कंप्यूटर भाषा (Part- IV)Total Questions: 121. कंप्यूटर के क्षेत्र में .TXT, DOC, .SMP...... है। [LIC AAO EXAM-2016 (Online)](a) कॉम्प्लेक्स कमांड्स(b) फाइल नेम्स(c) फाइल एक्सटेंशंस(d) फाइल टाइटल्स(e) कीवर्ड्सCorrect Answer: (c) फाइल एक्सटेंशंसSolution:कंप्यूटर के क्षेत्र में txt, doc, smp फाइल एक्सटेंशन (File Extension) है। फाइल एक्सटेंशन, प्रचालन तंत्र (Operating 3 system) में फाइल के प्रकार को पहचानने (Identify) में मदद करता है।2. SDLC के______फेज में डेटा प्रोपोजल को तैयार किया जाता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013](a) कॉन्सेप्शन(b) इनिशिएशन(c) एनलिसिस(d) डिजाइन(e) कॉन्सट्रक्शनCorrect Answer: (b) इनिशिएशनSolution:SDLC (System Development Life Cycle) के इनिशिएशन फेज में डेटा प्रपोजल को तैयार किया जाता है।3. OLAP का अर्थ क्या है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013](a) Over lap analytical Processing(b) On-line analytical Processing(c) One-line logical analytical Processing(d) One tine analytical Processing(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) On-line analytical ProcessingSolution:OLAP का पूर्ण रूप है-On Line Analytical Processing. OLAP डेटा वेयरहाउस, डेटा मार्ट या कुछ अन्य एकीकृत (Unified) केंद्रीकृत डेटा स्टोर से बड़ी मात्रा में डेटा पर उच्च गति पर बहुआयामी विश्लेषण (multidimensional & analysis) सॉफ्टवेयर है।4. CAD का तात्पर्य है- [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013](a) कंप्यूटर एडेड डिजाइन(b) कंप्यूटर एल्गोरिदम फॉर डिजाइन(c) कंप्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन(d) कंप्यूटर पुरिया कि कहर डिजाइन(e) उपर्युक्त कोई नहींCorrect Answer: (a) कंप्यूटर एडेड डिजाइनSolution:CAD का पूर्ण रूप है-कंप्यूटर एडेड डिजाइन (Computer Aided Design)। इसका प्रयोग नक्शा-नवीसी के क्षेत्र में होता है।5. CAD (सीएडी) का पूर्ण रूप,__________ है। [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)](a) कंप्यूटर एइडेड डिजाइन(b) कंप्यूटर आसिस्टेड डिजाइन(c) कंप्यूटर एइडेड डायग्राम(d) कंप्यूटर आसिस्टेड डायग्रामCorrect Answer: (a) कंप्यूटर एइडेड डिजाइनSolution:CAD (सीएडी) का पूर्ण रूप कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन (Computer Aided Design) होता है। CAD एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में 2D और 3D (Two-Dimension and Three Dimension) डिजाइन Create करने के लिए होता है।6. कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम की सूची को क्या कहते हैं?(a) लैंग्वेज(b) मेन्यू(c) सॉफ्टवेयर(d) प्रिंटरCorrect Answer: (b) मेन्यूSolution:कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम की सूची को मेन्यू (Menu) कहते हैं।7. निम्नलिखित में से कौन प्रोग्रामिंग भाषा (Programming language) नहीं है?(a) Perl(b) Java(c) FoxPro(d) OracleCorrect Answer: (d) OracleSolution:Perl, Java, FoxPro प्रोग्रामिंग भाषा है जबकि Oracle एक DBMS सॉफ्टवेयर है।8. निम्न में से कौन-सा प्रोग्राम हार्डवेयर के जैसा स्थाई होता है और ROM में संग्रहीत होता है? [NVS Stenographer 08.03.2022 (3rd Shift)](a) स्किनवेयर(b) एडवेयर(c) फर्मवेयर(d) सॉफ्टवेयरCorrect Answer: (c) फर्मवेयरSolution:फर्मवेयर प्रोग्राम हार्डवेयर के जैसा स्थाई होता है और ROM में संग्रहीत होता है 'फर्मवेयर' हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिश्रित रूप होता है जो सॉफ्टवेयर को संदर्भित करता है जिसे आमतौर पर निर्माता द्वारा मशीन, डिवाइस या माइक्रोचिप में स्थायी रूप से स्थापित (इंस्टॉल) किया जाता है। इसे विशेष प्रकार की मेमोरी फ्लैश ROM में स्टोर किया जाता है।9. __________ कंप्यूटर प्रोग्राम्स का एक समुच्चय है जिसका उपयोग कंप्यूटर पर कार्यों को करने में मदद करने हेतु किया जाता है। [UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)](a) कम्पाइलर(b) प्रोसेसर(c) इंस्ट्रक्शन(d) सॉफ्टवेयरCorrect Answer: (d) सॉफ्टवेयरSolution:कंप्यूटर पर कार्यों को करने में मदद करने हेतु कंप्यूटर प्रोग्राम का एक समुच्चय सॉफ्टवेयर कहलाता है, जो किसी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देशित करने वाले निर्देशों का एक समूह होता है।10. सर्वर से जानकारी को पुनः प्राप्त करने के लिए, किस प्रकार के एचटीटीपी अनुरोध का उपयोग किया जाता है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (1st Shift)](a) PATCH(b) PUT(c) GET(d) POSTCorrect Answer: (c) GETSolution:सर्वर से जानकारी को पुनः प्राप्त करने के लिए GET का उपयोग किया जाता है। जबकि POST हमेशा Resource बनाने हेतु, PUT, Resource की उपलब्धता जांचने हेतु तथा PATCH हमेशा Resources को Update करने हेतु प्रयुक्त होते हैं।Submit Quiz12Next »