कंप्यूटर भाषा (Part- III)Total Questions: 5011. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से संबंधित नहीं है ? [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)](a) विंडोज(b) पास्कल(c) बेसिक(d) कोबोल(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) विंडोजSolution:दिए गए विकल्पों में पास्कल, बेसिक अथवा कोबोल प्रोग्रामिंग भाषाएं (Programming Languages) हैं, जबकि विंडोज एक प्रचालन तंत्र (Operating System) है।12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है? [LIC AAO EXAM-2016 (Online)](a) एमएस-आउटलुक(b) एमएस-वर्ड(c) नेटस्केप(d) लोटस(e) पास्कलCorrect Answer: (e) पास्कलSolution:उपर्युक्त विकल्पों में पास्कल एक प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है। यह एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming Language) है, जिसका विकास वर्ष 1968 से वर्ष 1969 के मध्य निकलस रूथ (Nicholas Ruth) ने किया था।13. ______स्टेटमेंट का उपयोग लूप में स्टेटमेंट ब्लॉक के अंत में कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-28-08-2019](a) स्विच (Switch)(b) गोटू (Goto)(c) कंटिन्यू (Continue)(d) ब्रेक (Break)Correct Answer: (d) ब्रेक (Break)Solution:ब्रेक कथन (Statement) का उपयोग लूप में स्टेटमेंट ब्लॉक (State-ment Block) के अंत में कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।14. प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्रायः क्या कहते हैं? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2013](a) लूपिंग(b) कंट्रोल स्ट्रक्चर(c) कंपाइलिंग(d) स्ट्रक्चरCorrect Answer: (a) लूपिंगSolution:कुछ कार्यों को एक क्रम (Order) में बार-बार करना, जब तक एक दी हुई शर्त पूरी होती हो, लूपिंग (Looping) कहलाता है।15. प्रवेश नियंत्रण लूप (Entry Control Loop) कौन-सा लूप है?(a) while loop(b) do loop(c) for loop(d) nested loopCorrect Answer: (c) for loopSolution:प्रवेश नियंत्रण लूप (Entry Control Loop) फॉर लूप (For loop) है।16. Initial value; test condition. increment decrement किस लूप का वाक्य विन्यास (Syntax) है?(a) for loop(b) while loop(c) nested loop(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) for loopSolution:Initial value; test condition.increment decrement फॉर खूप (For loop) का वाक्य विन्यास (Syntax) है।17. किसी भी स्थिति (Condition) को देखने के लिए किस कथन (Statement) का प्रयोग करते हैं?(a) if(b) break(c) continue(d) ExitCorrect Answer: (a) ifSolution:किसी भी स्थिति (Condition) को देखने के लिए if कथन (Statement) का प्रयोग करते हैं।18. ऑपरेटर '&' का प्रयोग किया जाता है-(a) बिटवाइस AND(b) बिटवाइस OR(c) Logical AND(d) Logical NORCorrect Answer: (a) बिटवाइस ANDSolution:संचालक (Operator) '&' का प्रयोग बिटवाइस AND के रूप में किया जाता है।19. break कथन (Statement) का प्रयोग किया जाता है-(a) प्रोग्राम को छोड़ने (quit) के लिए(b) प्रोग्राम को जारी (Continue) करने के लिए(c) Current iteration को छोड़ने (quit) के लिए(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) Current iteration को छोड़ने (quit) के लिएSolution:Break कथन (Break Statement) का प्रयोग Current Iteration को छोड़ने (Quit) के लिए किया जाता है।20. कौन-सी हैडर फाइल (Header File) malloc( ) तथा Calloc( ) फंक्शन का प्रयोग करती है-(a) Conio.h(b) Stdio.h(c) stdlib.h(d) math.hCorrect Answer: (c) stdlib.hSolution:Stdib.h हैडर फाइल (Header File), malloc() तथा calloc() फंक्शन का प्रयोग करती है।Submit Quiz« Previous12345Next »