कला एवं संस्कृति (राजस्थान) (Part-1)

Total Questions: 55

51. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) कालबेलिया
Solution:राजस्थान का शंकरिया नृत्य, कालबेलिया जाति के सपेरों का युगल नृत्य है। प्रेम कथाओं पर आधारित शंकरिया नृत्य में स्त्री-पुरुष दोनों भाग लेते हैं। इस नृत्य के दौरान सुंदर अंग संचालन दर्शनीय होता है।

52. भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौन-सा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (a) गवरी
Solution:गवरी (Gowari) लोक नाट्य राजस्थान के भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य है।

53. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्शी ख्याल संबद्ध है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) अलवर
Solution:अलीबक्शी ख्याल राजस्थान के अलवर जिले में प्रचलित है। इसके प्रणेता मंडावर निवासी अलीबक्श थे। इन्होंने हाथरस की नौटंकी को आधार बनाकर लंगड़ी, चैबोले, खकड़ी, बेहर, शिकस्त, गजल एवं भजन में ख्यालों की रचना की।

54. कला धरोहर के संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रपति ने जिस कला केंद्र का उद्घाटन जयपुर में अप्रैल, 1993 में किया, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (c) जवाहर कला केंद्र
Solution:राजस्थान के जयपुर में कला धरोहर के संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए अप्रैल, 1993 में 'जवाहर कला केंद्र' की स्थापना की गई थी।

55. शरण रानी को जिस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (b) चित्रकला
Solution:शरण रानी, राजस्थान की प्रसिद्ध चित्रकार हैं। इन्हें राजस्थान सरकार द्वारा दो बार पुरस्कृत भी किया गया है।