☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
कला एवं संस्कृति (आधुनिक भारत का इतिहास) (Part-3)
📆 March 5, 2025
Total Questions: 50
41.
विष्णु चिंचालकर कौन थे?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]
(a) चित्रकार
(b) शिल्पकार
(c) कहानीकार
(d) साहित्यकार
Correct Answer:
(a) चित्रकार
Solution:
विष्णु चिंचालकर मध्य प्रदेश राज्य के प्रसिद्ध चित्रकार थे। समकालीन चित्रकला को समृद्ध करने में नारायण श्रीधर बेंद्रे, मकबूल फिदा हुसैन, सैयद रजा, नाना भुजंग इंदौर, आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
42.
मोनालिसा क्या है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]
(a) एक चित्र
(b) गायिका
(c) फ्रांसीसी गुप्तचर
(d) उपन्यास
Correct Answer:
(a) एक चित्र
Solution:
मोनालिसा इटली के प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्दो द विंसी की प्रसिद्ध कलाकृति (पेंटिंग) है।
43.
'मेरा पिया घर आया' पाकिस्तान के किस मशहूर गायक ने गाया ?
[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]
(a) गुलाम अली
(b) नुसरत फतेह अली खान
(c) मेहंदी हसन
(d) फैज अहमद फ़ैज
Correct Answer:
(b) नुसरत फतेह अली खान
Solution:
पाकिस्तान के मशहूर गायक नुसरत फतेह अली खान ने 'मेरा पिया घर आया' शीर्षक का प्रसिद्ध गीत गाया था।
44.
जामिनी राय थे-
[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]
(a) संगीतकार
(b) चित्रकार
(c) गीतकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) चित्रकार
Solution:
जामिनी राय प्रसिद्ध चित्रकार थे।
45.
प्रसिद्ध 'गंगासागर मेला' निम्न में से किस भारतीय राज्य में आयोजित किया जाता है?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
Correct Answer:
(b) पश्चिम बंगाल
Solution:
मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल में 'गंगासागर मेला' आयोजित किया जाता है।
46.
ब्रिटनी स्पियर्स किसके लिए प्रसिद्ध हैं?
[M.P.P.C.S (Spl.) (Pre) 2004]
(a) नृत्य
(b) गायन
(c) लेखन
(d) मॉडलिंग
Correct Answer:
(b) गायन
Solution:
ब्रिटनी जीन स्पियर्स 2 दिसंबर, 1981 को मिसीसिपी में जन्मीं अमेरिकी पॉप गायिका हैं।
47.
थार्डिग्युट महोत्सव का तीन-दिवसीय उत्सव किस देश में मनाया जाता है?
[69th B.P.S.C. (Pre) 2023]
(a) चिली
(b) नेपाल
(c) जर्मनी
(d) म्यांमार
Correct Answer:
(d) म्यांमार
Solution:
थार्डिग्युट महोत्सव का आयोजन म्यांमार में किया जाता है। इस त्यौहार को म्यांमार में प्रकाश महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक तथा धार्मिक उत्सव है। यह त्यौहार म्यांमार के थिंगयान त्यौहार के पश्चात दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार है। ध्यातव्य है कि यह त्यौहार तीन दिन तक चलता है जिसमें पूर्णिमा के एक दिन पूर्व का दिन पूर्णिमा का दिन एवं पूर्णिमा के एक दिन पश्चात का दिन शामिल है।
48.
निम्नलिखित में से किसे पंजाबी भाषा का टैगोर माना गया है?
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996 ,Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]
(a) पूरन सिंह
(b) मोहन सिंह
(c) अमृता प्रीतम
(d) कर्तार सिंह दुग्गल
Correct Answer:
(a) पूरन सिंह
Solution:
सरदार पूरन सिंह या पूर्ण सिंह (1881-1931 ई.) को 'पंजाबी भाषा का टैगोर' कहा जाता है।
49.
सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुंदरम् की रचना की थी-
[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]
(a) महेंद्रनाथ सिंह ने
(b) नंदकिशोर शर्मा ने
(c) शिवनंदन नौटियाल ने
(d) विश्वनाथ मेहता ने
Correct Answer:
(c) शिवनंदन नौटियाल ने
Solution:
सत्यम् शिवम् सुंदरम् की रचना 'शिवनंदन नौटियाल' ने की थी।
50.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
[U.P.U.D.A/L.D.A. (Mains) 2010]
सूची-I (क्षेत्र)
सूची-II (व्यक्ति)
A. हिंदी साहित्य
1. रसखान
B. उर्दू
2. ज्ञान चंद्र जैन
C. संगीत एवं नृत्यकला
3. सविता देवी
D. चित्रकला
4. सतीश चंद्र
कूट :
A
B
C
D
(a)
1
2
3
4
(b)
2
1
4
3
(c)
1
3
2
4
(d)
3
4
1
2
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(a)
Solution:
सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I (क्षेत्र)
सूची-II (व्यक्ति)
A. हिंदी साहित्य
1. रसखान
B. उर्दू
2. ज्ञान चंद्र जैन
C. संगीत एवं नृत्यकला
3. साविता देवी
D. चित्रकला
4. सतीश चंद्र
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-4
Computer and Information Technology Part (2)
Conductivity
Nuclear physics -(1)
Electric current – part (2)
Space Part-2