Correct Answer: (b) अलवर शैली
Solution:अलवर शैली की चित्रकला का विकास अलवर रियासत के संस्थापक राव राजा प्रतापसिंह के काल में प्रारंभ हुआ। यह शैली जयसिंह के शासनकाल (1892-1937 ई.) के अंत तक जारी रही। इस शैली के प्रमुख कलाकार डालूराम, बलदेव, सालिगराम, जमनादास, छोटेलाल, बकसाराम और नंदराम हैं।