Correct Answer: (a) बी.जी. तिलक ने
Solution:वर्ष 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन, जिसकी अध्यक्षता अंबिका चरण मजूमदार ने की थी, दो दृष्टियों से स्मरणीय था। प्रथम-उग्रवादियों, जिन्हें नौ वर्ष पूर्व (1907) कांग्रेस से निष्कासित किया गया था, का कांग्रेस में पुनर्प्रवेश हुआ था। द्वितीय-कांग्रेस और मुस्लिम लीग के मध्य समझौता हुआ था। अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में एनी बेसेंट एवं तिलक ने महती भूमिका निभाई, जबकि मुहम्मद अली जिन्ना और तिलक कांग्रेस-लीग समझौते के मुख्य शिल्पी थे।