा (Computer Language) का विकास किया था।23. 'कोबोल' क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1990](a) कोयले की राख(b) कंप्यूटर भाषा(c) नई तोप(d) विशेष गेंदCorrect Answer: (b) कंप्यूटर भाषाSolution:कोबोल (COBOL) वास्तव में कॉमन बिजिनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज (Common Business Oriented Language) का संक्षिप्त रूप है। यह एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है। इस भाषा का विकास व्यावसायिक (Commercial) हितों के लिए किया गया।24. इनमें से कौन-सी कंप्यूटर भाषा नहीं है? [S.S.C. ऑनलाइन स्टेनोग्राफर, 14 सितंबर, 2017 (II-पाली)](a) फोरट्रॉन(b) पास्कल(c) कोबोल(d) अंग्रेजीCorrect Answer: (d) अंग्रेजीSolution:दिए गए विकल्पों में अंग्रेजी कंप्यूटर भाषा नहीं है बल्कि यह संचार भाषा (Communication Language) है, जबकि शेष अन्य कंप्यूटर भाषा हैं।25. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? [UPSSSC JE Exam-2015 I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012 R.R.B. Online J.E. Exam 30th Aug. 2015 (III-Shift)](a) व्यावसायिक कार्य(b) ग्राफिक कार्य(c) वैज्ञानिक कार्य(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) व्यावसायिक कार्यSolution:कोबोल (COBOL) भाषा का प्रयोग व्यावसायिक हितों के लिए किया जाता है। इस भाषा में लिखे गए वाक्यों के समूह को पैराग्राफ कहते हैं। कई पैराग्राफ मिलकर एक सेक्शन तथा कई सेक्शन मिलकर एक डिविजन (Divison) बनाते हैं।26. "COBOL" किसके लिए उपयोगी है?(a) ग्राफिक्स कार्य(b) व्यावसायिक कार्य(c) वैज्ञानिक कार्य(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) व्यावसायिक कार्यSolution:कंप्यूटर भाषा (Computer Language) कोबोल (COBOL) का प्रयोग व्यावसायिक कार्यों के लिए होता है।27. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?(a) BASIC(b) COBOL(c) PASCAL(d) FORTRANCorrect Answer: (b) COBOLSolution:कोबोल (COBOL) कंप्यूटर भाषा Computer Language का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है।28. निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर भाषा नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015](a) बेसिक(b) सी++(c) जावा(d) पेंट ब्रशCorrect Answer: (d) पेंट ब्रशSolution:पेंट ब्रश कंप्यूटर भाषा नहीं है। बेसिक, C" तथा जावा कंप्यूटर भाषाएं (Object Oriented Language) हैं।29. निम्नलिखित में से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कौन-सी नहीं है? [Bank of Baroda (C.G.) 30.11.08, IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online)](a) C(b) C++(c) जावा(d) COBOL(e) माइक्रोसॉफ्टCorrect Answer: (e) माइक्रोसॉफ्टSolution:C, C++, जावा और COBOL कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर प्रचालन (Operation) हेतु सॉफ्टवेयर बनाने वाली प्रमुख कंपनी है।30. C नामक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा जाने वाला पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा था? [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)](a) यूनिक्स(b) सोलारिस(c) विडोज(d) एंड्राइडCorrect Answer: (a) यूनिक्सSolution:C नामक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा जाने वाला पहला ऑपरेटिंग सिस्टम यूनिक्स (UNIX) था। इसे वस्तुतः किसी भी कंप्यूटर पर स्थापित किया जा सकता है। यह एक ओपन सोर्स ओएस है जिसको कोई भी यूजर मोडिफाई कर सकता है। Unix को मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »