Correct Answer: (b) तमिलनाडु
Solution:बिहू, असम का त्योहार है, जो एक वर्ष में तीन बार (फसल बुआई के समय रोंगाली या बोहाग बिहू, कटाई के समय भोगाली या माघ बिहू एवं शरद ऋतु में काती या कोंगाली बिहू) मनाया जाता है। ओणम का त्योहार फसल कटाई के मौसम में केरल में मनाया जाता है। पोंगल, तमिलनाडु में जनवरी माह में फसल की कटाई के समय मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है, जबकि बैसाखी पंजाब में मनाया जाता है।