कंप्यूटर भाषा (Part- III)Total Questions: 501. निम्नलिखित में से किस उपयोगकर्ता-परिभाषित हेडर फाइल एक्सटेंशन का उपयोग C++ में किया जाता है? [BPSC Tre-1 26.08.2023](a) hg(b) cpp(c) h(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) hSolution:हेडर फाइलें प्रोग्रामिंग भाषाओं का एक अनिवार्य हिस्सा होते हैं जो अपने प्रोग्राम में पूर्वनिधर्धारित मानक लाइब्रेरी फंक्शन (pre-defined standard library function), डेटा प्रकार, मैक्रोज (macros) और अन्य सुविधाओं को शामिल करने के साधन के रूप में कार्य करती है। नामक उपयोगकर्ता - परिभाषित हेडर फाइल एक्सटेशन (user-defined header file extension) का उपयोग C++ में किया जाता है।2. OOP की कौन-सी विशेषता निम्नलिखित कोड द्वारा इंगित की गई है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]class studentț (int marks:):class topper: public student(int age;)topper (int age) (this.age=age;};(a) एनकैग्सुलेशन और इनहेरिटेंस(b) वंशानुक्रम और बहुरूपता(c) बहुरूपता(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) एनकैग्सुलेशन और इनहेरिटेंसSolution:दिया गया है-कोड class student (int marks;}class topper: public student (int age;)topper (int age) (this.age age;};दिए गए कोड में OOPs की इनकैप्सुलेशन (Encapsulation) व इनहेरिटेंस (Inheritance) विशेषता इंगित किया गया है।3. डेनिस किस प्रोग्रामिंग किताब के लेखक हैं-(a) C प्रोग्रामिंग एवं तकनीकी(b) Thinking in C(c) The C Programming Language(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) The C Programming LanguageSolution:The C Programming Language नामक किताब के लेखक डेनिस रिची व ब्रायन कर्निघन हैं।4. C# (C शार्प) प्रोग्रामिंग भाषा का आविष्कार किया था-(a) Anders Hejelswarg(b) E.F. codd(c) Robert Forst(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) Anders HejelswargSolution:C# (C शार्प) प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) का आविष्कार (Invention) एंडर्स हजल्सवर्ग (Anders Hejelswarg) ने किया था।5. इनमें से किस प्रोग्रामिंग भाषा (Language) से लिनक्स (Linux) विंडोज को बनाया गया था?(a) C++(b) Java(c) C(d) HTMLCorrect Answer: (c) CSolution:C प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) से लाइनक्स (Linux) विडोज को बनाया गया था।6. एप्लेट्स जैसे विशेष प्रोग्राम क्रिएट करने में निम्नलिखित में से प्रोग्रामिंग भाषा है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012](a) जावा(b) केबल(c) डोमेन नेम(d) नेट(e) COBOLCorrect Answer: (a) जावाSolution:एप्लेट्स जैसे विशेष प्रोग्राम बनाने (Create) हेतु जावा (Java) प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग करते हैं। एप्लेट्स ऐसे जावा प्रोग्राम (Java Program) होते हैं, जो वेब ब्राउजर एंबेड (Embedded) होते हैं और उपयोगकर्ता (User) के कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में रन (Run) होते हैं।7. जावा है एक- [R.R.B. Online J.E. Exam, 4th Sep. 2015 (II-Shift)](a) ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषा(b) प्रोसीजरल भाषा(c) असेंबली भाषा(d) द्वितीय-पीढ़ी भाषाCorrect Answer: (a) ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषाSolution:जावा (Java) एक सामान्य-प्रयोजन (Purpose) हेतु कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है। इसका उद्देश्य एप्लीकेशन विकसित (Develop) करने वालों को एक बार लिखकर कहीं भी चलाने (Run) में सुविधा प्रदान करना है। अर्थात संकलित जावा कोड (Compiled Java Code) सभी प्लेटफॉर्म्स पर चल सकता है। एंड्रॉयड के विकास में आधिकारिक रूप से जावा (Java) 'भाषा का प्रयोग किया जाता है।8. एंड्रॉयड के विकास के लिए आधिकारिक भाषा कौन-सी है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 16 अप्रैल, 2016 (I-पाली)](a) Java(b) COBOL(c) FORTRON(d) AdaCorrect Answer: (a) JavaSolution:जावा (Java) एक सामान्य-प्रयोजन (Purpose) हेतु कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है। इसका उद्देश्य एप्लीकेशन विकसित (Develop) करने वालों को एक बार लिखकर कहीं भी चलाने (Run) में सुविधा प्रदान करना है। अर्थात संकलित जावा कोड (Compiled Java Code) सभी प्लेटफॉर्म्स पर चल सकता है। एंड्रॉयड के विकास में आधिकारिक रूप से जावा (Java) 'भाषा का प्रयोग किया जाता है।9. C, C++ एवं Java उदाहरण हैं-(a) प्रोग्रामिंग भाषा के(b) सेकंडरी स्मृति (Memory) डिवाइस की(c) कंप्यूटर(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) प्रोग्रामिंग भाषा केSolution:C, C++ एवं Java प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) के उदाहरण हैं।10. यूनिकोड प्रदान करता है- [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 18 जनवरी, 2017 (II-पाली)](a) प्रत्येक लैंग्वेज के सभी कैरेक्टर के लिए विशिष्ट कोड(b) अंग्रेजी भाषा के अक्षरों के लिए कोड(c) प्रत्येक कंप्यूटर कंपनी को दर्शाने के लिए विशिष्ट कोड(d) सभी कंप्यूटर प्रोग्रामों की जांच के लिए एक समान कोडCorrect Answer: (a) प्रत्येक लैंग्वेज के सभी कैरेक्टर के लिए विशिष्ट कोडSolution:यूनिकोड (Unicode) प्रत्येक भाषा के सभी अक्षरों के लिए विशिष्ट कोड प्रदान करता है। कंप्यूटर मूल रूप से, नंबरों से संबंध रखते हैं। ये प्रत्येक अक्षर और वर्ण के लिए एक नंबर निर्धारित करके अक्षर और वर्ण संग्रहीत (Store) करते हैं। यूनिकोड का आविष्कार (Invention) होने से पहले, ऐसे नंबर देने के लिए सैकड़ों विभिन्न संकेत लिपि प्रणालियां थीं।Submit Quiz12345Next »