कंप्यूटर भाषा (Part- III)

Total Questions: 50

41. इनफिक्स नोटेशन (Infix notation) को पोस्टफिक्स नोटेशन (postfix notation) में बदलने के लिए किस data struc-ture का प्रयोग किया जाता है? [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) स्टैक (Stack)
Solution:इनफिक्स नोटेशन (Infix notation) को पोस्टफिक्स नोटेशन में बदलने के लिए स्टैक (Stack) डेटा स्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है। स्टैक एक लिनियर (Linera) डेटा स्ट्रक्चर है, जहां डेटा को Removal व Insertion एक ही end पर होता है।

42. इनफिक्स को प्रीफिक्स नोटेशन में बदलने के लिए किस डेटा संरचना की आवश्यकता है? [(BPSC TRE-2.0 08/Dec/2023)]

Correct Answer: (b) Stack
Solution:इनफिक्स नोटेशन (Infix notation) को पोस्टफिक्स नोटेशन में बदलने के लिए स्टैक (Stack) डेटा स्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है। स्टैक एक लिनियर (Linera) डेटा स्ट्रक्चर है, जहां डेटा को Removal व Insertion एक ही end पर होता है।

43. वह data structure, जिसमें data पीछे (rear) से जोड़ा जाता है और आगे (front) से हटाया जाता है, कहलाता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (b) queue
Solution:Queue एक ऐसा Linear data structure है, जिसमें डेटा को पीछे (rear) से जोड़ा जाता है और आगे (front) से हटाया जाता है। यह Last In First out (LIFO) के सिद्धांत पर कार्य करता है, जबकि Stack, First In First out (FIFO) के सिद्धांत पर कार्य करता है।

44. Queue data structure का प्रयोग करता है- [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (b) LIFO
Solution:Queue एक ऐसा Linear data structure है, जिसमें डेटा को पीछे (rear) से जोड़ा जाता है और आगे (front) से हटाया जाता है। यह Last In First out (LIFO) के सिद्धांत पर कार्य करता है, जबकि Stack, First In First out (FIFO) के सिद्धांत पर कार्य करता है।

45. Stack data structure का प्रयोग करता है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) FIFO
Solution:Queue एक ऐसा Linear data structure है, जिसमें डेटा को पीछे (rear) से जोड़ा जाता है और आगे (front) से हटाया जाता है। यह Last In First out (LIFO) के सिद्धांत पर कार्य करता है, जबकि Stack, First In First out (FIFO) के सिद्धांत पर कार्य करता है।

46. प्रेफिक्स एक्सप्रेशन Prefix Expression) * + ab-cd का समतुल्य पोस्टफिक्स एक्सप्रेशन (postfix expression) [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) ab+cd-*
Solution:यदि ऑपरेटर ऑपरेंड से पहले अभिव्यक्ति (expression) में दिखाई देता है तो उसे प्रिफिक्स एक्सप्रेशन कहते हैं, जबकि यदि ऑपरेटर ऑपरेंड के बाद अभिव्यक्ति में दिखाई देता है तो उसे पोस्टफिक्स एक्सप्रेशन कहते हैं।

प्रिफिक्स एक्सप्रेशन= *+ ab-cd

पोस्टफिक्स एक्सप्रेशन = ab + cd-*

Prefix⇒*+ab-cd⇒*(a+b)* (c-d)

Infinix=(ab)+(cd)⇒(a+b)(c-d)*

Postfix=ab+cd-k

अतः *+ab-cd का पोस्टफिक्स एक्सप्रेशन ab+cd - * होगा।

47. निम्नलिखित में से कौन-सा array data structure का लाम है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) Easier to access the elements in an array
Solution:एरे एक वैरिएबल होता है जिसमें एक ही प्रकार के बहुत से दस्तावेजों को स्मृति में संचित करके रखा जा सकता है। एरे बनाने के लिए उपयोगकर्ता एक ही समय में एक प्रकार के दस्तावेजों के लिए बहुत से वैरिएबल बनाते हैं। एरे में संचित किया जाने वाला पहला मान सूचकांक शून्य पर संचित होता है। एरे डेटा स्ट्रक्चर का मुख्य लाभ easier to access the elements in array है।

48. विकसित उपकरण जैसे टेक्सेट एडीटर, कोड लाइब्रेरी, कंपाइलर तथा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म, IDE के______ फ्रेमवर्क में मौजूद रहते हैं। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) एकल
Solution:विकसित उपकरण जैसे टेक्स्ट एडीटर, कोड, लाइब्रेरी, कंपाइलर, तथा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म IDE के एकल (Single) फ्रेमवर्क में मौजूदा रहते हैं।

49. इनमें से कौन-सी सिस्टम प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है?

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:C, PL/360, पास्कल (Pascal) आदि सिस्टम प्रोग्रामिंग भाषा (Sys-tem Programming Language) है।

50. कौन-सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा से कंप्यूटर सहजतया, बिना कंपाइलर की सहायता से समझा जा सकता है? [R.R.B. इलाहाबाद (E.C.R.C./G.G.) परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (c) तार्किक प्रोग्रामिंग भाषा
Solution:सीखने के लिए तार्किक प्रोग्रामिंग भाषा (Logical Programming Language) सबसे सहज होती है, इस भाषा को बिना कंपाइलर की सहायता से भी समझा जा सकता है।