☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
कला एवं संस्कृति (भाग-IV) (रेलवे)
📆 March 26, 2025
Total Questions: 23
21.
आओ,...............वाली एक प्रमुख राज्य में बोली जाने भाषा है।
[RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 11.10.2022 (द्वितीय पाली)]
(1) ओडिशा
(2) नागालैंड
(3) छतीसगढ़
(4) त्रिपुरा
Correct Answer:
(2) नागालैंड
Solution:
आओ (AO) भाषा नागालैंड में आओ नागा द्वारा बोली जाने वाली एक नागा भाषा है।
यह तिब्बती-बर्मन भाषा परिवार से संबंधित है, जिसमें तीन अलग-अलग बोलियाँ हैं. अर्थात् चुंगली, मोंगसेन और चांगकी।
चुंगली बोली को भाषा की मानक बोली के रूप में जाना जाता है।
22.
निम्न में से कौन-सा भारत में स्थित एक बौद्ध मंदिर है?
[RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 11.10.2022 (तृतीय पाली)]
(1) निधिवन मंदिर
(2) गोरखनाथ मंदिर
(3) महाबोधि मंदिर
(4) विश्वनाथ मंदिर
Correct Answer:
(3) महाबोधि मंदिर
Solution:
महाबोधि मंदिर बिहार के बोध गया में एक बौद्ध मंदिर है।
यह उस स्थान को चिह्नित करता है जहां कहा जाता है कि बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।
महाबोधि मंदिर का निर्माण मौर्य शासक अशोक ने करवाया था।
23.
पुलि-कली (बाघ नृत्य) कार्यक्रम, इनमें से किस त्योहार के दौरान होने वाला, मुख्य आकर्षण है?
[RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 11.10.2022 (तृतीय पाली)]
(1) बिहु/बिहू
(2) बैसाखी
(3) पोंगल
(4) ओणम
Correct Answer:
(4) ओणम
Solution:
पुलि-कली केरल की एक मनोरंजक लोक कला है जिसे प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा वार्षिक फसल उत्सव ओणम के अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए प्रदर्शित किया जाता है।
ओणम उत्सव के चौथे दिन, कलाकार उडुक्कू और धाकिल जैसे वाद्ययंत्रों की थाप पर चमकीले पीले, लाल और काले रंग के नृत्य में बाघ और शिकारी की तरह वेशभूषा बनाकर नृत्य करते है।
पुलि-कली का शाब्दिक अर्थ है 'बाघों का खेल' इसलिए इसका प्रदर्शन बाघ के शिकार के विषय के इर्द-गिर्द घूमता है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Physical Properties of Matter
Computer and Information Technology Part (2)
Optics part (3)
Nuclear physics-part (2)
Optics part (1)
Heat and Thermodynamics part-(2)