कंप्यूटर भाषा (Part- II)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कंप्यूटर भाषा नहीं है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (d) FAST
Solution:दिए गए विकल्पों में 'FAST' कोई कंप्यूटर भाषा नहीं है जबकि C, FORTRAN एवं BASIC कंप्यूटर भाषाएं (Computer Language)

32. 'C' प्रोग्राम' में निम्नलिखित में से किसका मतलब 'बराबर नहीं है.' होता है? [R.R.B. JE. 2014 RED SET]

Correct Answer: (b)==
Solution:"C" प्रोग्राम में `!=, चिह्न का अर्थ 'बराबर नहीं है' (Not equal to) होता है। 'C' मोग्राम का मुख्य उद्देश्य यूनिक्स संचालन तंत्र (Operating System) का निर्माण करना था।

33. _______एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक वर्ग दूसरे वर्ग की विशेषताएं-डाटा क्षेत्र और विधि को ग्रहण करता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) अनुवांशिक
Solution:ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (OOP) में, अनुवांशिक (Interitance एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक वर्ग (class) की विशेषताएं डेटा क्षेत्र और विधि को ग्रहण कर सकता है। यह OOP में एक मौलिक अवधारणा है जो कोड के पुनः उपयोग को बढ़ावा देती है। और कक्षाओं के बीच संबंध स्थापित करती है।

34. C प्रोग्राम के लूप में_______ कथन, लूप से तुरंत निष्काषित होता है तथा शेष लूप को छोड़ देता है। [RSSB, Comp. Operatar-2023]

Correct Answer: (d) break
Solution:C प्रोग्रामिंग में, लूप (loop) के दौरान break कथन, लूप से तुरंत निष्काषित होता है जबकि Continue लूप को निष्पादित होने देता है एवं if किसी condition के सत्य होने पर दिए गए निर्देश को पूर्ण करता है।

35. C में प्री-प्रोसेसर को_______संप्रतीक द्वारा परिभाषित किया जाता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (b) #
Solution:C प्रोग्रामिंग भाषा में प्री-प्रोसेसर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो Source code को compilation से पहले प्रोसेस करता है।# symbol से शुरू होने वाले लाइन को preprocessor directives के रूप में जाना जाता है।

36. _______एक समांगी संरचना है जो_______ सूचकांक से शुरू होता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) व्यूह, शून्य
Solution:C भाषा में एरे एक गैरिएबल होता है, जिससे एक ही प्रकार के बहुत से दस्तावेजों को स्मृति में संचित करके रखा जाता है। अर्थात् एरे (व्यूह) एक समांगी (nomogenous structure) है जो शून्य सूचकांक से शुरू होता है।

37. C में उपयोगकर्ता परिभाषित फलन को_______ की बोर्ड की मदद से लिखा जाता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) clef
Solution:C प्रोग्रामिंग भाषा में यूजर्स (उपयोगकर्ता) फलन (फंक्शन) को elef की-बोर्ड की मदद से लिखते हैं। इस भाषा में फलन दो प्रकार के होते हैं Built-in function एवं User-defined functions.

38. यूनिक्स को इसमें लिखा गया है- [R.R.B. Online J.E. Exam 29th Aug. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (a) सी
Solution:यूनिक्स (Unix) को C प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा गया है। ' कंपाइलर सारे मशीनों /कंप्यूटरों पर कार्य करने में सक्षम है। अतः इसका उपयोग बहुत ही व्यापक रूप से होता है। यह सामान्य उद्देश्यीय (General Purpose) प्रोग्रामिंग भाषा है।

39. C भाषा (Language) कब विकसित की गई थी?

Correct Answer: (c) 1972
Solution:C भाषा का विकास वर्ष 1972 में डेनिस रिची (Dennis Ritchie) द्वारा किया गया था।

40. C प्रोग्राम किसकी मदद से मशीनी भाषा (Machine Language) में परिवर्तित (Convert) हो जाता है?

Correct Answer: (b) संकलक (Compiler)
Solution:C प्रोग्राम, संकलक (Compiler) के प्रयोग द्वारा मशीनी भाषा (Machine Language) में परिवर्तित हो जाता है।