Correct Answer: (a) जीण माता
Solution:जीण माता का पूरा नाम जयंति माता है। जीण माता का मंदिर सीकर से 15 किमी. दक्षिण में खोस नामक गांव के पास तीन छोटी पहाड़ियों के मध्य स्थित है। इसमें लगे शिलालेखों में विक्रम संवत 1029 का शिलालेख सबसे पुराना है। यह चौहानों की कुल देवी हैं। जीण माता का गीत प्रचलित देवी/देवताओं में सबसे लंबा गीत है।