Correct Answer: (b) राजनीति
Solution:सांस्कृतिक विलंबना का सर्वप्रथम प्रयोग ऑगबर्न ने वर्ष 1922 में प्रकाशित अपनी पुस्तक 'सोशल चेंज' में किया। ऑगबर्न ने संस्कृति के दो पक्षों की चर्चा की है-भौतिक तथा अभौतिक। भौतिक संस्कृति का तात्पर्य ऐसी वस्तुओं से है जो हमें दिखाई देती है अर्थात-पुस्तक, घर, रेल, मोबाइल इत्यादि। जबकि अभौतिक संस्कृति में दिखाई नहीं देती है, यह अमूर्त होती है, जैसे- धर्म, दर्शन, कला, प्रथा, परंपरा एवं कानून आदि। ऑगबर्न के अनुसार, विकास की प्रक्रिया में जब भौतिक संस्कृति आगे बढ़ जाती है एवं अभौतिक संस्कृति पिछड़ जाती है, तो इस संस्कृति को 'सांस्कृतिक विलंबना' कहते हैं।