कला एवं संस्कृति (राजस्थान) (Part-1)

Total Questions: 55

21. उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाए हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (d) बीकानेर
Solution:'उस्ताद' कहलाने वाले चित्रकार बीकानेर में मुगल दरबार से आए थे। ये लोग ऊंट की खाल पर सोने से नक्काशी करते थे। भित्ति चित्रों को चिरकाल तक सुरक्षित रखने की पद्धति को 'आरायस' कहा जाता था।

22. नृत्य नाटक 'सूरदास' एवं 'शंकरिया' किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) भवाई
Solution:पेशेवर भवाई जाति के लोग सूरदास, डोकरी, शंकरिया, बोरा-बोरी आदि स्वांग नृत्य संपन्न करते हैं।

23. 'ताराभांत की ओढ़नी' राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012, 1992]

Correct Answer: (d) जाट स्त्रियां
Solution:'ताराभांत की ओढ़नी' राजस्थान के विश्नोई संप्रदाय की जाट स्त्रियों में प्रचलित है। यह उनकी लोकप्रिय वेशभूषा है।

24. महिलाओं की ओढ़नी 'पोमचा' का रंग कैसा होता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (c) पीला
Solution:पोमचा मुख्यतः पीले रंग की ओढ़नी होती है, जिसके किनारे पर लाल रंग का पतला बॉर्डर होता है।

25. चूंपा नामक आभूषण कहां पहना जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (b) दांत
Solution:राजस्थान में चूंपा नामक आभूषण दांतों में पहना जाता है।

26. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारंपरिक कला के लिए जाना जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (c) सांगानेर
Solution:राजस्थान राज्य का सांगानेर शहर बेल-बूटों की छपाई की पारंपरिक कला के लिए जाना जाता है। यहां का सांगानेर प्रिंट अत्यंत प्रसिद्ध है।

27. अभिलेखों के आधार पर राजस्थान में 8वीं शताब्दी के मध्य किस देव की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) शिव
Solution:अभिलेखों के आधार पर ज्ञात होता है कि राजस्थान में 8वीं शताब्दी के मध्य शिव की पूजा सर्वोच्च देव के रूप में की जाती थी।

28. सुमेलित कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

(मंदिर) Temple(जिला) District
i. कामेश्वर महादेवA. अलवर
ii. शीतलेश्वरB. जोधपुर
iii. पीपला माताC. झालावाड़
iv. नीलकंठD. पाली

सही कूट का चयन कीजिए-

iiiiiiiv
(a)ACDB
(b)DCBA
(c)DBCA
(d)ABCD
Correct Answer: (b)
Solution:
मंदिर (Mandir)जिला (Jila)
कामेश्वर महादेव (Kameshwar Mahadev)पाली (Pali)
शीतलेश्वर (Shitaleshwar)झालावाड़ (Jhalawar)
पीपला माता (Pipla Mata)जोधपुर (Jodhpur)
नीलकंठ (Neelkanth)अलवर (Alwar)

29. वह कौन-से लोक देवता हैं, जिनकी आराधना इसलिए की जाती है, क्योंकि उन्होंने गुजरों की गायों को मेरों से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहुति दी? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (b) तेजाजी
Solution:लांछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुड़वाने के लिए अपने जीवन की आहुति तेजाजी ने दी थी।

30. राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी देवता का गीत सबसे लंबा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (a) जीण माता
Solution:जीण माता का पूरा नाम जयंति माता है। जीण माता का मंदिर सीकर से 15 किमी. दक्षिण में खोस नामक गांव के पास तीन छोटी पहाड़ियों के मध्य स्थित है। इसमें लगे शिलालेखों में विक्रम संवत 1029 का शिलालेख सबसे पुराना है। यह चौहानों की कुल देवी हैं। जीण माता का गीत प्रचलित देवी/देवताओं में सबसे लंबा गीत है।